ETV Bharat / state

MP में लव जिहाद रोकने के लिए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए मैरिज ब्यूरो को पुलिस वेरिफिकेशन के निर्देश

मध्यप्रदेश में लव जिहाद के मामले रोकने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा है कि लव जिहाद के मामले रोकने के लिए मैरिज ब्यूरो और जो शादी कराते हैं उन्हें पुलिस वेरिफिकेशन (Marriage bureau police verification) कराना पड़ेगा. इसके निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी में नेता तो बहुत हैं लेकिन कार्यकर्ता बहुत कम हैं.

love jihad in MP
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए मैरिज ब्यूरो को पुलिस वेरिफिकेशन कराने के निर्देश
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 12:55 PM IST

Updated : Dec 15, 2022, 1:12 PM IST

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए मैरिज ब्यूरो को पुलिस वेरिफिकेशन कराने के निर्देश

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान जनता से सीधा संवाद रखते हैं. जनप्रतिनिधियों से भी संवाद करते हैं. इसके पहले पंचायत के प्रतिनिधियों से संवाद किया था और अब नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे. मध्य प्रदेश में विकास के लिए इस तरीके के संवाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार करते रहते हैं.

कांग्रेस में नेता ज्यादा, कार्यकर्ता कम : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस संगठन में बदलाव पर कहा कि कांग्रेस में नेता ज्यादा हैं, कार्यकर्ता कम हैं. कांग्रेस का जब कोई कार्यक्रम होता है तो मंच भर जाता है और सामने कुर्सियां खाली पड़ी रहती हैं. उन पर बैठने के लिये भी तो लोग चाहिए. इसलिए अब उन्हें बदलाव करना जरूरी हो गया है. मंत्रियों के कैपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बदली हुई परिस्थितियों में सोशल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मंत्रियों के कैपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग से जरूर बदलाव आएगा. किस तरीके से काम करना है, इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट की बैठक में भी कह चुके हैं.

Home Minister नरोत्तम मिश्रा ने बताया केजरीवाल को देश का सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाला नेता

कांग्रेस की हालत देश में खस्ता : कांग्रेस के सिवनी विधायक ने मुख्यमंत्री के खिलाफ बयान पर गृह मंत्री ने कहा कि जो लोग बराबरी नहीं कर पाते, वह बदनामी कराने पर उतर आते हैं. कांग्रेस की स्थिति पूरे देश और प्रदेश में यही है. राजा पटेरिया हों या अन्य कोई. इसलिए इनकी यह हालत है पूरे देश में. बंगाल में जीरो पर आ गए थे. उत्तर प्रदेश में 2 पर सिमट गए थे. गुजरात मे 77 से 17 पर आ गए. मध्यप्रदेश में भी इनका सूपड़ा साफ होने वाला है.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए मैरिज ब्यूरो को पुलिस वेरिफिकेशन कराने के निर्देश

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान जनता से सीधा संवाद रखते हैं. जनप्रतिनिधियों से भी संवाद करते हैं. इसके पहले पंचायत के प्रतिनिधियों से संवाद किया था और अब नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे. मध्य प्रदेश में विकास के लिए इस तरीके के संवाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार करते रहते हैं.

कांग्रेस में नेता ज्यादा, कार्यकर्ता कम : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस संगठन में बदलाव पर कहा कि कांग्रेस में नेता ज्यादा हैं, कार्यकर्ता कम हैं. कांग्रेस का जब कोई कार्यक्रम होता है तो मंच भर जाता है और सामने कुर्सियां खाली पड़ी रहती हैं. उन पर बैठने के लिये भी तो लोग चाहिए. इसलिए अब उन्हें बदलाव करना जरूरी हो गया है. मंत्रियों के कैपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बदली हुई परिस्थितियों में सोशल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मंत्रियों के कैपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग से जरूर बदलाव आएगा. किस तरीके से काम करना है, इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट की बैठक में भी कह चुके हैं.

Home Minister नरोत्तम मिश्रा ने बताया केजरीवाल को देश का सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाला नेता

कांग्रेस की हालत देश में खस्ता : कांग्रेस के सिवनी विधायक ने मुख्यमंत्री के खिलाफ बयान पर गृह मंत्री ने कहा कि जो लोग बराबरी नहीं कर पाते, वह बदनामी कराने पर उतर आते हैं. कांग्रेस की स्थिति पूरे देश और प्रदेश में यही है. राजा पटेरिया हों या अन्य कोई. इसलिए इनकी यह हालत है पूरे देश में. बंगाल में जीरो पर आ गए थे. उत्तर प्रदेश में 2 पर सिमट गए थे. गुजरात मे 77 से 17 पर आ गए. मध्यप्रदेश में भी इनका सूपड़ा साफ होने वाला है.

Last Updated : Dec 15, 2022, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.