भोपाल। पिछले दिनों अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में आए वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके बंगले पर पहुंचकर मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीबन 20 मिनिट तक चर्चा हुई. हालांकि मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद राज्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा नहीं की और बिना बात किए ही वे वहां से निकल गए. बताया जा रहा है कि राज्यमंत्री ने अपने बयान को लेकर सफाई पेश की है.
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था वीडियो
वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार का एक वीडियो कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया था. इस वीडियो में राज्यमंत्री प्रदीप अहिरवार मीडिया से चर्चा के दौरान बड़ा मलहरा विधानसभा क्षेत्र को लेकर कहते हुए सुनाई दे रहे थे कि वर्तमान मुख्यमंत्री को देखो, पूर्व ने तो न जाने किन किन को गोद लिया था. वे सिर्फ गोद लेते थे, करते तो कुछ भी नहीं थे. वीडियो छतरपुर के बकस्वाहा का बताया जा रहा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वन राज्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर बयान दिया.कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने लिखा कि मध्य प्रदेश बीजेपी में गुटबाजी इस स्तर पर उतर आई है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंत्री दिलीप अहिरवार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपशब्द कह रहे हैं.
यहां पढ़ें... |
बयान पर मंत्री ने दी थी सफाई
उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया. बयान का मामला तूल पकड़ता उसके पहले ही मंत्री ने अपने सफाई भी पेश कर दी थी. उन्होंने कहा था कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. उन्होंने यह बयान दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को लेकर दिया था.