भोपाल। एमपी के अलग-अलग जिलाें में पदस्थ कुल 59 एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) के तबादले का आदेश सोमवार को होम डिपार्टमेंट ने जारी किया. इसमें ज्यादातर की पोस्टिंग बतौर अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी) पुलिस मुख्यालय पर की गई. भोपाल में लंबे समय से फील्ड में जमे एएसपी स्तर के अफसर राजेश सिंह भदौरिया और संदीप दीक्षित को पुलिस मुख्यालय में बतौर एआईजी पदस्थ किया गया है. वहीं बालाघाट में हॉक फोर्स के डिप्टी कमांडर घनश्याम मालवीय को एडिशनल डीसीपी के रूप में पोस्टिंग दी गई है.
यहां पदस्थ हुए ये अफसर: भोपाल जोन 2 में पदस्थ 2002 बैच के एसपीएस एडिशनल डीसीपी राजेश भदौरिया को मुख्यालय में पदस्थ किया गया है और इनके स्थान पर 2000 बैच के अफसर महावीर सिंह मुजाल्दे को जोन 2 में एडिशनल डीसीपी के रूप में पदस्थ किया है. लंबे समय से ट्रैफिक एडिशनल डीसीपी की जिम्मेदारी संभाल रहे 2002 बैच के अफसर संदीप दीक्षित को भी बतौर एआईजी पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया है. इसी बैच के एसपीएस रामस्नेही मिश्रा को भोपाल जोन 3 के एडशिनल डीसीपी से हटाकर इंदौर में जोन 3 का एडिशनल डीसीपी बनाया गया है. 2002 बैच की शालिनी दीक्षित को पुलिस मुख्यालय से हटाकर एडिशनल डीसीपी भोपाल बनाया है. इन्हें महिला सुरक्षा एवं अजाक की जिम्मेदारी दी गई है. भोपाल कमिश्ननर की स्टॉफ ऑफिसर और एडीसीपी रश्मि मिश्रा को इंदौर में एडीसीपी बनाया गया है.
वहीं 2008 बैच के एसपीएस पुलिस मुख्यालय में एआईजी थे, अब इन्हें भोपाल ग्रामीण में एडशिनल एसपी के रूप में पदस्थ किया गया है. रिचा चौबे को एडीसीपी भोपाल से हटाकर एआईजी पुलिस मुख्यालय बनाया गया है. इनके अलावा कुछ और अफसरों को पुलिस मुख्यालय जिसे लूप लाइन बोला जाता है, से निकालकर फील्ड में पोस्टिंग दी गई है. इनमें 1998 बैच के संदीप मिश्रा, 2002 बैच की डॉ. सोनाली चंदेल (दुबे) और 2012 बैच के संजीव पाठक शामिल हैं. संदीप मिश्रा को एएसपी दमोह, डॉ. सोनाली को एएसपी जबलपुर और एएसपी भिंड पदस्थ किया है.
एएसपी स्तर के अफसर: किसे कहां पदस्थ किया
1995 बैच: देवेंद्र सिंह सिरोलिया डिप्टी कमांडेंट 29वी वाहिनी दतिया को एआईजी पुलिस हेड क्वार्टर भोपाल.
1997 बैच: एपी सिंह बागरी एडिशनल एसपी नर्मदापुरम को एडिशनल एसपी छिंदवाड़ा और इसी बैच के अमृत मीणा एडिशनल एसपी रायसेन को डिप्टी कमांडेंट वाहिनी ग्वालियर.
1998 बैच: संदीप मिश्रा आईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल को एडिशनल एसपी दमोह, मुकेश कुमार वैश्य को एडिशनल एसपी जिला शहडोल से डिप्टी कमांडेंट 5वी वाहिनी मुरैना, सीमा अलावा एडिशनल एसपी खंडवा को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस मुख्यालय इंदौर, रामदास प्रजापति एडिशनल एसपी जिला बड़वानी को डिप्टी कमांडेंट 17 वाहिनी भिंड, घनश्याम मालवीय डिप्टी कमांडेंट हॉककोर्स जिला बालाघाट को एडिशनल डीसीपी भोपाल, राजेश रघुवंशी एडिशनल डीसीपी जोन 3 इंदौर को एडिशनल एसपी जिला खंडवा, अनिल कुमार पाटीदार को एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक इंदौर से एडिशनल एसपी जिला गुना, मनीषा पाठक सोनी को एडिशनल डीसीपी हेड क्वार्टर इंदौर से एडिशनल एसपी रेल इंदौर पदस्थ किया गया है.
2000 बैच: गुरु प्रसाद पाराशर को एडिशनल डीसीपी क्राइम इंदौर से एडिशनल एसपी जिला उज्जैन, महावीर सिंह मुजाल्दे को एडिशनल डीसीपी सिक्योरिटी जिला भोपाल से एडिशनल डीसीपी जोन 2 भोपाल, देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत को एसपी ईओडब्ल्यू से एआईजी पुलिस हेड क्वार्टर भोपाल पदस्थ किया.
2001 बैच: अमित वर्मा एडिशनल एसपी रेल भोपाल को एडिशनल एसपी जिला मंडला, अमरेंद्र सिंह एडिशनल डीसीपी इंदौर जिला को एडिशनल डीसीपी जोन 2 इंदौर, रुपेश द्विवेदी एडिशनल डीसीपी स्टाफ ऑफिसर पुलिस कमिश्नर इंदौर को एडिशनल एसपी इंदौर रूरल, कमल मौर्य एडिशनल एसपी जिला दतिया को एडिशनल एसपी जिला जबलपुर, महेंद्र तारानगर एडिशनल एसपी जिला मंदसौर को एडिशनल एसपी जिला खंडवा.
2002 बैच: संदीप कुमार दीक्षित एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक भोपाल को एआईजी पुलिस हैडक्वाटर भोपाल, राजेश सिंह भदोरिया एडिशनल डीसीपी जोन 2 भोपाल को एआईजी पुलिस हेड क्वार्टर भोपाल, अभिषेक राजन एडिशनल एसपी अनूपपुर को डिप्टी कमांडेंट वी वाहिनी जबलपुर, राम स्नेही मिश्रा एडिशनल डीसीपी जोन 3 भोपाल को एडिशनल डीसीपी जोन 3 इंदौर, शालिनी दीक्षित एआईजी पुलिस हेड क्वार्टर भोपाल को एडिशनल डीसीपी महिला सुरक्षा एवं अजाक भोपाल, दुर्गेश राठौर जोनल एसपी स्पेशल ब्रांच रीवा को एडिशनल डीसीपी जोन 3 भोपाल, डॉ सोनाली चंदेल दुबे को एआईजी पुलिस हेड क्वार्टर इंदौर से एडिशनल एसपी जबलपुर, रश्मि मिश्रा एडिशनल डीसीपी स्टाफ ऑफिसर टू पुलिस कमिश्नर भोपाल को एडिशनल डीसीपी पुलिस इंदौर, जयवीर सिंह भदोरिया को एडिशनल डीसीपी जोन वन इंदौर से एडिशनल एसपी जिला देवास, राजेश दंडोतिया एडिशनल एसपी जिला ग्वालियर से एडिशनल डीसीपी क्राइम जिला इंदौर, सूर्यकांत शर्मा एडिशनल एसपी ग्रामीण देवास से एडिशनल एसपी जबलपुर और प्रदीप पटेल एडिशनल एसपी जिला अशोकनगर से एडिशनल एसपी रेल भोपाल.
2004 बैच: सुषमा अग्रवाल एसपी रेडियो रीवा से सहायक पुलिस महानिरीक्षक रेडियो मुख्यालय भोपाल.
2006 बैच: डॉ इंद्रजीत बाकलवार एडिशनल एसपी जिला उज्जैन से एडिशनल एसपी धार, आकाश भूरिया एडिशनल एसपी उज्जैन से एडिशनल एसपी देवास, सुरेंद्र पाल सिंह डावर एडिशनल एसपी निवाड़ी से एडिशनल डीसीपी स्टाफ ऑफिसर 2 पुलिस कमिश्नर भोपाल, प्रवीण कुमार भूरिया एडिशनल एसपी जिला शिवपुरी से एडिशनल डीसीपी स्टाफ ऑफिसर टू पुलिस कमिश्नर इंदौर, डॉक्टर संजीव कुमार एडिशनल एसपी जिला छिंदवाड़ा से एडिशनल एसपी जिला सागर, शिव कुमार सिंह एडिशनल एसपी जिला दमोह से एडिशनल एसपी जिला अनूपपुर, नवल सिंह सिसोदिया एडिशनल एसपी जिला आगर मालवा से एडिशनल एसपी जिला नीमच और ज्योति ठाकुर एडिशनल एसपी बीना जिला सागर से एडिशनल एसपी जिला निवाड़ी.
यहां पढ़ें |
2008 बैच: गजेंद्र सिंह कंवर एडिशनल एसपी जिला मंडला से एडिशनल एसपी जिला अशोकनगर, सुरेश सिंह बघेल एडिशनल एसपी रूरल जिला जबलपुर से एडिशनल एसपी सतना, कमलेश कुमार एडिशनल एसपी भिंड से एडिशनल एसपी रायसेन, मनजीत सिंह चावला एडिशनल एसपी देवास से डिप्टी कमांडेंट एसआईएसएफ जिला रीवा, डॉक्टर नीरज चौरसिया एआईजी पुलिस हैडक्वाटर भोपाल से एडिशनल एसपी भोपाल रूरल, शशिकांत कनकने एडिशनल एसपी महू इंदौर से प्रमुख अधीक्षक पुलिस अग्निशमन सेवा इंदौर, रिचा चौबे एडिशनल डीसीपी महिला सिक्योरिटी एवं अजाक भोपाल से एआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल, सुनील कुमार शिवहरे एडिशनल एसपी जिला नरसिंहपुर से एडिशनल एसपी जिला दतिया, विक्रम सिंह कुशवाह एडिशनल एसपी सागर से एडिशनल एसपी सतना, अंजुलता पटेल को एडिशनल एसपी एडिशनल एसपी शहडोल और जयराज कुबेर एडिशनल एसपी ग्वालियर से एडिशनल एसपी गरोठ जिला मंदसौर पदस्थ किया.
2010 बैच: नीतेश भार्गव एडिशनल एसपी महिला इंदौर को एडिशनल एसपी जिला उज्जैन.
2011 बैच: आलोक कुमार शर्मा को जोनल पुलिस अधीक्षक स्पेशल ब्रांच बालाघाट से एडिशनल डीसीपी जोन 1 इंदौर पुलिस, लोकेश कुमार सिन्हा को एआईजी साइबर पुलिस जबलपुर से एडिशनल एसपी जिला सागर, हर नारायण अहिरवार को एसपी रेडियो दूरसंचार मुख्यालय भोपाल से एसपी रेडियो रीवा.
2012 बैच: मनोहर सिंह बारिया आईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल से एडिशनल एसपी जिला खरगोन ग्रामीण, संजीव पाठक पुलिस हैडक्वाटर भोपाल से एडिशनल एसपी भिंड और नीतू सिंह ठाकुर डिप्टी कमांडेंट 13वीं वाहिनी ग्वालियर से एडिशनल डीसीपी जिला भोपाल पुलिस पदस्थ किया गया.
डीएसपी स्तर के अफसरों को प्रमोशन के बाद यहां मिली पोस्टिंग:
एमपी पुलिस में वर्ष 2013 में इंस्पेक्टर से भर्ती हुए लोगों में से 29 को डीएसपी (उप पुलिस अधीक्षक) से एएसपी (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) की रैंक में प्रमोशन दिया गया है. प्रमोशन के बाद इन्हें पोस्टिंग भी अच्छी दी गई है.
- अरविंद श्रीवास्तव एसडीओपी वारा सिवनी बालाघाट को एडिशनल एसपी जिला सीधी.
- नागेंद्र पटेरिया एसीपी कोतवाली भोपाल को एडिशनल एसपी जिला नरसिंहपुर.
- इसरार मंसूरी डीएसपी पीटीएस उमरिया को एडिशनल एसपी रेल जबलपुर.
- बृहस्पति सिंह परिहार को एसीपी अन्नपूर्णा इंदौर से एडिशनल डीसीपी इंदौर.
- अजय कुमार जैन को डीएसपी ईओडब्ल्यू भोपाल से एआईजी पुलिस हेड क्वार्टर भोपाल.
- अनुराग पांडे डीएसपी लेखा पुलिस मुख्यालय भोपाल को डिप्टी कमांडेंट 13वीं वाहिनी ग्वालियर.
- जीडी शर्मा एसडीओपी राघौगढ़ जिला गुना को एडिशनल एसपी जिला सिवनी.
- आरडी भारद्वाज को सीएसपी ओमती जबलपुर से एसपी ईओडब्ल्यू भोपाल.
- राज्यवर्धन महेश्वरी को डीएसपी पुलिस मुख्यालय भोपाल से एआईजी पुलिस हेड क्वार्टर भोपाल.
- दीपक मिश्रा एसडीओपी लखनादौन सिवनी को एआईजी पुलिस हेड क्वार्टर भोपाल.
- मलकीत सिंह एसडीओपी औबेदुल्लागंज रायसेन को एडिशनल डीसीपी जोन 4 भोपाल.
- आशुतोष मिश्रा सीएसपी इंदौर को एडिशनल एसपी जिला नर्मदापुरम.
- आनंद कुमार यादव को डीएसपी स्पेशल पुलिस लोकायुक्त इंदौर से एडिशनल डीसीपी भोपाल.
- तरुणेंद्र सिंह बघेल सीएसपी पीतमपुर जिला धार को एडिशनल एसपी जिला खरगोन.
- संतोष सिंह भदोरिया को डीएसपी स्पेशल पुलिस लोकायुक्त जबलपुर से जोनल पुलिस अधीक्षक स्पेशल ब्रांच रीवा.
- निरंजन शर्मा डीएसपी ईओडब्ल्यू भोपाल को एडिशनल एसपी जिला ग्वालियर.
- जयंत सिंह राठौर एसीपी खजराना इंदौर को एडिशनल एसपी जिला उज्जैन.
- संतोष कुमार सिंह तोमर को एसीपी सर्राफा इंदौर से एआईजी पुलिस हैडक्वाटर भोपाल.
- निशा रेड्डी को सीएसपी भिंड से एडिशनल एसपी आगर मालवा.
- सुनीता करनेलियस को डीएसपी पुलिस मुख्यालय भोपाल से एआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल.
- उषा धाकड़ को डीएसपी पुलिस मुख्यालय भोपाल से आईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल.
- मान सिंह ठाकुर को डीएसपी पुलिस कल्याण मुख्यालय भोपाल से एडिशनल एसपी बड़वानी.
- सुशील तिवारी एसीपी ट्रैफिक जोन 1 भोपाल को एडिशनल एसपी डीसीपी ट्रैफिक जिला इंदौर.
- विजय सिंह पवार को डीएसपी पीटीएस इंदौर से एआईजी पुलिस हेड क्वार्टर भोपाल.
- विक्रम सिंह रघुवंशी को एसीपी पुलिस लाइन भोपाल से एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक पुलिस भोपाल.
- अरविंद तिवारी को एसीपी ट्रैफिक जोन 4 से एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक पुलिस इंदौर.
- बसंत कुमार कौल एसीपी ट्रैफिक जॉन टू इंदौर से एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक पुलिस भोपाल.
- गणेश सिंह ठाकुर को डीएसपी फिंगरप्रिंट पुलिस हैडक्वाटर भोपाल से एआईजी पुलिस हेड क्वार्टर भोपाल.
- संजीव मुले एसडीओपी बागली जिला देवास को एडिशनल एसपी शिवपुरी.