भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. भोपाल में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा हैं. सोमवार को मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय में कोरोना विस्फोट हुआ है,जहां एक दिन में 11 केस सामने आए हैं. जिससे प्रबंधन और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी हैं, ये सभी नए बैच के छात्र है. नए बैच में 26 छात्र शामिल थे जिनमें से 11 छात्र कोरोना पॉजिटिव आए हैं.
नियमों की अनदेखी पड़ी भारी
मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा था. बिना गाइडलाइन के पालन किए छात्रों की क्लास लगाई जा रही थी, जिसके चलते कोरोना फैला है छात्रों पर नाट्य विद्यालय प्रशासन की मनमानी भारी पड़ी हैं. नाट्य विद्यालय में ज्यादातर छात्र बाहर के रहने वाले है जिसमें से कुछ तो दूसरे प्रदेश के भी हैं, जिनके परिजन घबाराए हुए हैं. विद्यालय के निदेशक के खिलाफ छात्रों और परिजनों में आक्रोश है.
विद्यार्थियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद दोनों सत्र की कक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गईं हैं और पूरे स्टाफ को तीन दिन के लिए होम आइसोलेशन पर भेज दिया गया है। निदेशक भी सेल्फ आइसोलेशन में जा रहे हैं.
मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय में एक दिसंबर से नये सत्र 2020-21 की कक्षाएं आरंभ हो गई थीं, जबकि सत्र 2019-20 की बकाया कक्षाएं गत 20 नवंबर से संचालित हैं. यहां पर गत सत्र के 20 और वर्तमान सत्र के 26 विद्यार्थी प्रशिक्षण ले रहे थे.
भोपाल में मिले 203 नए कोरोना मरीज
राजधानी में सोमवार को कोरोना के 203 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके साथ ही राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 36110 हो गई है. एमपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 8 लोगों की जान गई है, जिसमें भोपाल से दो और इंदौर में तीन कोरोना के मरीज शामिल हैं.