ETV Bharat / state

MP Officers Transfer: एमपी में 34 IPS अफसरों के ट्रांसफर, 4 जिलों में प्रमोटी को SP की जिम्मेदारी, 3 ASP से पहली बार बने एसपी - एमपी आईपीएस अधिकारी का तबादला

मध्य प्रदेश गृह विभाग ने सोमवार को उप पुलिस अधीक्षक (DSP) की प्रमोशन लिस्ट और उसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) की ट्रांसफर लिस्ट जारी की. इसके बाद देर शाम को तीसरी सूची आईपीएस (IPS) अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की. इसमें कुल 34 आईपीएस अफसरों को तबादला किया गया और 3 साल से अधिक समय वाले एसपी में से आखिरी एसपी को भी हटाकर नई जगह बैठाया गया.

MP Officers Transfer
एमपी अधिकारियों का तबादला
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 10:06 PM IST

भोपाल। आईपीएस अफसरों की ताजा सूची में जिन लोगों के नाम शामिल किए, उसमें एकमात्र आईपीएस अफसर ऐसे थे, जो जिले में बतौर एसपी 3 साल से अधिक से पदस्थ थे. इनका नाम राहुल कुमार लोढ़ा है और यह बुरहानपुर में करीब 3 साल से अधिक समय तक काम करते रहे. 2011 बैच के राहुल कुमार को आदिवासी जिलों में काम करने के लिए एक्सपर्ट माना जाता है. इसीलिए उन्हें बुरहानपुर से हटाकर आदिवासी बाहुल्य वाले दूसरे जिले रतलाम में बतौर पुलिस अधीक्षक पदस्थ किया गया है.

mp officers transfer
एमपी गृह मंत्रालय ने जारी की ट्रांसफर की लिस्ट

प्रमोटी अफसरों को भी मिली जवाबदारी: इनके अलावा प्रमोटी अफसरों को भी जिलों में पुलिस अधीक्षक की जवाबदारी दी गई है. इनमें सुनील कुमार मेहता को इंदौर रूरल में एसपी का जिम्मा दिया गया है. जबकि धार जिले में बतौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ देवेंद्र कुमार पाटीदार को पहली बार जिले में एसपी की कमान दी और इन्हें सीधे आदिवासी बाहुल्य वाले बुरहानपुर का एसपी बनाया गया. इसी प्रकार मुरैना में एडिशनल एसपी के रूप में पदस्थ रायसिंह नरवरिया को श्योपुर जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वहीं नीमच जिले में पदस्थ एडिशनल एसपी सुंदर सिंह गणेश को भोपाल जिले में डीसीपी जोन 4 की जिम्मेदारी दी गई है.

mp transfer
अधिकारियों के ट्रांसफर की कॉपी

ये भी पढ़ें...

mp transfer
अधिकारियों के ट्रांसफर की कॉपी

देखिए-किस आईपीएस को कहां पदस्थ किया गया?

  1. 1988 बैच के अरविंद कुमार को डीजी जेल से डीजी होमगार्ड बनाया गया.
  2. 1989 बैच के राजेश चावला को लोक अभियोजन संचालनालय भोपाल के संचालक पद से हटाकर जेल विभाग का महानिदेशक बनाया गया.
  3. 1989 बैच की सुषमा सिंह को पुलिस मुख्यालय की सतर्कता शाखा का स्पेशल डीजी से ट्रांसफर कर लोक अभियोजन संचालनालय मध्यप्रदेश का संचालक बनाया गया है.
  4. 1992 बैच के पवन कुमार श्रीवास्तव को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल से ट्रांसफर करके अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सतर्कता पुलिस मुख्यालय भोपाल की जिम्मेदारी दी गई.
  5. 2006 बैच के चंद्रशेखर सोलंकी को डीआईजी ग्रामीण इंदौर के साथ खरगोन रेंज डीआईजी का अतिरिक्त प्रभार मिला हुआ था. इन्हें इंदौर रैंज से मुक्त करके खरगोन रेंज का डीआईजी बना दिया है.
  6. 2010 बैच के सिद्धार्थ बहुगुणा पुलिस अधीक्षक जिला रतलाम थे और अब इन्हें एआईजी के रूप में पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया है.
  7. 2010 बैच के आईपीएस विनीत कपूर अभी डीसीपी पुलिस हेड क्वार्टर जिला भोपाल थे और अब इन्हें भी फील्ड से हटाकर पुलिस हेड क्वार्टर भोपाल में एआईजी के रूप में पदस्थ कर दिया है.
  8. 2010 बैच के विजय खत्री डीसीपी जोन 4 भोपाल थे और अब इन्हें दूसरी वाहिनी का कमांडेंट बनाकर ग्वालियर भेज दिया है.
  9. 2010 बैच के विनीत कुमार जैन के पास मुरैना की 5वीं वाहिनी के कमांडेंट का जिम्मा था. अब इन्हें 13 वाहिनी ग्वालियर का कमांडेंट बना दिया है.
  10. 2010 बैच के राकेश कुमार सिंह दमोह जिले में पुलिस अधीक्षक थे और अब इन्हें जिला सिवनी के पुलिस अधीक्षक का जिम्मा दे दिया है.
  11. किरण लता केरकेट्टा (बैच-2010) अभी पुलिस अधीक्षक देहात भोपाल थी, इन्हें फील्ड से हटाकर एआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ कर दिया है.
  12. राहुल कुमार लोढ़ा (बैच-2011) ने आदिवासी जिले बुरहानपुर में पुलिस अधीक्षक के रूप में जोरदार काम किया और अब इन्हें दूसरे आदिवासी जिले रतलाम में पुलिस अधीक्षक बना दिया है.
  13. असित यादव (बैच-2011) अभी ग्वालियर की दूसरी वाहिनी में कमांडेंट थे और इन्हें कमांडेंट 5 वी वाहिनी मुरैना बनाया गया है.
  14. प्रमोद कुमार सिन्हा (बैच 2012) उमरिया में पुलिस अधीक्षक थे और अब इन्हें भोपाल रुरल के पुलिस अधीक्षक का जिम्मा दिया गया है.
  15. साईं कृष्ण एस थोटा (बैच-2014) लंबे समय से भोपाल में जोन 1 के डीसीपी के रूप में पदस्थ थे। यह कमिश्नर सिस्टम लागू होने से पहले भोपाल में पदस्थ थे. अब इन्हें यहां से हटाकर पन्ना जिला के पुलिस अधीक्षक का जिम्मा दिया है.
  16. वाहनी सिंह (बैच-2014) अभी कमांडेंट 8वीं वाहिनी छिंदवाड़ा थी. अब इनका ट्रांसफर एआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल कर दिया गया है.
  17. धर्मराज मीणा (बैच-2015) पन्ने जिले के पुलिस अधीक्षक थे और इन्हें इसी जिले के पास दमोह जिले में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
  18. निवेदिता नायडू (बैच-2016) 35 वी वाहिनी मंडला की कमांडेंट थी और अब इन्हें पुलिस अधीक्षक जिला उमरिया बनाया गया है. फिलहाल निवेदिता एकमात्र महिला आईपीएस जिनके पास अभी जिले की कमान है.
  19. भोपाल में पदस्थ हंसराज सिंह (बैच-2016) अभी पुलिस अधीक्षक जिला अलीराजपुर हैं और एक बार फिर यह शहर में आ गए. इस बार इन्हें इंदौर में डीसीपी बनाया गया है.
  20. हितिका वासल (बैच-2017) पुलिस अधीक्षक देहात इंदौर थी और अब इन्हें पुलिस अधीक्षक पीटीआरएस इंदौर बना दिया गया है.
  21. मृगाखी डेका (बैच-2018) के पास डीसीपी ट्रैफिक जिला भोपाल का जिम्मा था और अब इन्हें भोपाल में ही पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के रूप में पदस्थापना मिली है.
  22. आलोक कुमार (डीडी-95) पुलिस अधीक्षक जिला सिवनी थे और अब इनकी नई पदस्थापना डीसीपी जोन वन जिला भोपाल रहेगी.
  23. रामजी श्रीवास्तव (डीडी-95) सिवनी के पुलिस अधीक्षक थे और अब इन्हें नई पोस्टिंग भोपाल शहर में बतौर डीपीसी जोन एक के रूप में मिली है.
  24. विनोद कुमार सिंह (डीडी-96) एडिशनल एसपी जिला गुना को कमांडेंट 35 वी वाहिनी मंडला जिला बनाया गया है.
  25. सुनील कुमार मेहता (डीडी-96) पुलिस अधीक्षक स्पेशल ब्रांच जोन उज्जैन को पुलिस अधीक्षक देहात इंदौर बनाया गया.
  26. वीरेंद्र जैन (डीडी-96) पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जिला रीवा को कमांडेंट 8वीं वाहिनी छिंदवाड़ा की जिम्मेदारी दी गई.
  27. देवेंद्र कुमार पाटीदार (डीडी-96) एडिशनल एसपी जिला धार को पहली बार जिले की कमान मिली और इन्हें पुलिस अधीक्षक जिला बुरहानपुर बनाया गया है.
  28. रायसिंह नरवरिया (डीडी-96) एडिशनल एसपी जिला मुरैना को पुलिस अधीक्षक जिला श्योपुर बनाया गया. इनकी भी बतौर एसपी पहली पोस्टिंग है.
  29. सुंदर सिंह कनेश (डीडी-96) एडिशनल एसपी जिला नीमच को बतौर पुलिस अधीक्षक के समकक्ष डीसीपी के रूप में जौन 4 जिला भोपाल में पदस्थ किया गया है.
  30. राजेश व्यास (डीडी-97) एडिशनल डीसीपी जोन 2 जिला इंदौर को भी पहली बार फील्ड मिली. इन्हें पुलिस अधीक्षक जिला अलीराजपुर बनाया गया.
  31. पदम विलोचन शुक्ला (डीडी-97) डिप्टी कमांडेंट 15 वाहिनी इंदौर को डीसीपी ट्रैफिक पुलिस भोपाल बनाया गया.
  32. सुधीर कुमार अग्रवाल (डीडी-97) पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम जिला ग्वालियर को पुलिस डीसीपी हेड क्वार्टर जिला भोपाल में पदस्थापना मिली है.
  33. पंकज कुमार पांडे (डीडी-97) पुलिस अधीक्षक अजाक जिला ग्वालियर को पुलिस डीसीपी जोन 3 जिला इंदौर में पोस्टिंग मिली है.
  34. संजय कुमार अग्रवाल (डीडी-97) एडिशनल एसपी जिला जबलपुर को बतौर सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है.

भोपाल। आईपीएस अफसरों की ताजा सूची में जिन लोगों के नाम शामिल किए, उसमें एकमात्र आईपीएस अफसर ऐसे थे, जो जिले में बतौर एसपी 3 साल से अधिक से पदस्थ थे. इनका नाम राहुल कुमार लोढ़ा है और यह बुरहानपुर में करीब 3 साल से अधिक समय तक काम करते रहे. 2011 बैच के राहुल कुमार को आदिवासी जिलों में काम करने के लिए एक्सपर्ट माना जाता है. इसीलिए उन्हें बुरहानपुर से हटाकर आदिवासी बाहुल्य वाले दूसरे जिले रतलाम में बतौर पुलिस अधीक्षक पदस्थ किया गया है.

mp officers transfer
एमपी गृह मंत्रालय ने जारी की ट्रांसफर की लिस्ट

प्रमोटी अफसरों को भी मिली जवाबदारी: इनके अलावा प्रमोटी अफसरों को भी जिलों में पुलिस अधीक्षक की जवाबदारी दी गई है. इनमें सुनील कुमार मेहता को इंदौर रूरल में एसपी का जिम्मा दिया गया है. जबकि धार जिले में बतौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ देवेंद्र कुमार पाटीदार को पहली बार जिले में एसपी की कमान दी और इन्हें सीधे आदिवासी बाहुल्य वाले बुरहानपुर का एसपी बनाया गया. इसी प्रकार मुरैना में एडिशनल एसपी के रूप में पदस्थ रायसिंह नरवरिया को श्योपुर जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वहीं नीमच जिले में पदस्थ एडिशनल एसपी सुंदर सिंह गणेश को भोपाल जिले में डीसीपी जोन 4 की जिम्मेदारी दी गई है.

mp transfer
अधिकारियों के ट्रांसफर की कॉपी

ये भी पढ़ें...

mp transfer
अधिकारियों के ट्रांसफर की कॉपी

देखिए-किस आईपीएस को कहां पदस्थ किया गया?

  1. 1988 बैच के अरविंद कुमार को डीजी जेल से डीजी होमगार्ड बनाया गया.
  2. 1989 बैच के राजेश चावला को लोक अभियोजन संचालनालय भोपाल के संचालक पद से हटाकर जेल विभाग का महानिदेशक बनाया गया.
  3. 1989 बैच की सुषमा सिंह को पुलिस मुख्यालय की सतर्कता शाखा का स्पेशल डीजी से ट्रांसफर कर लोक अभियोजन संचालनालय मध्यप्रदेश का संचालक बनाया गया है.
  4. 1992 बैच के पवन कुमार श्रीवास्तव को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल से ट्रांसफर करके अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सतर्कता पुलिस मुख्यालय भोपाल की जिम्मेदारी दी गई.
  5. 2006 बैच के चंद्रशेखर सोलंकी को डीआईजी ग्रामीण इंदौर के साथ खरगोन रेंज डीआईजी का अतिरिक्त प्रभार मिला हुआ था. इन्हें इंदौर रैंज से मुक्त करके खरगोन रेंज का डीआईजी बना दिया है.
  6. 2010 बैच के सिद्धार्थ बहुगुणा पुलिस अधीक्षक जिला रतलाम थे और अब इन्हें एआईजी के रूप में पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया है.
  7. 2010 बैच के आईपीएस विनीत कपूर अभी डीसीपी पुलिस हेड क्वार्टर जिला भोपाल थे और अब इन्हें भी फील्ड से हटाकर पुलिस हेड क्वार्टर भोपाल में एआईजी के रूप में पदस्थ कर दिया है.
  8. 2010 बैच के विजय खत्री डीसीपी जोन 4 भोपाल थे और अब इन्हें दूसरी वाहिनी का कमांडेंट बनाकर ग्वालियर भेज दिया है.
  9. 2010 बैच के विनीत कुमार जैन के पास मुरैना की 5वीं वाहिनी के कमांडेंट का जिम्मा था. अब इन्हें 13 वाहिनी ग्वालियर का कमांडेंट बना दिया है.
  10. 2010 बैच के राकेश कुमार सिंह दमोह जिले में पुलिस अधीक्षक थे और अब इन्हें जिला सिवनी के पुलिस अधीक्षक का जिम्मा दे दिया है.
  11. किरण लता केरकेट्टा (बैच-2010) अभी पुलिस अधीक्षक देहात भोपाल थी, इन्हें फील्ड से हटाकर एआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ कर दिया है.
  12. राहुल कुमार लोढ़ा (बैच-2011) ने आदिवासी जिले बुरहानपुर में पुलिस अधीक्षक के रूप में जोरदार काम किया और अब इन्हें दूसरे आदिवासी जिले रतलाम में पुलिस अधीक्षक बना दिया है.
  13. असित यादव (बैच-2011) अभी ग्वालियर की दूसरी वाहिनी में कमांडेंट थे और इन्हें कमांडेंट 5 वी वाहिनी मुरैना बनाया गया है.
  14. प्रमोद कुमार सिन्हा (बैच 2012) उमरिया में पुलिस अधीक्षक थे और अब इन्हें भोपाल रुरल के पुलिस अधीक्षक का जिम्मा दिया गया है.
  15. साईं कृष्ण एस थोटा (बैच-2014) लंबे समय से भोपाल में जोन 1 के डीसीपी के रूप में पदस्थ थे। यह कमिश्नर सिस्टम लागू होने से पहले भोपाल में पदस्थ थे. अब इन्हें यहां से हटाकर पन्ना जिला के पुलिस अधीक्षक का जिम्मा दिया है.
  16. वाहनी सिंह (बैच-2014) अभी कमांडेंट 8वीं वाहिनी छिंदवाड़ा थी. अब इनका ट्रांसफर एआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल कर दिया गया है.
  17. धर्मराज मीणा (बैच-2015) पन्ने जिले के पुलिस अधीक्षक थे और इन्हें इसी जिले के पास दमोह जिले में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
  18. निवेदिता नायडू (बैच-2016) 35 वी वाहिनी मंडला की कमांडेंट थी और अब इन्हें पुलिस अधीक्षक जिला उमरिया बनाया गया है. फिलहाल निवेदिता एकमात्र महिला आईपीएस जिनके पास अभी जिले की कमान है.
  19. भोपाल में पदस्थ हंसराज सिंह (बैच-2016) अभी पुलिस अधीक्षक जिला अलीराजपुर हैं और एक बार फिर यह शहर में आ गए. इस बार इन्हें इंदौर में डीसीपी बनाया गया है.
  20. हितिका वासल (बैच-2017) पुलिस अधीक्षक देहात इंदौर थी और अब इन्हें पुलिस अधीक्षक पीटीआरएस इंदौर बना दिया गया है.
  21. मृगाखी डेका (बैच-2018) के पास डीसीपी ट्रैफिक जिला भोपाल का जिम्मा था और अब इन्हें भोपाल में ही पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के रूप में पदस्थापना मिली है.
  22. आलोक कुमार (डीडी-95) पुलिस अधीक्षक जिला सिवनी थे और अब इनकी नई पदस्थापना डीसीपी जोन वन जिला भोपाल रहेगी.
  23. रामजी श्रीवास्तव (डीडी-95) सिवनी के पुलिस अधीक्षक थे और अब इन्हें नई पोस्टिंग भोपाल शहर में बतौर डीपीसी जोन एक के रूप में मिली है.
  24. विनोद कुमार सिंह (डीडी-96) एडिशनल एसपी जिला गुना को कमांडेंट 35 वी वाहिनी मंडला जिला बनाया गया है.
  25. सुनील कुमार मेहता (डीडी-96) पुलिस अधीक्षक स्पेशल ब्रांच जोन उज्जैन को पुलिस अधीक्षक देहात इंदौर बनाया गया.
  26. वीरेंद्र जैन (डीडी-96) पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जिला रीवा को कमांडेंट 8वीं वाहिनी छिंदवाड़ा की जिम्मेदारी दी गई.
  27. देवेंद्र कुमार पाटीदार (डीडी-96) एडिशनल एसपी जिला धार को पहली बार जिले की कमान मिली और इन्हें पुलिस अधीक्षक जिला बुरहानपुर बनाया गया है.
  28. रायसिंह नरवरिया (डीडी-96) एडिशनल एसपी जिला मुरैना को पुलिस अधीक्षक जिला श्योपुर बनाया गया. इनकी भी बतौर एसपी पहली पोस्टिंग है.
  29. सुंदर सिंह कनेश (डीडी-96) एडिशनल एसपी जिला नीमच को बतौर पुलिस अधीक्षक के समकक्ष डीसीपी के रूप में जौन 4 जिला भोपाल में पदस्थ किया गया है.
  30. राजेश व्यास (डीडी-97) एडिशनल डीसीपी जोन 2 जिला इंदौर को भी पहली बार फील्ड मिली. इन्हें पुलिस अधीक्षक जिला अलीराजपुर बनाया गया.
  31. पदम विलोचन शुक्ला (डीडी-97) डिप्टी कमांडेंट 15 वाहिनी इंदौर को डीसीपी ट्रैफिक पुलिस भोपाल बनाया गया.
  32. सुधीर कुमार अग्रवाल (डीडी-97) पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम जिला ग्वालियर को पुलिस डीसीपी हेड क्वार्टर जिला भोपाल में पदस्थापना मिली है.
  33. पंकज कुमार पांडे (डीडी-97) पुलिस अधीक्षक अजाक जिला ग्वालियर को पुलिस डीसीपी जोन 3 जिला इंदौर में पोस्टिंग मिली है.
  34. संजय कुमार अग्रवाल (डीडी-97) एडिशनल एसपी जिला जबलपुर को बतौर सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.