ETV Bharat / state

MP News: हिंदुत्व के मुद्दे पर दिग्विजय सिंह ने BJP नेताओं से किए सवाल तो भड़की सांसद प्रज्ञा ठाकुर, बोली- इनकी बोली में जहर - भड़की सांसद प्रज्ञा ठाकुर

मध्यप्रदेश में बीजेपी व कांग्रेस के बीच हिंदुत्व के मुद्दे पर सियासी घमासान छिड़ा है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी नेताओं से हिंदुत्व के मुद्दे पर सवालों की बौछार की तो बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने इसका जवाब दिया. प्रज्ञा ठाकुर ने दिग्विजय सिंह के सवालों पर कहा कि इनकी बोली में जहर है. दिग्विजय सिंह को हिंदुओं की आलोचना करना और तुष्टीकरण के अलावा कुछ और नहीं आता.

Digvijay Singh questioned BJP leaders
हिंदुत्व के मुद्दे पर दिग्विजय ने बीजेपी नेताओं से किए सवाल, भड़की प्रज्ञा
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 1:53 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब करीब 3 माह ही बचे हैं. ऐसे में दोनों प्रमुख दल कांग्रेस व बीजेपी में बयानों के तीर चलने का सिलसिला और तेज हो गया है. अब दोनों दलों के बीच हिंदुत्व व हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर आरोपों-प्रत्यारोपों की बौछार जारी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री सीएम दिग्विजय सिंह ने हिंदुत्व व हिंदू राष्ट्र को लेकर बीजेपी से कई सवाल पूछे. इसी को लेकर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया. साध्वी ने कहा कि दिग्विजय सिंह की वाणी में जहर है. भारत इसलिए महान है क्योंकि यहां हिंदुत्व और हिंदू हैं.

कांग्रेस की राह तुष्टीकरण की : बीजेपी सांसद प्रज्ञा ने कहा कि भारत सनातनी देश है. दुनिया में और कोई ऐसा देश नहीं है जहां पर सर्वपंथ को एक नजर से देखा जाता हो. उन्होंने कहा कि हमारा देश और हिंदू समाज वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत की राह पर चलता है. हिंदू समाज पूरे विश्व के कल्याण की बात करता है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस नेता भारत मां के टुकड़े की बात करते हैं. कांग्रेस शुरू से हिंदू विरोधी है. कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण को बढ़ावा दिया है. बता दें कि मध्यप्रदेश के बीजेपी नेता हमेशा कांग्रेस व विशेषकर दिग्विजय सिंह पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए हमलावर होते रहे हैं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अक्सर दिग्विजय सिंह पर इसी प्रकार के आरोप लगाते हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

क्या कहा दिग्विजय सिंह ने : बता दें कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भोपाल में अवंती बाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद बीजेपी नेताओं से सवाल पूछे थे. उन्होंने कहा "मैं बीजेपी वालों से पूछना चाहता हूं. प्रधानमंत्रीजी से और गृह मंत्री से पूछना चाहता हूं, मुख्यमंत्रीजी से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने भारतीय संविधान की शपथ ली है या हिंदू राष्ट्र की शपथ ली है." गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा करवाकर बीजेपी को बैकफुट पर कर दिया. हिंदुत्व के मुद्दे पर कमलनाथ ने भी बीजेपी नेताओं पर सवाल उठाए हैं.

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब करीब 3 माह ही बचे हैं. ऐसे में दोनों प्रमुख दल कांग्रेस व बीजेपी में बयानों के तीर चलने का सिलसिला और तेज हो गया है. अब दोनों दलों के बीच हिंदुत्व व हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर आरोपों-प्रत्यारोपों की बौछार जारी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री सीएम दिग्विजय सिंह ने हिंदुत्व व हिंदू राष्ट्र को लेकर बीजेपी से कई सवाल पूछे. इसी को लेकर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया. साध्वी ने कहा कि दिग्विजय सिंह की वाणी में जहर है. भारत इसलिए महान है क्योंकि यहां हिंदुत्व और हिंदू हैं.

कांग्रेस की राह तुष्टीकरण की : बीजेपी सांसद प्रज्ञा ने कहा कि भारत सनातनी देश है. दुनिया में और कोई ऐसा देश नहीं है जहां पर सर्वपंथ को एक नजर से देखा जाता हो. उन्होंने कहा कि हमारा देश और हिंदू समाज वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत की राह पर चलता है. हिंदू समाज पूरे विश्व के कल्याण की बात करता है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस नेता भारत मां के टुकड़े की बात करते हैं. कांग्रेस शुरू से हिंदू विरोधी है. कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण को बढ़ावा दिया है. बता दें कि मध्यप्रदेश के बीजेपी नेता हमेशा कांग्रेस व विशेषकर दिग्विजय सिंह पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए हमलावर होते रहे हैं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अक्सर दिग्विजय सिंह पर इसी प्रकार के आरोप लगाते हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

क्या कहा दिग्विजय सिंह ने : बता दें कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भोपाल में अवंती बाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद बीजेपी नेताओं से सवाल पूछे थे. उन्होंने कहा "मैं बीजेपी वालों से पूछना चाहता हूं. प्रधानमंत्रीजी से और गृह मंत्री से पूछना चाहता हूं, मुख्यमंत्रीजी से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने भारतीय संविधान की शपथ ली है या हिंदू राष्ट्र की शपथ ली है." गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा करवाकर बीजेपी को बैकफुट पर कर दिया. हिंदुत्व के मुद्दे पर कमलनाथ ने भी बीजेपी नेताओं पर सवाल उठाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.