टीम वीडी का शपथ ग्रहण समारोह
टीम वीडी का शपथ ग्रहण आज. नए प्रदेश पदाधिकारी सुबह 10.30 शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य नेता शामिल होंगे.
राज्यसभा सांसद सिंधिया
आज ग्वालियर में राज्यसभा सांसद सिंधिया रहेंगे. क्षेत्रीय कार्यक्रमों में लेंगे भाग. महल में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
विद्युत वितरण कंपनी और वसूली अभियान
वसूली को लेकर विद्युत वितरण कंपनी आज चला सकती है वसूली अभियान. विभिन्न जोनों में बकायादारो पर कार्रवाई की जा सकती है. विभिन्न जोनों पर विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के द्वारा बकायेदारों पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है.
![Electricity Distribution Company Madhya Pradesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10270572_--.jpg)
'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी'
जबलपुर से आज 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए रेलगाड़ी चलेगी. जबलपुर से सैकड़ों कार्यकर्ता जाएंगे.
!['Statue of Unity'](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10270572_sardar.jpg)
अवैध निर्माणों पर कार्रवाई
गुंडों और माफियाओं के ठिकानों पर आज नगर निगम का डे प्लान. अवैध निर्माणों पर आज चल सकता है बुलडोजर.
जम्बो कार्यकारिणी
वीडी टीम के बाद जम्बो कार्यकारिणी आज बनेगी. नाराज नेताओं को एडजस्ट किया जाएगा. प्रदेश कार्यकारिणी में जगह नहीं मिलने से नेता नाराज है. सिंधिया खेमे के नेताओ को जगह मिलेंगी.
![Jumbo executive](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10270572_collage.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी आज नए डिजाइन किए गए विस्टाडोम कोच और आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत करेंगे.
जावेद अख्तर का आज जन्मदिन
हिंदी सिनेमा के गीतों को अपनी कलम से जादुई अंदाज़ देने वाले जावेद अख्तर का आज जन्मदिन है. जावेद अख्तर आज अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं.
बीसीसीआई
बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की बैठक आज. रणजी और एफटीपी पर चर्चा होगी.
किसान आंदोलन
किसान आंदोलन का 53 वां दिन, दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं किसान