मध्यप्रदेश कांग्रेस का प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने आज कृषि कानूनों के विरोध में दो घंटे का प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. आज दोपहर 12 बजे से दो घंटे किसानों द्वारा चक्काजाम किया जाएगा. इस चक्काजाम की शुरुआत और अंत में दो मिनट का हॉर्न शंखनाद होगा.
ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज तीन दिवसीय ग्वालियर दौरा. सिंधिया आज करीब रात 11 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे और 16 जनवरी को स्मार्ट सिटी की बैठक में शामिल होंगे.
किसान आंदोलन में शामिल होंगे कमलनाथ
छिंदवाड़ा के चौरई में आज कांग्रेस का किसान आंदोलन. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ शामिल होंगे.
सीहोर पहुंचेगे दिग्विजय सिंह
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह आज सीहोर पहुंचेगे. जहां दोपहर 12 बजे किसान विरोधी काले कानूनों के विरोध में सीहोर की बुधनी तहसील के ग्राम बकतरा में कांग्रेस द्वारा आयोजित ट्रैक्टर रैली व किसान सभा में शामिल होंगे.
किसानों का साथ पहुंचेंगे पूर्व मंत्री पीसी शर्मा
आज रोशनपुरा चौराहे पर भाजपा सरकार के तीन कृषि काले कानून को वापस लेने एवं किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम किया जाएगा. विरोध प्रदर्शन में पीसी शर्मा शामिल होंगे.
इंदौर में प्रदर्शन को लीड करेंगे जीतू पटवारी
इंदौर में कृषि कानूनों के विरोध में आज कांग्रेस के प्रदर्शन को लीड जीतू पटवारी करेंगे. आज दोपहर 12.30 बजे पूर्व मंत्री चक्काजाम करेंगे.
स्वर्णिम विजय मशाल को भावभीनी श्रद्धांजलि
भारत-पाक युद्ध 1971 में भारतीय सेनाओं की विजय के 50 वर्ष पूर्ण होने पर भारत वर्ष में निकाली जा रही. जिसके तहत स्वर्णिम विजय मशाल का आज प्रात: 10.30 बजे एनसीसी मुख्यालय राजभवन के पास स्वागत-अभिनंदन किया जायेगा. इस अवसर पर समारोहपूर्वक विजय मशाल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी.
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कार्यशाला
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर आज सुबह लगभग 11 बजे स्वास्थ्य विभाग एक कार्यशाला का आयोजन करेगा.
संसद की नई इमारत का काम होगा शुरु
आज से संसद भवन की नई इमारत के निर्माण का काम शुरू होगा. इससे पहले विरासत संरक्षण समिति ने इसे मंजूरी दे चुकी है. समिति में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं विशेषज्ञ बतौर सदस्य शामिल हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज से खेला जाएगा.