भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस में काफी उत्साह दिख रहा है. राहुल गांधी 24 नवंबर को बुरहानपुर से मध्यप्रदेश में प्रवेश करेंगे. यात्रा के मध्यप्रदेश प्रभारी पीसी शर्मा ने बताया कि राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान किसी होटल में नहीं ठहरेंगे. रात में उनके रुकने के लिए कंटेनर की व्यवस्था की गई है. इसमें स्लीपिंग बेड, टॉयलेट की व्यवस्था है. यात्रा जिस प्रदेश में पहुंचेगी, उस प्रदेश के 100 लोग यात्रा में जुड़ जाएंगे.
100 यात्री जुड़ गए हैं : पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि इसके अलावा यात्रा में 100 भारत यात्री राहुल गांधी के साथ जुड़ गए हैं, जो पूरी यात्रा में उनके साथ ही रहेंगे. साथ ही जहां से यात्रा नहीं गुजर रही, वहां से 100-100 लोग यात्रा में शामिल हो रहे हैं. मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा पहुंचने पर शामिल होने वाले सभी लोगों के रुकने और खाने की व्यवस्था कांग्रेस प्रदेश कार्यालय द्वारा की जाएगी.
यात्रा प्रदेश के इन जिलों से गुजरेगी : पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश के 6 जिलों से गुजरेगी. मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा महाराष्ट्र से बुरहानपुर जिले से एंटर होगी. इसके बाद खंडवा, खरगौन, इंदौर, उज्जैन और आगर मालवा होते हुए राजस्थान जाएगी. मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा 24 नवंबर को पहुंचने की उम्मीद है.
Bharat Jodo Yatra: 24 नवंबर को MP पहुंचेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, इंदौर में होगी बड़ी सभा
MP में यात्रा 16 दिन तक : प्रदेश में यह यात्रा करीब 16 दिन तक चलेगी. पीसी शर्मा ने बताया कि प्रदेश में राहुल गांधी इंदौर-उज्जैन में एक बडी सभा को भी संबोधित करेंगे. भारत जोडो यात्रा के लिए ब्लॉक स्तर तक समन्वयक बनाए गए हैं. सभी जिलों से यात्रा में 25-25 लोग साथ रहेंगे. यात्रा में प्रदेश के तमाम सीनियर लीडर भी शामिल होंगे. यात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.