भोपाल। मध्यप्रदेश में जल्द ही एक बार फिर शराब के दाम बढ़ सकते हैं. शराब के दामों में यह बढ़ोत्तरी 10 से 15 फ़ीसदी तक हो सकती है. इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इसके साथ ही नई आबकारी नीति तैयार करने में जुटी सरकार पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की नाराजगी भी दूर करने की कोशिश में जुटी है. सूत्रों के मुताबिक आबकारी विभाग जो नई नीति तैयार कर रहा है उसमें मंदिर, छात्रावास और स्कूल से 50 मीटर के दायरे में आने वाले शराब की सभी दुकानें और अहाते बंद करने की भी तैयारी की जा रही है. दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की नाराजगी और लगातार ट्विटर वॉर के बाद आबकारी विभाग नए साल में नई आबकारी नीति लागू करने की तैयार कर रहा है.
नई आबकारी नीति में क्या नया: आबकारी विभाग द्वारा तैयार की जा रही नई शराब नीति नए साल की शुरूआत में ही लागू की जा सकती है. जिसमें कुछ नए प्रावधान और नियम शामिल होंगे-
- पैदल दूरी की बजाय हवाई दूरी के आधार पर दी जाएंगी शराब दुकानें.
- एक चौथाई दुकानें हो सकती है बंद, आहते को भी बंद करने का प्रस्ताव.
- वैट 10 से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने की तैयारी.
- 10 से 15 फीसदी तक महंगी होगी शराब
उमा भारती की नाराजगी दूर करने की कोशिश: मप्र की शिवराज सरकार चुनावी साल में आबकारी नीति में बदलाव करने जा रही है. इसे पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की इस मुद्दे पर नाराजगी को दूर करने से जोड़कर देखा जा रहा है. प्रस्तावित नीति में शराब दुकानों को धार्मिक, शैक्षणिक संस्थाओं और छात्रावासों से 50 मीटर की हवाई (एरियल) दूरी पर खोलने की अनुमति दिए जाने का प्रस्ताव है, जबकि मौजूदा नीति में 50 मीटर की पैदल दूरी पर दुकानें खुली हुई हैं. यदि नया प्रस्ताव मान लिया जाता है, तो प्रदेशभर की मौजूदा करीब एक चौथाई यानी 800-900 दुकानें बंद हो जाएंगी. इन दुकानों को बंद किया जाए या अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाए, इसका फैसला मुख्यमंत्री को लेना है.
शराब के राजस्व से सरकार चलाना, वैसा ही है जैसे मां अपने बच्चे का खून पीकर घर चला रही हो: Uma Bharti
सीएम की सहमति के बाद कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव: राज्य का आबकारी विभाग 2023-24 की आबकारी नीति तैयार करने में जुटा है. सूत्रों के मुताबिक आयुक्त इसके लिए रिटेलर और डिस्टलरी कारोबारियों से चर्चा कर चुके हैं. नीति का ड्राफ्ट प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी को भेजा गया है. इसके बाद मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के पास भेजा जाएगा. मुख्यमंत्री की सहमति के बाद इसे कैबिनेट में रखा जाएगा.
नए प्रस्ताव में यह हो सकता है:
अहाते बंद करने की तैयारी : प्रस्तावित नीति में अहाते को बंद करने की तैयारी है, हालांकि विभागीय अधिकारियों का मानना है कि अहाते बंद कर दिए जाएंगे, तो हर कोई हर कही बैठकर शराब पीएगा, इससे व्यवस्था बिगड़ेगी. प्रदेश में 3,000 अहाते हैं. ऐसे में अधिकारियों का सुझाव है कि अहातों को बंद करने की बजाय उसकी व्यवस्था में सुधार किया जाए.
15 प्रतिशत रेट बढ़ाने का प्रस्ताव: नई नीति में पिछले साल की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक दरों पर शराब दुकानें रिन्यू की जाएंगी। रिन्यू नहीं होने पर उन दुकानों के टेंडर जारी किए जाएंगे.
वैट 10 से 20 प्रतिशत करने की तैयारी: नई नीति में शराब पर औसत वेट 20 प्रतिशत किए जाने का प्रस्ताव है. अभी 10 प्रतिशत वेट लग रहा है. इसे 20 फीसदी किए जाने से शराब 10 फीसदी महंगी हो जाएगी.
नई दुकानें नहीं खुलेंगी: नई नीति में शराब दुकानों की संख्या नहीं बढ़ाई जाएगी. फिलहाल प्रदेश में करीब 3,500 शराब दुकाने हैं.