आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार (MP News Today)
"जीवन में संघर्ष से हासिल हुई चीज का महत्व, मुफ्त में मिली हुई चीज से कहीं अधिक होता है."
Aaj Ka Panchang 14 December: आज क्या कहते है आपके सितारें? जानिए दिन और रात की चौघड़िया
वो खबरे जो सबसे अधिक पढ़ी गईं...
एमपी मे 5G क्रांति! महाकाल लोक से होगी शुरुआत, जानें कितना डाटा फ्री मिलेगा
5G का लुफ्त उठाना है तो उज्जैन चलो. एमपी में पहली बार बुधवार से उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में 5G नेटवर्क की शुरुआत होने जा रही है. जिसकी शुरुआत सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे. महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को 5जी की सुविधा मिलेगी. श्रद्धालु वाईफाई के द्वारा सभी मोबाइल हैंडसेट पर 5G सेवाओं का लाभ ले सकेंगे. श्रद्धालुओं को 5G में 1GBPS तक की स्पीड मिलेगी.
मंगलवार को हुई शिवराज कैबिनेट (MP Shivraj Cabinet Meeting) में कई अहम फैसले लिए गए. 13 जनवरी को यूथ पॉलिसी लांच की जाएगी. इसके साथ ही अनुपयोगी विधेयकों को समाप्त करने का कैबिनेट ने निर्णय किया है. भू-नामांकन नियमों में संशोधन को स्वीकृति दे दी गई. हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है.
RSS का एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज, बेरोजगारी से निपटने संघ समर्थित 14 संगठनों ने बनाया बिग प्लान
बेरोजगारी से निपटने आरएसएस का बिग प्लान. 2024 के आम चुनाव के पहले संघ समर्थित 14 संगठनों ने अब मोर्चा संभाला है. 15 से 29 वर्ष की देश की 37 करोड़ आबादी को जोड़ने की क्या है रणनीति. नौजवानों तक स्वरोजगार पहुंचाने का क्या है थ्री वे फार्मूला. स्वदेशी जागरण मंच के रोजगार सृजन केन्द्र से कैसे मिल सकती है शिक्षित बेरोजगारों को कंसलटेंसी.
शिवराज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी Congress, BJP बोली- हर सवाल का मिलेगा जवाब
आगामी विधानसभा सत्र में कांग्रेस सत्तापक्ष को घेरने के लिए पुख्ता रणनीति बनाने में जुटी है. आगामी सत्र में कांग्रेस सत्ता पक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (Congress plan no confidence motion) लाने जा रही है. अविश्वास प्रस्ताव में विपक्षी दल सरकार पर प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिला अपराध जैसे तमाम मुद्दों को लेकर निशाना साधेगी.वहीं, कांग्रेस द्वारा लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है. संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिस पर जनता का विश्वास नहीं, वह कांग्रेस विधानसभा में प्रस्ताव अविश्वास प्रस्ताव ला रही है.
MP VYAPAM Scam 9 साल बाद 8 मुन्ना भाइयों को मिली 7 साल की सजा, जानें क्या है पूरा मामला
इंदौर जिला कोर्ट ने परीक्षा में नकल के आरोपी 8 मुन्ना भाइयों को सजा सुनाई है. आरोपी 2013 में व्यापम की पशुपालन डिप्लोमा (MP VYAPAM Scam) की परीक्षा के दौरान इंदौर के होल्कर साइंस कॉलेज में दूसरे युवक की जगह बैठकर परीक्षा दे रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई कर इन सभी को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद पूरा मामला कोर्ट में विचाराधीन था. परीक्षा के दौरान कक्षा में मौजूद एग्जामिनर द्वारा सभी आठ मुन्ना भाई को चिन्हित किया गया था. जिस पर मंगलवार को आरोप सिद्ध होने के बाद सभी को विशेष न्यायाधीश ने धारा 419 व 120B के तहत 7 साल के कारावास सहित अर्थदंड की सजा सुनाई है.
देश विदेश की खबरें...
'सैटेलाइट तस्वीरों में दिखा, चीन ने अरुणाचल सीमा के पास गांवों, सड़कों का निर्माण किया'
एलएसी पर तनाव के बीच सैटेलाइट से कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि चीन ने सीमावर्ती इलाकों में गांवों को बसाया है और वहां पर सड़कों को भी तैयार किया है. ये इलाके अरुणाचल प्रदेश से सटे हुए हैं. चार दिन पहले नौ दिसंबर को दोनों सेनाओं के बीच झड़प भी हुई.
तवांग झड़प पर रक्षा मंत्री, 'चीन ने की यथास्थिति को बदलने की कोशिश, सेना ने किया नाकाम'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में अरुणांचल प्रदेश में नौ दिसंबर को हुए तवांग झड़प पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि हमारे जवानों ने वीरता दिखाई और दुश्मनों को वापस जाने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने कहा कि इस घटना में हमाने जवानों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है, न कोई गंभीर जख्मी और न ही कोई शहीद हुआ है. इस घटना के बाद एरिया के लोकल कमांडर ने 11 दिसंबर को फ्लैग मिटिंग की और चीनी सेना को चेतावनी दी.
'अगली जनगणना डिजिटल होगी, तीन राज्यों ने जातिगत जनगणना की मांग की'
इस बार डिजिटल जनगणना होगी. गृह राज्यमंत्री ने आज यह जानकारी लोकसभा में दी. उन्होंने कहा कि तीन राज्यों ने जाति विवरण एकत्र करने का भी अनुरोध किया है.
SC कॉलोजियम ने शीर्ष कोर्ट के लिए की पांच HC न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश, देखिए लिस्ट
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए केंद्र को 5 नामों की सिफारिश की है (SC collegium recommends). अगर इनकी नियुक्ति को केंद्र हरी झंडी दे देता है तो सुप्रीम कोर्ट में 33 जज हो जाएंगे.
अमेरिका: बाइडेन ने समलैंगिक विवाह विधेयक को कानून का रूप दिया
अमेरिक के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने समलैंगिक विवाह विधेयक पर हस्ताक्षर कर के इसे कानून का रूप दे दिया है.