ETV Bharat / state

MP Patwari Exam Scam: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी कांग्रेस को चुनौती "एग्जाम में धांधली साबित करके दिखाएं" - नरोत्तम मिश्रा ने दी कांग्रेस को चुनौती

मध्यप्रदेश में पटवारी परीक्षा के परिणाम (MP Patwari Exam Scam) को लेकर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है. इस मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि धांधली को साबित करें. कांग्रेस केवल झूठ की राजनीति करती है. इसके साथ ही गृह मंत्री ने लोन देने वाले एप्स को मध्यप्रदेश में बैन करने की बात कही है.

MP Patwari Exam Scam
कांग्रेस को चुनौती "एग्जाम में धांधली साबित करके दिखाएं"
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 12:53 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में पटवारी परीक्षा परिणाम को लेकर माहौल गर्म है. इस मामले में धांधली के आरोप लगाकर कांग्रेस आक्रामक है. आरोप है कि भाजपा विधायक के कॉलेज में बने सेंटर में गड़बड़ी हुई है. इस सेंटर पर परीक्षा देने वाले 7 अभ्यर्थी टॉप 10 में आए हैं. वहीं, पलटवार करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को खुली चुनौती दी है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा "कांग्रेस साबित करे धांधली. हद होती है झूठ बोलने की. कांग्रेसी कह रहे हैं कि 25 में से 25 नंबर आए हैं."

  • पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर कमलनाथ जी डर्टी पॉलिटिक्स कर रहे हैं।

    प्रदेश में जनाधार खो चुकी कांग्रेस गलत तथ्यों के आधार पर नौजवानों में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही है। pic.twitter.com/RKlGKUvVd6

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस को बहस करने की चुनौती : गृह मंत्री ने कांग्रेस नेताओं से कहा "आप लोग 25 में से 24 नंबर लाकर दिखाएं.अशोक नगर में एक कोचिंग चलाने वाला है और वो खुद इस परीक्षा में फेल हो गया है. अब कांग्रेसी उसके कंधे पर रखकर गेम खेल रहे हैं." उन्होंने कहा "मैं खुली चुनौती देता हूं कि कांग्रेस के लोग ओेपन फोरम पर आएं और चर्चा करें. कांग्रेस नेता जितने सवाल करेंगे मैं एक- एक का जवाब दूंगा. मंच पर बैठो आमने-सामने." उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने पहले अपनी डर्टी पॉलीटिक्स में राहुल गांधी को मटियामेट करवा दिया. अब प्रियंका गांधी से झूठा ट्वीट करवा दिया है.

  • मध्यप्रदेश में कांग्रेस किंकर्तव्यविमूढ़ की स्थिति में है।

    सदन में चर्चा करने की जगह कांग्रेस हंगामा करती है। pic.twitter.com/0ngr1jxP5x

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • भोपाल में परिवार के सुसाइड मामले में एसआईटी का गठन किया जा रहा है।

    परिवार को प्रताड़ित करने वाले सभी लोगों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करेंगें।

    ऐसे लोन वाली एप्लीकेशन को बैन करने के लिए केंद्र सरकार से भी आग्रह करेंगें। pic.twitter.com/kloIbePeb9

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये खबरें भी पढ़ें...

इंस्टेंट लोन देने वाले एप होंगे बैन : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा "मैंने पहले भी एक-एक मिथ्या आरोप का जवाब दिया है. कहते हैं कि एक हजार लोग पास हो गए थे. अरे 114 के बाद 115 भी बता दो. मैं चुनौती दे रहा हूं. मेरी चुनौती स्वीकार करो. डर्टी पालीटिक्स मत करिए." गृह मंत्री ने कहा "एमपी में जल्द ही इंस्टेंट लोन देने वाले एप को बैन किया जाएगा." बता दें कि भोपाल के रातीबढ़ थाना क्षेत्र में एक परिवार द्वारा आत्महत्या करने के मामले के बाद सरकार ने यह एलान किया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि सुसाइड मामले के बाद एसआईटी गठित कर रहे हैं. हमने ऐसे एप्लीकेशन भी चिह्नित कर लिए हैं, जिनसे धमकी आई थी. इन एप को बैन करने के लिए हम केंद्र सरकार को लिखेंगे. टेलीग्राम के सर्वर की भी जांच करवा रहे हैं.

भोपाल। मध्यप्रदेश में पटवारी परीक्षा परिणाम को लेकर माहौल गर्म है. इस मामले में धांधली के आरोप लगाकर कांग्रेस आक्रामक है. आरोप है कि भाजपा विधायक के कॉलेज में बने सेंटर में गड़बड़ी हुई है. इस सेंटर पर परीक्षा देने वाले 7 अभ्यर्थी टॉप 10 में आए हैं. वहीं, पलटवार करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को खुली चुनौती दी है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा "कांग्रेस साबित करे धांधली. हद होती है झूठ बोलने की. कांग्रेसी कह रहे हैं कि 25 में से 25 नंबर आए हैं."

  • पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर कमलनाथ जी डर्टी पॉलिटिक्स कर रहे हैं।

    प्रदेश में जनाधार खो चुकी कांग्रेस गलत तथ्यों के आधार पर नौजवानों में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही है। pic.twitter.com/RKlGKUvVd6

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस को बहस करने की चुनौती : गृह मंत्री ने कांग्रेस नेताओं से कहा "आप लोग 25 में से 24 नंबर लाकर दिखाएं.अशोक नगर में एक कोचिंग चलाने वाला है और वो खुद इस परीक्षा में फेल हो गया है. अब कांग्रेसी उसके कंधे पर रखकर गेम खेल रहे हैं." उन्होंने कहा "मैं खुली चुनौती देता हूं कि कांग्रेस के लोग ओेपन फोरम पर आएं और चर्चा करें. कांग्रेस नेता जितने सवाल करेंगे मैं एक- एक का जवाब दूंगा. मंच पर बैठो आमने-सामने." उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने पहले अपनी डर्टी पॉलीटिक्स में राहुल गांधी को मटियामेट करवा दिया. अब प्रियंका गांधी से झूठा ट्वीट करवा दिया है.

  • मध्यप्रदेश में कांग्रेस किंकर्तव्यविमूढ़ की स्थिति में है।

    सदन में चर्चा करने की जगह कांग्रेस हंगामा करती है। pic.twitter.com/0ngr1jxP5x

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • भोपाल में परिवार के सुसाइड मामले में एसआईटी का गठन किया जा रहा है।

    परिवार को प्रताड़ित करने वाले सभी लोगों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करेंगें।

    ऐसे लोन वाली एप्लीकेशन को बैन करने के लिए केंद्र सरकार से भी आग्रह करेंगें। pic.twitter.com/kloIbePeb9

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये खबरें भी पढ़ें...

इंस्टेंट लोन देने वाले एप होंगे बैन : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा "मैंने पहले भी एक-एक मिथ्या आरोप का जवाब दिया है. कहते हैं कि एक हजार लोग पास हो गए थे. अरे 114 के बाद 115 भी बता दो. मैं चुनौती दे रहा हूं. मेरी चुनौती स्वीकार करो. डर्टी पालीटिक्स मत करिए." गृह मंत्री ने कहा "एमपी में जल्द ही इंस्टेंट लोन देने वाले एप को बैन किया जाएगा." बता दें कि भोपाल के रातीबढ़ थाना क्षेत्र में एक परिवार द्वारा आत्महत्या करने के मामले के बाद सरकार ने यह एलान किया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि सुसाइड मामले के बाद एसआईटी गठित कर रहे हैं. हमने ऐसे एप्लीकेशन भी चिह्नित कर लिए हैं, जिनसे धमकी आई थी. इन एप को बैन करने के लिए हम केंद्र सरकार को लिखेंगे. टेलीग्राम के सर्वर की भी जांच करवा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.