सीहोर: इछावर सोसायटी के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें करीब 30 लोग सवार थे. हादसे में करीब 21 लोग घायल हो गये हैं जबकि 8 गंभीर घायल है. घायलों को इछावर सिविल अस्पताल लाया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है. 8 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल सीहोर रेफर किया गया है. सभी घायल व्यक्ति छापरी करण के रहने वाले हैं, जो ग्राम निपानिया अपने रिश्तेदार के यहां शादी में गए थे.
MP Live News: सीहोर: अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, करीब 20 घायल, 8 गंभीर - रीवा की न्यूज
एमपी न्यूज लाइव
06:43 December 06
शादी में गया परिवार घर लौटते समय हादसे का शिकार
06:43 December 06
शादी में गया परिवार घर लौटते समय हादसे का शिकार
सीहोर: इछावर सोसायटी के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें करीब 30 लोग सवार थे. हादसे में करीब 21 लोग घायल हो गये हैं जबकि 8 गंभीर घायल है. घायलों को इछावर सिविल अस्पताल लाया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है. 8 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल सीहोर रेफर किया गया है. सभी घायल व्यक्ति छापरी करण के रहने वाले हैं, जो ग्राम निपानिया अपने रिश्तेदार के यहां शादी में गए थे.