ETV Bharat / state

Narottam Mishra PC गृह मंत्री बोले- MP में अगले 3 महीने में लागू हो जाएगा ऑनलाइन गेमिंग एक्ट - राहुल गांधी इच्छाधारी हिंदू हैं

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मध्यप्रदेश में ऑनलाइन गेमिंग एक्ट पर काम चल रहा है. इसमें अन्य धाराएं बढ़ाने का प्रावधान किया जा रहा है. इस पूरी प्रक्रिया में 3 महीने का समय लगेगा. इसके बाद इसे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से भी सलाह- मशविरा किया जा रहा है. इसके साथ ही गृह मंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का मध्यप्रदेश पर कोई असर नहीं होने वाला. जनता अब राहुल गांधी को नकार चुकी है. Home Minister Narottam Mishra, Online Gaming Act soon, Online Gaming Act MP, Implement next 3 months, Narottam comments Rahul Gandhi

Home minister Narottam said
MP में अगले 3 महीने में ऑनलाइन गेमिंग एक्ट
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 11:04 AM IST

Updated : Sep 6, 2022, 11:45 AM IST

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी द्वारा गुजरात में सिलेंडर की कीमत और किसानों के कर्ज माफी संबंधी घोषणा पर कहा कि वह पहले भी घोषणा करते रहे हैं. राजस्थान में भी घोषणा की थी. नरोत्तम मिश्रा ने पूछा कि राजस्थान में कितने किसानों का कर्ज माफ हुआ. मध्यप्रदेश में भी कर्जमाफी की घोषणा की थी, लेकिन 10 दिन में किसी भी किसान का ₹2 लाख का कर्जा माफ नहीं हुआ. राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में घोषणा की थी कि 10 दिन में अगर कर्ज माफी नहीं हुई तो मुख्यमंत्री बदल देंगे. गृह मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तो नहीं बदल पाए लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष जरूर बदल गए.

MP में अगले 3 महीने में ऑनलाइन गेमिंग एक्ट

राहुल गांधी इच्छाधारी हिंदू हैं : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में घोषणा की थी तो 2 सीटें ही ला पाए. इन बहन- भाई को जनता पूरी तरह से समझ चुकी है. राहुल गांधी 16 दिन की भारत जोड़ो यात्रा पर मध्य प्रदेश आ रहे हैं, महाकाल के दर्शन करेंगे. मध्य प्रदेश के चुनाव पर इस पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये चुनावी हिंदू है. इच्छाधारी हिंदू है. जब- जब चुनाव आते हैं, तब यह सब करने लगते हैं.

Minister Narottam Mishra गृहमंत्री का कांग्रेस पर तंज, भारत जोड़ो यात्रा से पहले पार्टी छोड़कर चले जाएंगे कई नेता, MP में नहीं चलेगा अंडे का फंडा

गुलामी के प्रतीकों का नाम बदलना चाहिए : भिंड और मुरैना में खाद की किल्लत को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि जब आप लोगों की जानकारी में है तो हमारी भी जानकारी में है. वहां के कलेक्टरों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं. जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा. राजपथ का नाम परिवर्तित कर कर्तव्य पथ करने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आजादी से पहले की जो भी यादें हैं. प्रतीक हैं, जो गुलामी की याद दिलाते हैं, उनको बदला जाना चाहिए. इसलिए अब राजपथ कर्तव्य पथ कहलाएगा. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में कोरोना के 32 नए प्रकरण आए हैं. 32 लोग ठीक हुए हैं. प्रदेश में 283 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 4135 सैम्पल लिये गए हैं. प्रदेश में एक पुलिस कर्मी संक्रमित है.

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी द्वारा गुजरात में सिलेंडर की कीमत और किसानों के कर्ज माफी संबंधी घोषणा पर कहा कि वह पहले भी घोषणा करते रहे हैं. राजस्थान में भी घोषणा की थी. नरोत्तम मिश्रा ने पूछा कि राजस्थान में कितने किसानों का कर्ज माफ हुआ. मध्यप्रदेश में भी कर्जमाफी की घोषणा की थी, लेकिन 10 दिन में किसी भी किसान का ₹2 लाख का कर्जा माफ नहीं हुआ. राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में घोषणा की थी कि 10 दिन में अगर कर्ज माफी नहीं हुई तो मुख्यमंत्री बदल देंगे. गृह मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तो नहीं बदल पाए लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष जरूर बदल गए.

MP में अगले 3 महीने में ऑनलाइन गेमिंग एक्ट

राहुल गांधी इच्छाधारी हिंदू हैं : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में घोषणा की थी तो 2 सीटें ही ला पाए. इन बहन- भाई को जनता पूरी तरह से समझ चुकी है. राहुल गांधी 16 दिन की भारत जोड़ो यात्रा पर मध्य प्रदेश आ रहे हैं, महाकाल के दर्शन करेंगे. मध्य प्रदेश के चुनाव पर इस पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये चुनावी हिंदू है. इच्छाधारी हिंदू है. जब- जब चुनाव आते हैं, तब यह सब करने लगते हैं.

Minister Narottam Mishra गृहमंत्री का कांग्रेस पर तंज, भारत जोड़ो यात्रा से पहले पार्टी छोड़कर चले जाएंगे कई नेता, MP में नहीं चलेगा अंडे का फंडा

गुलामी के प्रतीकों का नाम बदलना चाहिए : भिंड और मुरैना में खाद की किल्लत को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि जब आप लोगों की जानकारी में है तो हमारी भी जानकारी में है. वहां के कलेक्टरों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं. जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा. राजपथ का नाम परिवर्तित कर कर्तव्य पथ करने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आजादी से पहले की जो भी यादें हैं. प्रतीक हैं, जो गुलामी की याद दिलाते हैं, उनको बदला जाना चाहिए. इसलिए अब राजपथ कर्तव्य पथ कहलाएगा. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में कोरोना के 32 नए प्रकरण आए हैं. 32 लोग ठीक हुए हैं. प्रदेश में 283 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 4135 सैम्पल लिये गए हैं. प्रदेश में एक पुलिस कर्मी संक्रमित है.

Last Updated : Sep 6, 2022, 11:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.