भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलाव दिख रहा है. सोमवार से बने नए सिस्टम के सक्रिय होते ही राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के मौसम में फिर घने बदलों के साथ रुक-रुक कर बारिश देखने को मिल रही है. आने वाले दिनों में प्रदेश में अच्छी बारिश का दौर शुरू होने की सम्भवना जताई जा रही है. मौसम विभाग के एक पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश में 18 अगस्त से मॉनसून की एक ट्रफ लाइन के गुजरने से फिर से मॉनसून के सक्रिय होने के साथ ही एक साइकोनिक सर्कुलेशन सक्रिय होगा. जिसके प्रभाव से पूर्वी मध्यप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
ग्वालियर-चंबल संभाग में तेज बारिश की संभावना: मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आने वाले एक से दो दिनों में मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा. प्रदेश के मौसम में आने वाले दो दिनों में एक साथ दो वेदर सिस्टम के सक्रिय होते ही प्रदेश के पूर्वी हिस्से से बारिश का अगला दौर शुरू हो सकता है. टर्फ लाइन के गुजरने से प्रदेश में कई जगहों पर कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है. वहीं पश्चिमी हिस्से में हल्की बारिश और बिजली चमकने की संभावना जताई गई है. इसके साथ 17 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से 17 व 18 अगस्त को तेज बारिश होने के संकेत है, इसका असर ग्वालियर-चंबल संभाग समेत कई जिलों में देखने को मिलेगा.
also Read: |
रीवा, शहडोल, सागर संभाग में हल्की बारिश के आसार: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश में कहीं भी बहुत भारी बारिश होने की संभावना नहीं है, लेकिन इसी बीच लोकल वेदर सिस्टम के चलते भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में हल्की बूंदा-बांदी की संभावना है. इसके साथ ही जबलपुर और ग्वालियर चंबल संभाग के जिलो में बादल छाए रहेंगे. भोपाल, जबलपुर, उज्जैन और इंदौर में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. साथ ही रीवा, शहडोल, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश का दौर शरू होगा.