भोपाल। हाईटेक तरीके से काम करने के मामले में बीजेपी संगठन अन्य दलों से बहुत आगे है. अब सरल ऐप से बीजेपी संगठन नेताओं की मॉनिटरिंग करेगा. प्रदेश भाजपा कार्यालय से पूरा हिसाब- किताब देखा जाएगा. ऐप के जरिए प्रदेश अध्यक्ष के प्रवास से लेकर बूथ अध्यक्ष और बूथ प्रभारियों की गतिविधियों को संगठन देख सकता है. ऐप के जरिए पार्टी सांसद-विधायकों पर भी नजर रखेगी. पार्टी पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी का हिसाब-किताब भी ऐप में रहेगा.
बीजेपी नेताओं की निगरानी हाईटेक तरीके से : दरअसल, विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओ और नेताओ को दी गई जिम्मेदारी की बीजेपी अब जासूसी करने जा रही है. बीजेपी के नेताओं की सक्रियता की निगरानी डिजिटल ऐप के माध्यम से की जाएगी. अब नेता दौरे से गायब नहीं हो सकेंगे. नेता को हर कार्यक्रम के लाइव फोटो-वीडियो डालने होंगे. 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा अपने संगठन को हर तरह से मजबूत बनाने में जुटी हुई है. सरल ऐप का नाम संगठन 2.0 है. इस ऐप में नेताओं के दौरे से गायब होने पर झूठ पकड़ में आ जाएगा. ऐप में आगामी दौरों से लेकर आने और जाने की जानकारी रहेगी.
कई नेताओं की मुश्किल बढ़ेगी : प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिलों से लेकर बूथ प्रभारियों तक के दौरे की निगरानी ऐप के जरिए होगी. दौरे के दौरान प्रत्येक आयोजन का फोटो लाइव डालना होगा. इसमें सांसद-विधायक भी शामिल होंगे. इस ऐप की मॉनिटरिंग प्रदेश बीजेपी कार्यालय से होगी. बीजेपी के इस नए ऐप ने उन नेताओ की मुश्किल बढ़ा दी है, जो कार्यक्रम मिलने के बाद मौके पर न जाकर केवल औपचारिक्ता पूरी किया करते हैं.
बीजेपी संगठन ने ये दिया तर्क : बीजेपी प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसौदिया का कहना है कि हमारे कार्यकर्ता और पार्टी के नेता अपना काम मुस्तैदी से करते हैं, लेकिन सोशल मीडिया का युग है और ऐसे में हमारा संगठन चाहता है कि सभी की उपस्थिति अनिवार्य हो. इसके लिए ऐप लॉन्च किया गया है. ऐप के माध्यम से कोई बड़ा मुद्दा सरकार और संगठन से जुड़ा होगा तो कमेंट्स के लिए कार्यकर्ताओं को नोटिफिकेशन जाएगा. इसे सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म से जोड़ा गया है.
कांग्रेस बोली- बीजेपी को अपने नेताओं पर भरोसा नहीं : बीजेपी प्रदेश पदाधिकारी, कैबिनेट मंत्री, बूथ अध्यक्ष, प्रभारी सभी को कांग्रेस के किसी भी हमले पर जवाब देने के लिए तुरंत संदेश पहुंचेगा. हालांकि बीजेपी की इस व्यवस्था पर कांग्रेस सवाल उठा रही है. कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री पी सी शर्मा का कहना है कि बीजेपी को अपने कार्यकर्ताओ पर भरोसा नहीं है. इसलिए उनकी जासूसी कराई जा रही है. (MP BJP Politics) (MP BJP Mission 2023) (BJP organization monitor leaders) (App saral for monitoring leaders)