ETV Bharat / state

सीएम शिवराज के इस ट्विट ने सभी को चौंकाया, ऐसा क्या लिखा जो सियासी गलियारों में बना चर्चा का विषय - CM Shivraj surprised everyone by tweet

CM Shivraj surprised everyone by tweet: एमपी में अगला सीएम कौन होगा इसे लेकर दिल्ली में पार्टी पदाधिकारियों के बीच मंथन चल रहा है. राजनैतिक गलियारों में शिवराज के नाम पर फिर मुहर लगने को लेकर संशय बना हुआ है.ऐसे में शिवराज के एक ट्विट ने सभी को चौंका दिया है.

MP News
शिवराज सिंह चौहान
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 3:44 PM IST

Updated : Dec 11, 2023, 2:22 PM IST

भोपाल। काउंटिंग के बाद अब हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल है कि एमपी का अगला सीएम कौन. शिवराज सिंह चौहान फिर मध्यप्रदेश की बागडोर संभालेंगे या कोई और नेता. वैसे तो इस रेस में कई बड़े राजनैतिक चेहरों के नाम सामने आ रहे हैं. प्रहलाद पटेल, नरोत्तम सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया में से किसी एक को सीएम बनाने की खबरें आ रही हैं. वहीं इस बीच यह भी सामने आया है कि इन नामों के अलावा भी कुछ दूसरे नामों पर पार्टी मंथन कर रही है. खैर, फिलहाल सीएम शिवराज के एक ट्विट ने लोगों को हैरान कर दिया है.

सीएम शिवराज ने ट्विट में क्या लिखा: सीएम शिवराज सिंह चौहान के ट्विट ने सभी को चौंका दिया है और सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा है- सभी को राम राम.

राजनीतिक समीक्षक निकाल रहे तरह-तरह के मायने: एमपी में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा ,इसे लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है , लेकिन इसी बीच सीएम शिवराज सिंह ने सभी को राम राम , ट्वीट कर सियासी हलचल पैदा कर दी है. राजनीतिक समीक्षक इस ट्विट के अपने अपने तरीके से मायने निकाल रहे हैं. शिवराज के इस ट्वीट के सियासी मायने भी निकाले जाने लगे हैं. गलियारों में ये चर्चा होने लगी है कि मुख्यमंत्री शिवराज को लगने लगा है कि हो सकता है उनको मुख्यमंत्री न बनया जाए , लिहाजा वे इस तरह के ट्वीट कर इशारा कर रहे हैं.

MP News
रसोई में सीएम शिवराज

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा: सीएम शिवराज के ट्वीट पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि यह हमारे सनातन धर्म की संस्कृति है जब हम सुबह उठते हैं तब भी हम सबको राम राम करते हैं.

ये भी पढ़ें:

चुनाव के दौरान भी इमोशनल हुए थे शिवराज: चुनाव के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनता से पूछा था 'मामा को मुख्यमंत्री बनना चाहिए कि नहीं? उन्होंने जनता से दोनों हाथ उठवाकर मामा का साथ देने और भाजपा की सरकार का साथ देने का संकल्प भी दिलवाया. लाड़ली बहनों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भावुक हो गए थे और उन्होंने बोला था कि तुम्हारा भाई तुमको बहुत याद आयेगा.

भोपाल। काउंटिंग के बाद अब हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल है कि एमपी का अगला सीएम कौन. शिवराज सिंह चौहान फिर मध्यप्रदेश की बागडोर संभालेंगे या कोई और नेता. वैसे तो इस रेस में कई बड़े राजनैतिक चेहरों के नाम सामने आ रहे हैं. प्रहलाद पटेल, नरोत्तम सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया में से किसी एक को सीएम बनाने की खबरें आ रही हैं. वहीं इस बीच यह भी सामने आया है कि इन नामों के अलावा भी कुछ दूसरे नामों पर पार्टी मंथन कर रही है. खैर, फिलहाल सीएम शिवराज के एक ट्विट ने लोगों को हैरान कर दिया है.

सीएम शिवराज ने ट्विट में क्या लिखा: सीएम शिवराज सिंह चौहान के ट्विट ने सभी को चौंका दिया है और सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा है- सभी को राम राम.

राजनीतिक समीक्षक निकाल रहे तरह-तरह के मायने: एमपी में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा ,इसे लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है , लेकिन इसी बीच सीएम शिवराज सिंह ने सभी को राम राम , ट्वीट कर सियासी हलचल पैदा कर दी है. राजनीतिक समीक्षक इस ट्विट के अपने अपने तरीके से मायने निकाल रहे हैं. शिवराज के इस ट्वीट के सियासी मायने भी निकाले जाने लगे हैं. गलियारों में ये चर्चा होने लगी है कि मुख्यमंत्री शिवराज को लगने लगा है कि हो सकता है उनको मुख्यमंत्री न बनया जाए , लिहाजा वे इस तरह के ट्वीट कर इशारा कर रहे हैं.

MP News
रसोई में सीएम शिवराज

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा: सीएम शिवराज के ट्वीट पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि यह हमारे सनातन धर्म की संस्कृति है जब हम सुबह उठते हैं तब भी हम सबको राम राम करते हैं.

ये भी पढ़ें:

चुनाव के दौरान भी इमोशनल हुए थे शिवराज: चुनाव के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनता से पूछा था 'मामा को मुख्यमंत्री बनना चाहिए कि नहीं? उन्होंने जनता से दोनों हाथ उठवाकर मामा का साथ देने और भाजपा की सरकार का साथ देने का संकल्प भी दिलवाया. लाड़ली बहनों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भावुक हो गए थे और उन्होंने बोला था कि तुम्हारा भाई तुमको बहुत याद आयेगा.

Last Updated : Dec 11, 2023, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.