भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग द्वारा आगामी 24 घंटे में प्रदेश के 7 संभागों और 3 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं 15 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी की गई है. शहडोल, रीवा, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर और उज्जैन संभाग के साथ पन्ना, दमोह और सागर में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
MP Weather Report प्रदेश के 6 संभागों और 15 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट
कुछ जिलों में बादल छाएंगे : इसके अलावा सीधी, सिंगलौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, बैतूल, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम और उज्जैन में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने का अलर्ट जारी किया गया है. अगले 3 से 4 दिन मध्यप्रदेश में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा.
Monsoon departure this week, New weather system, Light rain three days