ETV Bharat / state

MP NEWS LIVE अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना के स्कूल में चाकूबाजी, छात्र की मौत - यूपी के फिरोजाबाद से एक चौंकाने वाली घटना

MP NEWS LIVE
ब्रेकिंग न्यूज
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 10:46 AM IST

Updated : Sep 2, 2022, 2:01 PM IST

14:00 September 02

अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना राज्य के एक हाई स्कूल में चाकू मारने की घटना में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।

13:55 September 02

जबलपुर में बड़ी कार्रवाई

  • केंद्र सरकार द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैन के बाद जबलपुर में सबसे बड़ी कार्रवाई.
  • शहर के चंडालभाटा स्थित मनमोहन नगर में दो गोदामों पर नगर निगम की दबिश.
  • 25 ट्रक अमानक पॉलिथिन की गई जब्त.
  • बालाजी ट्रांसपोर्ट के दो गोदामों से जब्त की है अमानक पॉलिथिन.
  • भूपेन्द्र शिवकानी का बताया जा रहा माल.
  • बाज़ारों में बिकने के लिए रखी थी अमानक पॉलिथिन.
  • प्रशासन ने कहा जब्त पॉलिथिन का कराया जाएगा विनिष्टिकरण.
  • 1 जुलाई से केंद्र सरकार ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर लगाया है बैन.
  • हजारों क्विंटल प्लास्टिक की कई लाखों रुपया बताई जा रही कीमत.
  • जब्त प्लास्टिक को भेजा जा रहा नष्टीकरण के लिए.
  • नगर निगम और पुलिस बल मौके पर मौजूद.

13:41 September 02

महू के मानपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

  • महू के मानपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई.
  • पेट्रोल पंप डकैती की योजना बनाते आरोपी को किया गिरफ्तार.
  • चार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
  • आरोपियों से पूर्व में हुई लूट और दर्जन भर चोरी की वारदात के 33 हजार रुपए नगद किए जब्त.
  • 8 लाख से अधिक रुपए की मोटरसाइकल आरोपियों से की जब्त.

13:37 September 02

चौंकाने वाली घटना

यूपी के फिरोजाबाद से एक चौंकाने वाली घटना में एक शख्स ने अपनी पत्नी की नहाते हुए फोटो अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड कर दी, क्योंकि वह फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाना चाहता था. पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के जसराना में पुलिस ने भी व्यक्ति के खिलाफ आईटी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया है.
शिकायत के मुताबिक महिला का पति दिल्ली के उत्तम नगर में रहता है और सर्कस में काम करता है। पत्नी ने कहा कि वह सोशल मीडिया का दीवाना है.

13:14 September 02

जोगी कांग्रेस सुप्रीमो रेणु जोगी की बिगड़ी तबीयत

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की सुप्रीमो और कोटा विधायक रेणु जोगी की अचानक तबियत बिगड़ गई है, उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के मेदांता अस्पताल ले जाया गया है. गुरुवार दोपहर शुगर लेवल बढ़ने के कारण उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल एडमिट किया गया था, लेकिन डॉक्टरों की सलाह के बाद गुरुवार शाम ही फ्लाइट से ही उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल रेफर किया गया

13:03 September 02

कश्मीरी पंडितों का पुनर्वास

सुप्रीम कोर्ट ने कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास और 90 के दशक के पलायन की एसआईटी जांच की मांग वाली जनहित याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया. "माई फ्रोजन टर्बुलेंस" पुस्तक पर आधारित जनहित याचिका. SC का कहना है कि यह सरकार का डोमेन है. याचिकाकर्ता एनजीओ से सरकार को अभ्यावेदन दाखिल करने को कहा.

2015 भर्ती घोटाला - सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के वर्तमान बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी सहित चार व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने के मद्रास HC के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका में आदेश सुरक्षित रखा

13:00 September 02

श्योपुर में प्रशासन की छापामार कार्रवाई

  • श्योपुर में प्रशासन की छापामार कार्रवाई.
  • बस की डिग्गी से डेढ़ क्विंटल सिंथेटिक पनीर जब्त.
  • विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा की कार्रवाई.
  • मुरैना जिले के जोरा नगर से विजयपुर में सप्लाई करने बस से लाया जा रहा था पनीर.
  • मिलावट खोर लंबे समय से बसों के माध्यम से विजयपुर में लेकर आते थे पनीर.
  • 25 हजार रुपये बताई जा रही है जब्त किए गए पनीर की कीमत.
  • मिलावटखोरों में मचा हड़कंप.

11:56 September 02

अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर भाजपा विधायक

  • नर्मदापुरम में अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर भाजपा विधायक सीतासरन शर्मा.
  • विद्युत विभाग की गड़बड़ी को लेकर बिजली ऑफिस में शुरू हुआ धरना.
  • विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा शर्मा का आरोप.
  • अड़ीबाजी और मनमानी कर रहा है विभाग.
  • विद्युत विभाग के जीएम आफिस में धरने में पहुंचे बड़ी संख्या में लोग.

11:48 September 02

एब्सस्टोक के डीमेट एकाउंट में महिला के साथ ठगी

  • ग्वालियर में एब्सस्टोक के डीमेट एकाउंट में महिला के साथ ठगी.
  • साधना बिसौरिया के साथ कन्जयूमर केयर के पूर्व कर्मचारी पर ठगी का शक.
  • दो लाख रुपए तीन बार में ठगों ने निकाले.
  • क्राइम ब्रांच एवं सायबर सेल में दर्ज कराई शिकायत.

11:47 September 02

प्रदेश कार्यालय नहीं पहुंचा कांग्रेस का कोई बड़ा नेता

  • कांग्रेस के अनुसूचित जनजाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार दिलाने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय नहीं पहुंचा कांग्रेस का कोई बड़ा नेता.
  • पूर्व मंत्री ओंकार सिंह मरकाम आधे घंटे से कांग्रेस कार्यालय में कर रहे इंतजार.

10:44 September 02

दो दिवसीय दौरे पर रीवा पहुंचे वीडी शर्मा

  • रीवा दो दिवसीय विंध्य दौरे पर आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने की मीडिया से बात.
  • प्रदेश अध्यक्ष ने कहा 2023 विधानसभा चुनाव में बूथ स्तर पर करेंगे कार्य.
  • लगातार जारी है बैठकों का दौर.
  • प्रदेश अध्यक्ष ने कहा संगठन का काम है हर जिले की समीक्षा करना.
  • महापौर चुनाव में रीवा में मिली हार को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा हार की समीक्षा के बाद हम अब बेहतर करेंगे कार्य.
  • पार्टी के अनुशासन को लेकर बोले प्रदेश अध्यक्ष अगर अनुशासनहीनता दिखेगी तो उसे ठीक करने का कार्य करेगा संगठन.
  • पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के झंडा घोटाला वाले बयान वाले सवाल से काटा किनारा.

06:19 September 02

live News

  • सागर का सीरियल किलर गिरफ्तार.
  • भोपाल के खजूरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया आरोपी.
  • सीरियल किलर ने भोपाल में भी किया एक मर्डर.
  • सागर में चौकीदारों को निशाना बना रहा था सीरियल किलर.
  • सागर में चार चौकीदारों की हत्या की.
  • मर्डर करने के बाद मोबाइल ले जाता था आरोपी.
  • आरोपी मोबाइल चोरी और पैसे के लिए हत्या की वारदात को देता था अंजाम.
  • मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा आरोपी.
  • सागर जिले और भोपाल में की है हत्याएं.
  • CCTV और मोबाइल लोकेशन के आधार पर हुई पहचान.
  • बैरागढ़ में मार्बल दुकान के चौकीदार की हत्या.
  • सागर पुलिस ने भोपाल से आरोपी को किया गिरफ्तार.
  • एसपी तरूण नायक ने की पुष्टि.

14:00 September 02

अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना राज्य के एक हाई स्कूल में चाकू मारने की घटना में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।

13:55 September 02

जबलपुर में बड़ी कार्रवाई

  • केंद्र सरकार द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैन के बाद जबलपुर में सबसे बड़ी कार्रवाई.
  • शहर के चंडालभाटा स्थित मनमोहन नगर में दो गोदामों पर नगर निगम की दबिश.
  • 25 ट्रक अमानक पॉलिथिन की गई जब्त.
  • बालाजी ट्रांसपोर्ट के दो गोदामों से जब्त की है अमानक पॉलिथिन.
  • भूपेन्द्र शिवकानी का बताया जा रहा माल.
  • बाज़ारों में बिकने के लिए रखी थी अमानक पॉलिथिन.
  • प्रशासन ने कहा जब्त पॉलिथिन का कराया जाएगा विनिष्टिकरण.
  • 1 जुलाई से केंद्र सरकार ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर लगाया है बैन.
  • हजारों क्विंटल प्लास्टिक की कई लाखों रुपया बताई जा रही कीमत.
  • जब्त प्लास्टिक को भेजा जा रहा नष्टीकरण के लिए.
  • नगर निगम और पुलिस बल मौके पर मौजूद.

13:41 September 02

महू के मानपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

  • महू के मानपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई.
  • पेट्रोल पंप डकैती की योजना बनाते आरोपी को किया गिरफ्तार.
  • चार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
  • आरोपियों से पूर्व में हुई लूट और दर्जन भर चोरी की वारदात के 33 हजार रुपए नगद किए जब्त.
  • 8 लाख से अधिक रुपए की मोटरसाइकल आरोपियों से की जब्त.

13:37 September 02

चौंकाने वाली घटना

यूपी के फिरोजाबाद से एक चौंकाने वाली घटना में एक शख्स ने अपनी पत्नी की नहाते हुए फोटो अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड कर दी, क्योंकि वह फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाना चाहता था. पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के जसराना में पुलिस ने भी व्यक्ति के खिलाफ आईटी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया है.
शिकायत के मुताबिक महिला का पति दिल्ली के उत्तम नगर में रहता है और सर्कस में काम करता है। पत्नी ने कहा कि वह सोशल मीडिया का दीवाना है.

13:14 September 02

जोगी कांग्रेस सुप्रीमो रेणु जोगी की बिगड़ी तबीयत

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की सुप्रीमो और कोटा विधायक रेणु जोगी की अचानक तबियत बिगड़ गई है, उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के मेदांता अस्पताल ले जाया गया है. गुरुवार दोपहर शुगर लेवल बढ़ने के कारण उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल एडमिट किया गया था, लेकिन डॉक्टरों की सलाह के बाद गुरुवार शाम ही फ्लाइट से ही उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल रेफर किया गया

13:03 September 02

कश्मीरी पंडितों का पुनर्वास

सुप्रीम कोर्ट ने कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास और 90 के दशक के पलायन की एसआईटी जांच की मांग वाली जनहित याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया. "माई फ्रोजन टर्बुलेंस" पुस्तक पर आधारित जनहित याचिका. SC का कहना है कि यह सरकार का डोमेन है. याचिकाकर्ता एनजीओ से सरकार को अभ्यावेदन दाखिल करने को कहा.

2015 भर्ती घोटाला - सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के वर्तमान बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी सहित चार व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने के मद्रास HC के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका में आदेश सुरक्षित रखा

13:00 September 02

श्योपुर में प्रशासन की छापामार कार्रवाई

  • श्योपुर में प्रशासन की छापामार कार्रवाई.
  • बस की डिग्गी से डेढ़ क्विंटल सिंथेटिक पनीर जब्त.
  • विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा की कार्रवाई.
  • मुरैना जिले के जोरा नगर से विजयपुर में सप्लाई करने बस से लाया जा रहा था पनीर.
  • मिलावट खोर लंबे समय से बसों के माध्यम से विजयपुर में लेकर आते थे पनीर.
  • 25 हजार रुपये बताई जा रही है जब्त किए गए पनीर की कीमत.
  • मिलावटखोरों में मचा हड़कंप.

11:56 September 02

अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर भाजपा विधायक

  • नर्मदापुरम में अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर भाजपा विधायक सीतासरन शर्मा.
  • विद्युत विभाग की गड़बड़ी को लेकर बिजली ऑफिस में शुरू हुआ धरना.
  • विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा शर्मा का आरोप.
  • अड़ीबाजी और मनमानी कर रहा है विभाग.
  • विद्युत विभाग के जीएम आफिस में धरने में पहुंचे बड़ी संख्या में लोग.

11:48 September 02

एब्सस्टोक के डीमेट एकाउंट में महिला के साथ ठगी

  • ग्वालियर में एब्सस्टोक के डीमेट एकाउंट में महिला के साथ ठगी.
  • साधना बिसौरिया के साथ कन्जयूमर केयर के पूर्व कर्मचारी पर ठगी का शक.
  • दो लाख रुपए तीन बार में ठगों ने निकाले.
  • क्राइम ब्रांच एवं सायबर सेल में दर्ज कराई शिकायत.

11:47 September 02

प्रदेश कार्यालय नहीं पहुंचा कांग्रेस का कोई बड़ा नेता

  • कांग्रेस के अनुसूचित जनजाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार दिलाने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय नहीं पहुंचा कांग्रेस का कोई बड़ा नेता.
  • पूर्व मंत्री ओंकार सिंह मरकाम आधे घंटे से कांग्रेस कार्यालय में कर रहे इंतजार.

10:44 September 02

दो दिवसीय दौरे पर रीवा पहुंचे वीडी शर्मा

  • रीवा दो दिवसीय विंध्य दौरे पर आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने की मीडिया से बात.
  • प्रदेश अध्यक्ष ने कहा 2023 विधानसभा चुनाव में बूथ स्तर पर करेंगे कार्य.
  • लगातार जारी है बैठकों का दौर.
  • प्रदेश अध्यक्ष ने कहा संगठन का काम है हर जिले की समीक्षा करना.
  • महापौर चुनाव में रीवा में मिली हार को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा हार की समीक्षा के बाद हम अब बेहतर करेंगे कार्य.
  • पार्टी के अनुशासन को लेकर बोले प्रदेश अध्यक्ष अगर अनुशासनहीनता दिखेगी तो उसे ठीक करने का कार्य करेगा संगठन.
  • पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के झंडा घोटाला वाले बयान वाले सवाल से काटा किनारा.

06:19 September 02

live News

  • सागर का सीरियल किलर गिरफ्तार.
  • भोपाल के खजूरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया आरोपी.
  • सीरियल किलर ने भोपाल में भी किया एक मर्डर.
  • सागर में चौकीदारों को निशाना बना रहा था सीरियल किलर.
  • सागर में चार चौकीदारों की हत्या की.
  • मर्डर करने के बाद मोबाइल ले जाता था आरोपी.
  • आरोपी मोबाइल चोरी और पैसे के लिए हत्या की वारदात को देता था अंजाम.
  • मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा आरोपी.
  • सागर जिले और भोपाल में की है हत्याएं.
  • CCTV और मोबाइल लोकेशन के आधार पर हुई पहचान.
  • बैरागढ़ में मार्बल दुकान के चौकीदार की हत्या.
  • सागर पुलिस ने भोपाल से आरोपी को किया गिरफ्तार.
  • एसपी तरूण नायक ने की पुष्टि.
Last Updated : Sep 2, 2022, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.