ETV Bharat / state

किसने ऐसा क्यों कहा कि वोटों की गिनती खत्म हो गई..लेकिन नोटों की गिनती चल रही है... - वोटों की गिनती खत्म लेकिन नोटों की जारी

Counting of votes is over but counting of notes continue: एमपी बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू पर तंज कसते हुए कहा कि वोटों की गिनती खत्म हो गई..लेकिन नोटों की गिनती चल रही है. दरअसल उनके घर और कार्यालय पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. 210 करोड़ नगदी की गिनती अब तक हो चुकी है और यह लगातार चल रही है.

MP News
वीडी शर्मा ,बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 5:04 PM IST

बीजेपी एमपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू पर कसा तंज

भोपाल। झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के घर और कार्यालय पर आयकर विभाग की छापेमारी बीते 72 घंटों से जारी है. इस दौरान सूत्रों की मानें तो 300 करोड़ से अधिक की नगदी बरामद की जा चुकी है.बरामद नगदी को गिनने के लिए लाई गई मशीनें गिनती करते-करते खराब भी हो गई. इस बड़ी कार्रवाई के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने भी उन पर हमला करना शुरू कर दिया है.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कसा तंज: बीजेपी ने कांग्रेस राज्यसभा सांसद पर गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर कार्रवाई हुई है. 210 करोड़ की नगदी मिली है .कांग्रेस भ्रष्टाचार की गारंटी है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज पूरा देश सवाल पूछ रहा है..वोटों की गिनती खत्म हो गई है..लेकिन नोटों की गिनती चल रही है.

नोट गिनने वाली मशीन खराब: वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के इतिहास में नगदी मिलने का सबसे बड़ा मामला है.कांग्रेस अगर भ्रष्टाचार की गारंटी है, तो मोदी की गारंटी है कि देश में भ्रष्टाचारी नहीं बचेंगे. वीडी शर्मा ने कहा कि धीरज प्रसाद साहू दो बार लोकसभा का चुनाव हार चुके हैं,फिर भी कांग्रेस ने राज्यसभा भेजा.ऐसा क्या कारण था कि कांग्रेस ने उन्हें राज्यसभा भेजा.धीरज साहू गांधी परिवार का एटीएम बन गए थे.उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो आंदोलन में धीरज साहू राहुल गांधी के साथ चल रहे थे.

ये भी पढ़ें:

कांग्रेस पर साधा निशाना: वीडी शर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार और मल्लिकार्जुन खड़गे इस मामले में चुप्पी साधे क्यों बैठे हैं. उन्हें जवाब देना चाहिए कि अगर एक सांसद के पास इतनी नगदी पकड़ी गई तो कांग्रेस सांसदों के पास कितना पैसा होगा. कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से सब बिक गया केवल हिंदुत्व और सनातन ही बचा है.इसलिए हिंदुत्व और सनातन पर आरोप लगाते रहते है.

बीजेपी एमपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू पर कसा तंज

भोपाल। झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के घर और कार्यालय पर आयकर विभाग की छापेमारी बीते 72 घंटों से जारी है. इस दौरान सूत्रों की मानें तो 300 करोड़ से अधिक की नगदी बरामद की जा चुकी है.बरामद नगदी को गिनने के लिए लाई गई मशीनें गिनती करते-करते खराब भी हो गई. इस बड़ी कार्रवाई के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने भी उन पर हमला करना शुरू कर दिया है.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कसा तंज: बीजेपी ने कांग्रेस राज्यसभा सांसद पर गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर कार्रवाई हुई है. 210 करोड़ की नगदी मिली है .कांग्रेस भ्रष्टाचार की गारंटी है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज पूरा देश सवाल पूछ रहा है..वोटों की गिनती खत्म हो गई है..लेकिन नोटों की गिनती चल रही है.

नोट गिनने वाली मशीन खराब: वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के इतिहास में नगदी मिलने का सबसे बड़ा मामला है.कांग्रेस अगर भ्रष्टाचार की गारंटी है, तो मोदी की गारंटी है कि देश में भ्रष्टाचारी नहीं बचेंगे. वीडी शर्मा ने कहा कि धीरज प्रसाद साहू दो बार लोकसभा का चुनाव हार चुके हैं,फिर भी कांग्रेस ने राज्यसभा भेजा.ऐसा क्या कारण था कि कांग्रेस ने उन्हें राज्यसभा भेजा.धीरज साहू गांधी परिवार का एटीएम बन गए थे.उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो आंदोलन में धीरज साहू राहुल गांधी के साथ चल रहे थे.

ये भी पढ़ें:

कांग्रेस पर साधा निशाना: वीडी शर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार और मल्लिकार्जुन खड़गे इस मामले में चुप्पी साधे क्यों बैठे हैं. उन्हें जवाब देना चाहिए कि अगर एक सांसद के पास इतनी नगदी पकड़ी गई तो कांग्रेस सांसदों के पास कितना पैसा होगा. कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से सब बिक गया केवल हिंदुत्व और सनातन ही बचा है.इसलिए हिंदुत्व और सनातन पर आरोप लगाते रहते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.