भोपाल। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनथ ने कहा कि शिवराज सरकार में किस तरह से सरकारी योजनाओं में फर्जीवाड़े और भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है, किस तरह से सारी योजनाएं कागजों पर चल रही हैं. इसके प्रमाण समय-समय पर सामने आते रहे हैं. कमलनाथ ने कहा है कि हम शुरू से ही कह रहे हैं कि मध्याह्न भोजन के नाम पर सालों से गड़बड़झाला चल रहा है. अब सरकार के जिम्मेदार मंत्री खुद उसकी सच्चाई को सामने ला रहे हैं. पता नहीं सरकार कब इसकी सच्चाई को स्वीकार करेगी. कमलनाथ ने कहा कि मध्याह्न भोजन की वितरण का मामला बेहद गंभीर है. सरकार से मांग की है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच हो. इस योजना में भी फर्जीवाड़ा बंद हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
खनिज मंत्री ने लिखा स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र : दरअसल, प्रदेश सरकार में खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने स्कूल शिक्षा विभाग को मध्याह्न भोजन वितरण ना होने को लेकर पत्र लिखा है. इसके बाद ही कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि पन्ना विधानसभा क्षेत्र के कई स्कूलों में पिछले 6 महीने से मध्याह्न भोजन का वितरण नहीं किया गया है. यह स्थिति पिछले दिनों क्षेत्र में भ्रमण के दौरान कई सारे जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई है. बताया गया है कि अजयगढ़ सहित कई विकासखंडों के स्कूलों में पिछले 6 माह से मध्याह्न भोजन का वितरण नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर आमजनों में काफी असंतोष है. मंत्री ने स्कूल शिक्षा विभाग से जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
-
शिवराज सरकार में किस प्रकार से सरकारी योजनाओं में फर्जीवाडे व भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है , किस प्रकार से यह सारी योजनाएं कागजों पर चल रही है , इसके प्रमाण समय-समय पर सामने आते रहे हैं।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पोषण आहार के नाम पर किस प्रकार से प्रदेश में फर्जीवाड़ा किया गया।
">शिवराज सरकार में किस प्रकार से सरकारी योजनाओं में फर्जीवाडे व भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है , किस प्रकार से यह सारी योजनाएं कागजों पर चल रही है , इसके प्रमाण समय-समय पर सामने आते रहे हैं।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 18, 2022
पोषण आहार के नाम पर किस प्रकार से प्रदेश में फर्जीवाड़ा किया गया।शिवराज सरकार में किस प्रकार से सरकारी योजनाओं में फर्जीवाडे व भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है , किस प्रकार से यह सारी योजनाएं कागजों पर चल रही है , इसके प्रमाण समय-समय पर सामने आते रहे हैं।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 18, 2022
पोषण आहार के नाम पर किस प्रकार से प्रदेश में फर्जीवाड़ा किया गया।
-
मैं सरकार से मांग करता हूँ कि इसकी भी उच्च स्तरीय जांच हो , इस योजना में भी फ़र्ज़ीवाड़ा बंद हो , इसके दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मैं सरकार से मांग करता हूँ कि इसकी भी उच्च स्तरीय जांच हो , इस योजना में भी फ़र्ज़ीवाड़ा बंद हो , इसके दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 18, 2022मैं सरकार से मांग करता हूँ कि इसकी भी उच्च स्तरीय जांच हो , इस योजना में भी फ़र्ज़ीवाड़ा बंद हो , इसके दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 18, 2022
पोषण आहार का मामला गूंजेगा : इसके पूर्व कांग्रेस ने पोषण आहार में फर्जीवाड़े का मुद्दा विधानसभा में उठाया था और इसक लेकर जमकर हंगामा किया था. हालांकि हंगामे के चलते विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया, लेकिन अब कांग्रेस पोषण आहार में हुई गड़बड़ियों का पूरा मुद्दा सभी विधानसभा क्षेत्रों में उठाएगी. क्योंकि अब पूरा मामला आदिवासियों से भी जुड़ा हुआ है. इसलिए कांग्रेस इसके बहाने सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश करेगी.