भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान जनता से सीधा संवाद रखते हैं. जनप्रतिनिधियों से भी संवाद करते हैं. इसके पहले पंचायत के प्रतिनिधियों से संवाद किया था और अब नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे. मध्य प्रदेश में विकास के लिए इस तरीके के संवाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार करते रहते हैं.
कांग्रेस में नेता ज्यादा, कार्यकर्ता कम : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस संगठन में बदलाव पर कहा कि कांग्रेस में नेता ज्यादा हैं, कार्यकर्ता कम हैं. कांग्रेस का जब कोई कार्यक्रम होता है तो मंच भर जाता है और सामने कुर्सियां खाली पड़ी रहती हैं. उन पर बैठने के लिये भी तो लोग चाहिए. इसलिए अब उन्हें बदलाव करना जरूरी हो गया है. मंत्रियों के कैपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बदली हुई परिस्थितियों में सोशल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मंत्रियों के कैपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग से जरूर बदलाव आएगा. किस तरीके से काम करना है, इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट की बैठक में भी कह चुके हैं.
Home Minister नरोत्तम मिश्रा ने बताया केजरीवाल को देश का सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाला नेता
कांग्रेस की हालत देश में खस्ता : कांग्रेस के सिवनी विधायक ने मुख्यमंत्री के खिलाफ बयान पर गृह मंत्री ने कहा कि जो लोग बराबरी नहीं कर पाते, वह बदनामी कराने पर उतर आते हैं. कांग्रेस की स्थिति पूरे देश और प्रदेश में यही है. राजा पटेरिया हों या अन्य कोई. इसलिए इनकी यह हालत है पूरे देश में. बंगाल में जीरो पर आ गए थे. उत्तर प्रदेश में 2 पर सिमट गए थे. गुजरात मे 77 से 17 पर आ गए. मध्यप्रदेश में भी इनका सूपड़ा साफ होने वाला है.