ETV Bharat / state

MP News Live: पीएम मोदी ने I.N.D.I.A. अलाएंस को दिया "इंडी" गठबंधन का नया नाम, कहा सनातन को खत्म कर देश तोड़ना है इनका मकसद - 75 lakh new gas connection for women

MP News Live
मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरें
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 10:34 AM IST

Updated : Sep 14, 2023, 1:01 PM IST

12:57 September 14

पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, देश में भारत सरकार एक बार फिर से महिलाओं को गैस कनेक्शन बांटेगी. पीएम ने कहा कि सरकार पूरे देश में महिलाओं को सुनियोजित तरीके से 75 लाख नए गैस कनेक्शन बांटेगी.

12:35 September 14

INDIA अलायंस देश को फिर से विदेशियों का गुलाम बनाना चाहती है - PM मोदी

  1. सनातन संस्कृति को विपक्षी INDI एलायंस खंड खंड करना चाहती है.
  2. ये एलायंस अब नए तरीके से सनातनी पर हमला करेंगे. हर उस आदमी को ये निशाना बनाएंगे जो देश से प्यार करता है.
  3. सनातन को मिटाकर ये देश को फिर से 1000 साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं.

12:25 September 14

  1. G-20 की सफलता का श्रेय पीएम मोदी ने देश की जनता को दिया. पीएम मोदी ने कहा कि यह 140 करोड़ जनता की सामूहिक शक्ति का प्रमाण है जिसने इस सम्मेलन को सफल बनाने में शिरकत की.
  2. G-20 को लेकर विदेशी डेलिगेट्स के साथ ही विदेशी नेताओं ने कहा कि ऐसा आयोजन दुनिया में कहीं नहीं हुआ. यह बेहद खास था- पीएम मोदी
  3. विदेशी मेहमानों ने सर्टिफाई किया कि जी-20 सफल है. उन्होने कहा कि इससे पहले ना देश में ऐसा किसी का स्वागत हुआ और ना ही अब तक किसी ने भारत को ऐसे विविधता के साथ देखा था. क्योंकि पहली बार देश के 60 शहरों में इसका आयोजन हुआ जहां जाकर विदेशी मेहमानों ने सब कुछ अपनी आंखों से देखा.
  4. पीएम ने कहा कि कुछ दल मिलकर इंडी एलाएंस बनाया है जिसे कुछ लोग घमंडिया गठबंधन कहते हैं.
  5. इनका नेता तय नहीं है लेकिन फिर भी
  6. मुंबई की मीटिंग में जो कुछ हुआ उससे पता चलता है कि कैसे ये नीति और रणनीति देश के खिलाफ है. घमंडिया और इंडी नीति ने भारत की सांस्कृतिक विरासत पर हमला है
  7. ये इंडी एलायंस देश की हजारों वर्ष की सभ्यता को खत्म करना है. सनातन की परंपरा को खत्म करना है. इसके अलावा ये देश को तोड़ना चाहते हैं.

12:24 September 14

  1. भ्रष्टाचार और अपराध के अलावा कांग्रेस ने एमपी के लोगों को कुछ भी नहीं दिया.
  2. एमपी के औद्योगिकरण में पीछ रहने का कारण कांग्रेस. कांग्रेस ने राज्य को बीमारु बनाया. अपराधियों की शरणस्थली के कारण उद्योगपति नहीं आए.
  3. आजादी के बाद सालों तक राज करने वालों ने सड़क, बिजली और पानी तक के लिए बुंदेलखंड को तरसाया.
  4. बीजेपी सरकार ने बड़े बड़े निवेशकों को एमपी के प्रति सोच बदलने का काम किया.
  5. एमपी औद्योगिक विकास में नई उंचाई छुएगा. बदलते भारत में एमपी तेजी से बदल रहा है.
  6. लाल किले से पीएम मोदी ने गुलामी से मुक्ति और सबका प्रयास को लेकर चर्चा की थी. पीएम ने कहा कि भारत ने आज गुलामी की मानसिकता को पीछे छोड़ा है.
  7. एमपी और भारत दोनों गुलामी की मानसिकता से उबर आगे बढ़ चला है. अब देश का कायाकल्प हो रहा है.
  8. जी-20 समिट गांव गांव के बच्चों की जुबान पर है क्योंकि ये देश का पर्व था जिसे लोगों ने हाथों हाथ लिया.

12:11 September 14

VK Singh on Pakistan: जनरल वीके सिंह का पाकिस्तान पर वार

इंदौर। पाकिस्तान को लेकर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का बड़ा बयान. पाकिस्तान पर दबाव डालने की नीति पर चलने के लिए कहा. वीके सिंह ने कहा कि पाकिस्तान से क्रिकेट और फिल्म के रिश्तों की कोई जरुरत नहीं. उन्होने कहा कि पाक को अलग थलग करने की जरुरत है. रिटायर्ड जनरल ने ये भी कहा कि पाकिस्तान से आतंकी ट्रेंड होकर आ रहे हैं. ऐसे में जरुरत है कड़े रुख की.

11:25 September 14

देखें पीएम मोदी का भव्य स्वागत, बीना रिफायनरी से दे रहे देश को 50 हजार करोड़ की सौगात

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीना रिफायनरी परिसर में 50 हजार करोड़ के पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखी. साथ ही 1800 करोड़ की औद्योगिक परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया.

PM Modi Live: सागर के बीना पेट्रोकेमिकल कॉप्लेक्स से पीएम मोदी ने दिया 50 हजार करोड़ का गिफ्ट, देखें भूमिपूजन स्थल से LIVE

11:04 September 14

PM Narendra Modi in Bina: बीना पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, थोड़ी देर में शुरु होगा औपचारिक कार्यक्रम

PM Modi in MP
पीएम मोदी पहुंचे भोपाल

PM नरेंद्र मोदी का आज मध्य प्रदेश दौरा है. यहां पीएम सागर स्थित बीना रिफायनरी से कई सौगातें एमपी के लोगों को देगें. थोड़ी देर पहले पीएम भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर भारतीय वायुसेना के विमान से पहुंचे. यहां पर उनका औपचारिक स्वागत हुआ. इसके ठीक बाद प्रधानमंत्री सागर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए जहां 11.15 मिनट पर वो पहुंचेंगे. मध्यप्रदेश आगमन पर सीएम शिवराज ने कहा कि पीएम नई उम्मीदों का सवेरा लेकर आए हैं. आज मध्यप्रदेश को न सिर्फ सौगातें मिलेंगी, बल्कि प्रदेश के विकास को नई गति व दिशा भी मिलेगी.

PM Modi Visit MP: जन्मदिन से पहले आज MP को गिफ्ट देंगे PM मोदी, सागर में खुलेगा 50 हजार करोड़ का पिटारा

09:29 September 14

जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची बालाघाट

  • जन आशीर्वाद यात्रा लेकर आदिवासी बाहुल्य विधानसभा क्षेत्र बालाघाट पहुंचे केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते.
  • केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन और आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे रहे मौजूद.
  • प्रदेश की 47 आदिवासी रिजर्व सीटों को लेकर केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते का बड़ा बयान.
  • कुलस्ते ने कहा- बड़ी संख्या में इस बार जीतेंगे आदिवासी सीटें.
  • फग्गनसिंह कुलस्ते ने कांग्रेस पर लगाया झूठ बोलने का आरोप.
  • फग्गनसिंह कुलस्ते ने कहा पिछली बार झूठ के बल पर कांग्रेस ने हासिल कर लिया था समर्थन.
  • अबकी बार कांग्रेस का झूठ नही चलने देंगे फग्गनसिंह कुलस्ते

06:18 September 14

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा ऐलान, सरकार 75 लाख महिलाओं को देगी नया गैस कनेक्शन

  1. आज एमपी के सागर दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
  2. पीएम एमपी को देंगे करोड़ों की सौगात.
  3. सागर के बीना में करेंगे रिफाइनरी पेट्रोकैमिकल परिसर का शिलान्यास.
  4. नर्मदापुरम में 'विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र की आधारशिला रखेंगे
  5. रतलाम में मेगा औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे.
  6. प्रधानमंत्री इंदौर में दो आईटी पार्क और राज्य भर में छह नए औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे.

PM Modi in MP: एमपी का किला भेदने के लिए एड़ी-चोटी का बल लगा रही भाजपा, PM मोदी 12 दिन में करेंगे 3 बार दौरे

12:57 September 14

पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, देश में भारत सरकार एक बार फिर से महिलाओं को गैस कनेक्शन बांटेगी. पीएम ने कहा कि सरकार पूरे देश में महिलाओं को सुनियोजित तरीके से 75 लाख नए गैस कनेक्शन बांटेगी.

12:35 September 14

INDIA अलायंस देश को फिर से विदेशियों का गुलाम बनाना चाहती है - PM मोदी

  1. सनातन संस्कृति को विपक्षी INDI एलायंस खंड खंड करना चाहती है.
  2. ये एलायंस अब नए तरीके से सनातनी पर हमला करेंगे. हर उस आदमी को ये निशाना बनाएंगे जो देश से प्यार करता है.
  3. सनातन को मिटाकर ये देश को फिर से 1000 साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं.

12:25 September 14

  1. G-20 की सफलता का श्रेय पीएम मोदी ने देश की जनता को दिया. पीएम मोदी ने कहा कि यह 140 करोड़ जनता की सामूहिक शक्ति का प्रमाण है जिसने इस सम्मेलन को सफल बनाने में शिरकत की.
  2. G-20 को लेकर विदेशी डेलिगेट्स के साथ ही विदेशी नेताओं ने कहा कि ऐसा आयोजन दुनिया में कहीं नहीं हुआ. यह बेहद खास था- पीएम मोदी
  3. विदेशी मेहमानों ने सर्टिफाई किया कि जी-20 सफल है. उन्होने कहा कि इससे पहले ना देश में ऐसा किसी का स्वागत हुआ और ना ही अब तक किसी ने भारत को ऐसे विविधता के साथ देखा था. क्योंकि पहली बार देश के 60 शहरों में इसका आयोजन हुआ जहां जाकर विदेशी मेहमानों ने सब कुछ अपनी आंखों से देखा.
  4. पीएम ने कहा कि कुछ दल मिलकर इंडी एलाएंस बनाया है जिसे कुछ लोग घमंडिया गठबंधन कहते हैं.
  5. इनका नेता तय नहीं है लेकिन फिर भी
  6. मुंबई की मीटिंग में जो कुछ हुआ उससे पता चलता है कि कैसे ये नीति और रणनीति देश के खिलाफ है. घमंडिया और इंडी नीति ने भारत की सांस्कृतिक विरासत पर हमला है
  7. ये इंडी एलायंस देश की हजारों वर्ष की सभ्यता को खत्म करना है. सनातन की परंपरा को खत्म करना है. इसके अलावा ये देश को तोड़ना चाहते हैं.

12:24 September 14

  1. भ्रष्टाचार और अपराध के अलावा कांग्रेस ने एमपी के लोगों को कुछ भी नहीं दिया.
  2. एमपी के औद्योगिकरण में पीछ रहने का कारण कांग्रेस. कांग्रेस ने राज्य को बीमारु बनाया. अपराधियों की शरणस्थली के कारण उद्योगपति नहीं आए.
  3. आजादी के बाद सालों तक राज करने वालों ने सड़क, बिजली और पानी तक के लिए बुंदेलखंड को तरसाया.
  4. बीजेपी सरकार ने बड़े बड़े निवेशकों को एमपी के प्रति सोच बदलने का काम किया.
  5. एमपी औद्योगिक विकास में नई उंचाई छुएगा. बदलते भारत में एमपी तेजी से बदल रहा है.
  6. लाल किले से पीएम मोदी ने गुलामी से मुक्ति और सबका प्रयास को लेकर चर्चा की थी. पीएम ने कहा कि भारत ने आज गुलामी की मानसिकता को पीछे छोड़ा है.
  7. एमपी और भारत दोनों गुलामी की मानसिकता से उबर आगे बढ़ चला है. अब देश का कायाकल्प हो रहा है.
  8. जी-20 समिट गांव गांव के बच्चों की जुबान पर है क्योंकि ये देश का पर्व था जिसे लोगों ने हाथों हाथ लिया.

12:11 September 14

VK Singh on Pakistan: जनरल वीके सिंह का पाकिस्तान पर वार

इंदौर। पाकिस्तान को लेकर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का बड़ा बयान. पाकिस्तान पर दबाव डालने की नीति पर चलने के लिए कहा. वीके सिंह ने कहा कि पाकिस्तान से क्रिकेट और फिल्म के रिश्तों की कोई जरुरत नहीं. उन्होने कहा कि पाक को अलग थलग करने की जरुरत है. रिटायर्ड जनरल ने ये भी कहा कि पाकिस्तान से आतंकी ट्रेंड होकर आ रहे हैं. ऐसे में जरुरत है कड़े रुख की.

11:25 September 14

देखें पीएम मोदी का भव्य स्वागत, बीना रिफायनरी से दे रहे देश को 50 हजार करोड़ की सौगात

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीना रिफायनरी परिसर में 50 हजार करोड़ के पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखी. साथ ही 1800 करोड़ की औद्योगिक परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया.

PM Modi Live: सागर के बीना पेट्रोकेमिकल कॉप्लेक्स से पीएम मोदी ने दिया 50 हजार करोड़ का गिफ्ट, देखें भूमिपूजन स्थल से LIVE

11:04 September 14

PM Narendra Modi in Bina: बीना पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, थोड़ी देर में शुरु होगा औपचारिक कार्यक्रम

PM Modi in MP
पीएम मोदी पहुंचे भोपाल

PM नरेंद्र मोदी का आज मध्य प्रदेश दौरा है. यहां पीएम सागर स्थित बीना रिफायनरी से कई सौगातें एमपी के लोगों को देगें. थोड़ी देर पहले पीएम भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर भारतीय वायुसेना के विमान से पहुंचे. यहां पर उनका औपचारिक स्वागत हुआ. इसके ठीक बाद प्रधानमंत्री सागर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए जहां 11.15 मिनट पर वो पहुंचेंगे. मध्यप्रदेश आगमन पर सीएम शिवराज ने कहा कि पीएम नई उम्मीदों का सवेरा लेकर आए हैं. आज मध्यप्रदेश को न सिर्फ सौगातें मिलेंगी, बल्कि प्रदेश के विकास को नई गति व दिशा भी मिलेगी.

PM Modi Visit MP: जन्मदिन से पहले आज MP को गिफ्ट देंगे PM मोदी, सागर में खुलेगा 50 हजार करोड़ का पिटारा

09:29 September 14

जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची बालाघाट

  • जन आशीर्वाद यात्रा लेकर आदिवासी बाहुल्य विधानसभा क्षेत्र बालाघाट पहुंचे केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते.
  • केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन और आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे रहे मौजूद.
  • प्रदेश की 47 आदिवासी रिजर्व सीटों को लेकर केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते का बड़ा बयान.
  • कुलस्ते ने कहा- बड़ी संख्या में इस बार जीतेंगे आदिवासी सीटें.
  • फग्गनसिंह कुलस्ते ने कांग्रेस पर लगाया झूठ बोलने का आरोप.
  • फग्गनसिंह कुलस्ते ने कहा पिछली बार झूठ के बल पर कांग्रेस ने हासिल कर लिया था समर्थन.
  • अबकी बार कांग्रेस का झूठ नही चलने देंगे फग्गनसिंह कुलस्ते

06:18 September 14

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा ऐलान, सरकार 75 लाख महिलाओं को देगी नया गैस कनेक्शन

  1. आज एमपी के सागर दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
  2. पीएम एमपी को देंगे करोड़ों की सौगात.
  3. सागर के बीना में करेंगे रिफाइनरी पेट्रोकैमिकल परिसर का शिलान्यास.
  4. नर्मदापुरम में 'विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र की आधारशिला रखेंगे
  5. रतलाम में मेगा औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे.
  6. प्रधानमंत्री इंदौर में दो आईटी पार्क और राज्य भर में छह नए औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे.

PM Modi in MP: एमपी का किला भेदने के लिए एड़ी-चोटी का बल लगा रही भाजपा, PM मोदी 12 दिन में करेंगे 3 बार दौरे

Last Updated : Sep 14, 2023, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.