ETV Bharat / state

MP Mission 2023 जयस का अब यूथ कार्ड, ओवैसी की पार्टी और ओबीसी महासभा को भी दिया न्यौता

author img

By

Published : Dec 9, 2022, 6:12 PM IST

अगले साल 2023 में (MP mission 2023) होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी से लेकर कांग्रेस का फोकस आदिवासी वोट बैंक पर है. इस बार आदिवासियों के साथ बाकी समाज और छोटे दल बीजेपी व कांग्रेस का इम्तहान लेने की तैयारी में हैं. आदिवासियों का सबसे मजबूत संगठन जयस अब ओबीसी महासभा समेत अलग -अलग सामाजिक संगठनों के युवा नेतृत्व को (Youth card of Jayas) एक छत के नीचे लाने की तैयारी में जुटा है. न्यौता ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को भी दिया गया है.

MP Mission 2023  Youth card of Jayas
MP Mission 2023 जयस का अब यूथ कार्ड

भोपाल। 10 दिसंबर को ओबीसी महासभा समेत तमाम छोटे सामाजिक संगठन का युवा नेतृत्व जयस के बुलावे पर भोपाल में जुटेगा. 2023 में युवा ब्रिगेड के साथ विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने की तैयारी है जयस की. जयस अब नए रंग तेवर कलेवर में सामने आ रहा है. 20 अक्टूबर से जयस ने एक कैम्पेन चलाया था. युवाओं की राजनीति में भागीदारी बढ़ाने को लेकर ये अभियान था. साथ में जयस ने समाज जोड़ो अभियान की शुरुआत भी की.

एआईएमआईएम को जोड़ने की तैयारी : बंजारा, धनगर समेत अनूसूचित जाति, जनजाति के अलग-अलग समाज ओबीसी महासभा के साथ एमपी में अपने पैर जमा रहे एआईएमआईएम जैसे नए दलों को भी एक मंच पर लाने की तैयारी है. एजेंडा एक है कि 2023 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाज और सियासत के हर हिस्से से नौजवानों को चुनावी मैदान में उतरा जाए. 10 दिसंबर को ये तमाम सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल जयस के बैनर तले 2023 की चुनावी तैयारियों के मद्देनजर जुटेंगे.

Mission 2023 ''जयस'' की हुंकार, सीएम पर साधा निशाना, कहा सिर्फ भाषणों में ही हो रहा आदिवासियों का विकास

जयस का लक्ष्य हर वर्ग तक बने पहुंच : जयस ने अपना मैदान, सर्व समाज जोड़ो अभियान के तहत आदिवासी क्षेत्र के अलावा मालवा, महाकौशल, निमाड़ के साथ अब हर हिस्से और हर वर्ग तक अपनी पहुंच बनाने ये नई शुरुआत की है. आदिवासियों के साथ ही संगठन ने हर वर्ग व हर दल की आवाज बनने की तैयारी की है. एक लाइन का एजेंडा ये कि युवा को दिया जाए चुनाव मे मौका. जयस के राष्ट्रीय संरक्षक हीरालाल अलावा कहते हैं कि हमारा तो हर छोटे दल को न्यौता है. जो अकेले चुनाव लड़ते हैं कि वो सब एकजुट होकर साथ आएं. इसी तरह हम लगातार सामाजिक संगठनों को भी जोड़ने अभियान चला रहे हैं.

भोपाल। 10 दिसंबर को ओबीसी महासभा समेत तमाम छोटे सामाजिक संगठन का युवा नेतृत्व जयस के बुलावे पर भोपाल में जुटेगा. 2023 में युवा ब्रिगेड के साथ विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने की तैयारी है जयस की. जयस अब नए रंग तेवर कलेवर में सामने आ रहा है. 20 अक्टूबर से जयस ने एक कैम्पेन चलाया था. युवाओं की राजनीति में भागीदारी बढ़ाने को लेकर ये अभियान था. साथ में जयस ने समाज जोड़ो अभियान की शुरुआत भी की.

एआईएमआईएम को जोड़ने की तैयारी : बंजारा, धनगर समेत अनूसूचित जाति, जनजाति के अलग-अलग समाज ओबीसी महासभा के साथ एमपी में अपने पैर जमा रहे एआईएमआईएम जैसे नए दलों को भी एक मंच पर लाने की तैयारी है. एजेंडा एक है कि 2023 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाज और सियासत के हर हिस्से से नौजवानों को चुनावी मैदान में उतरा जाए. 10 दिसंबर को ये तमाम सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल जयस के बैनर तले 2023 की चुनावी तैयारियों के मद्देनजर जुटेंगे.

Mission 2023 ''जयस'' की हुंकार, सीएम पर साधा निशाना, कहा सिर्फ भाषणों में ही हो रहा आदिवासियों का विकास

जयस का लक्ष्य हर वर्ग तक बने पहुंच : जयस ने अपना मैदान, सर्व समाज जोड़ो अभियान के तहत आदिवासी क्षेत्र के अलावा मालवा, महाकौशल, निमाड़ के साथ अब हर हिस्से और हर वर्ग तक अपनी पहुंच बनाने ये नई शुरुआत की है. आदिवासियों के साथ ही संगठन ने हर वर्ग व हर दल की आवाज बनने की तैयारी की है. एक लाइन का एजेंडा ये कि युवा को दिया जाए चुनाव मे मौका. जयस के राष्ट्रीय संरक्षक हीरालाल अलावा कहते हैं कि हमारा तो हर छोटे दल को न्यौता है. जो अकेले चुनाव लड़ते हैं कि वो सब एकजुट होकर साथ आएं. इसी तरह हम लगातार सामाजिक संगठनों को भी जोड़ने अभियान चला रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.