ETV Bharat / state

विवादित बयान के बाद राज्यमंत्री का कंट्रोल डैमेज, शिवराज सिंह से मिले दिलीप अहिरवार - मंत्री दिलीप विवादित बयान

Minster Dilip Ahirwar Meet Shivraj Singh: मोहन यादव सरकार में वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने पिछले दिनों पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर बयान दिया था, जो सुर्खियों में था. वहीं अपने विवादित बयान के बाद सफाई देते हुए दिलीप अहिरवार पूर्व सीएम शिवराज से मिलने पहुंचे.

Minster Dilip Ahirwar Meet Shivraj Singh
शिवराज सिंह से मिले दिलीप अहिरवार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 5:18 PM IST

भोपाल। पिछले दिनों अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में आए वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके बंगले पर पहुंचकर मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीबन 20 मिनिट तक चर्चा हुई. हालांकि मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद राज्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा नहीं की और बिना बात किए ही वे वहां से निकल गए. बताया जा रहा है कि राज्यमंत्री ने अपने बयान को लेकर सफाई पेश की है.

Minster Dilip Ahirwar Meet Shivraj Singh
शिवराज सिंह से मिले दिलीप अहिरवार

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था वीडियो

वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार का एक वीडियो कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया था. इस वीडियो में राज्यमंत्री प्रदीप अहिरवार मीडिया से चर्चा के दौरान बड़ा मलहरा विधानसभा क्षेत्र को लेकर कहते हुए सुनाई दे रहे थे कि वर्तमान मुख्यमंत्री को देखो, पूर्व ने तो न जाने किन किन को गोद लिया था. वे सिर्फ गोद लेते थे, करते तो कुछ भी नहीं थे. वीडियो छतरपुर के बकस्वाहा का बताया जा रहा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वन राज्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर बयान दिया.कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने लिखा कि मध्य प्रदेश बीजेपी में गुटबाजी इस स्तर पर उतर आई है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंत्री दिलीप अहिरवार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपशब्द कह रहे हैं.

यहां पढ़ें...

बयान पर मंत्री ने दी थी सफाई

उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया. बयान का मामला तूल पकड़ता उसके पहले ही मंत्री ने अपने सफाई भी पेश कर दी थी. उन्होंने कहा था कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. उन्होंने यह बयान दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को लेकर दिया था.

भोपाल। पिछले दिनों अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में आए वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके बंगले पर पहुंचकर मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीबन 20 मिनिट तक चर्चा हुई. हालांकि मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद राज्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा नहीं की और बिना बात किए ही वे वहां से निकल गए. बताया जा रहा है कि राज्यमंत्री ने अपने बयान को लेकर सफाई पेश की है.

Minster Dilip Ahirwar Meet Shivraj Singh
शिवराज सिंह से मिले दिलीप अहिरवार

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था वीडियो

वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार का एक वीडियो कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया था. इस वीडियो में राज्यमंत्री प्रदीप अहिरवार मीडिया से चर्चा के दौरान बड़ा मलहरा विधानसभा क्षेत्र को लेकर कहते हुए सुनाई दे रहे थे कि वर्तमान मुख्यमंत्री को देखो, पूर्व ने तो न जाने किन किन को गोद लिया था. वे सिर्फ गोद लेते थे, करते तो कुछ भी नहीं थे. वीडियो छतरपुर के बकस्वाहा का बताया जा रहा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वन राज्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर बयान दिया.कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने लिखा कि मध्य प्रदेश बीजेपी में गुटबाजी इस स्तर पर उतर आई है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंत्री दिलीप अहिरवार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपशब्द कह रहे हैं.

यहां पढ़ें...

बयान पर मंत्री ने दी थी सफाई

उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया. बयान का मामला तूल पकड़ता उसके पहले ही मंत्री ने अपने सफाई भी पेश कर दी थी. उन्होंने कहा था कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. उन्होंने यह बयान दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को लेकर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.