भोपाल। विधानसभा चुनाव 2023 के पहले BJP विधायक और मंत्री अपने क्षेत्र में विकास कार्य करने में जुट गए हैं. चुनाव से पहले जनता के मन में किस तरह पैठ जमाई जाए. नरेला क्षेत्र में निकली विधानसभा विकास यात्रा के बाद किए गए कार्यों का चिकित्सा शिक्षा मंत्री ऑडिट कर रहे हैं. ऑडिट करने के लिए उन्होंने नया तरीका निकाला है. इसको नाम दिया है पब्लिक ऑडिट. इसमें मंत्री पब्लिक से पहले फोन पर किए गए विकास कार्य की जानकारी लेते हैं. फिर उस स्थान पर जाकर अधिकारियों के साथ काम की गुणवत्ता परखते हैं.
अधिकारियों को लगाई फटकार: ऐसा नजारा रविवार को देखने में आया. जब मंत्री विश्वास सारंग चांदबड़ इलाके में पब्लिक ऑडिट करने के लिए पहुंचे. यहां पर उन्होंने सड़क की गुणवत्ता देखी. कमी पाए जाने पर लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को वहीं पर फटकार लगा दी. सारंग ने खुद सड़क पर बैठकर यह गुणवत्ता चेक की, जबकि अधिकारी खड़े थे. यहां सारंग ने देखा तो सड़क में कमी पाई गई. आम पब्लिक से भी राय लेकर इसका ऑडिट किया गया था.
जनता को जागरुक कर रहे मंत्री: मंत्री सारंग ने जानकारी देते हुए बताया कि, जिस तरह से विकास कार्य किए जा रहे हैं. उसमें कहीं भी कोई कोताही न बरती जाए इसकी जांच करना हमारा काम है. हमने पब्लिक से भी बोल कर रखा है कि, वह विकास कार्यों को लेकर जागरूक रहें. हमें भी समय-समय पर हर चीज का फीडबैक देते रहें. इसके लिए नए सिरे से एक पब्लिक ऑडिट का प्लान तैयार किया गया है. जिसके माध्यम से स्थान पर जाकर ही पब्लिक से राय लेकर उस विकास कार्य का ऑडिट किया जाता है.