ETV Bharat / state

MP LIVE News: भोपाल में इंसानी हड्डियां पॉलीथिन में भरकर फेंकी हुई मिली, शाहजहांनाबाद इलाके में सनसनी - junior doctors on strike in madhya pradesh

MP Live News
एमपी लाइव न्यूज
author img

By

Published : May 3, 2023, 10:50 AM IST

Updated : May 3, 2023, 2:06 PM IST

14:02 May 03

  1. शाहजहानाबाद थाना इलाके में सनसनीखेज मामला, नरकंकाल की हड्डियां मिलने से मची खलबली
  2. ईदगाह हिल्स डॉक्टर कॉलोनी में मिली हड्डियां, पॉलीथिन में भरकर फेंका गया इन हड्डियों को
  3. सूचना मिलते ही ACP सहित पुलिस पहुँची मौके पर, हड्डियों पर नंबर और उनके नाम अंकित
  4. पुलिस को अनुमान-डॉक्टर्स अध्ययन के लिए थी ये हड्डियां, फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गई हड्डियां
  5. फेंकने वाली की तलाश में जुटी पुलिस

13:21 May 03

भोपाल में डॉक्टर्स की हड़ताल बनी जानलेवा

  • भोपाल के सबसे बड़े अस्पलात में हालात खराब
  1. भोपाल: हमीदिया अस्पताल में हड़ताल का असर, इलाज के अभाव में एक मरीज की संदिग्ध मौत
  2. अस्पताल प्रबंधन पर मामला छुपाने का आरोप, डॉक्टर्स बोले मरीज पहले से मृत आया था
  3. 38 ऑपरेशन अभी तक टले, कई और ऑपरेशन टलने की आशंका
  4. मॉर्च्यूरी में अभी तक नहीं हुआ 3 डेड बॉडी का पोस्टमार्टम
  5. CT scan, X-रे भी नहीं हो पाया, मरीज वापस लौटे
  • मध्य प्रदेश में जूनियर डॉक्टर्स भी स्ट्राइक में शामिल

भोपाल में एमपी के डॉक्टर्स स्ट्राइक में अब जूनियर डॉक्टर्स भी शामिल हो गए हैं. डॉक्टरों के एसोसिएशन ने घोषणा की है कि वो भी अब हड़ताल में शामिल हैं. इससे पहले सरकार इन्ही के भरोसे अस्पतालों के सुचारु संचालन की कोशिश कर रही था. एसोसिएशन के प्रतिनिधि ने कहा कि जूनियर डॉक्टर्स पहले भी स्टाइफंड बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल कर चुके हैं. मगर उस पर भी सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया. लिहाजा उनके सामने भी अब और कोई चारा नहीं है.

12:21 May 03

  • इलाज न मिलने के कारण ग्वालियर में मरीज ने तोड़ा दम
  1. ग्वालियर अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल में इलाज न मिलने के कारण मरीज ने तोड़ा दम
  2. अस्पताल की सभी डॉक्टर हड़ताल पर होने के कारण मरीजों को नहीं मिल पा रहा इलाज
  3. मृतक के परिजनों ने लगाया लापरवाही आरोप
  4. एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती था मरीज
  5. लेकिन आज इलाज न मिलने के कारण मरीज की हुई मौत
  • ग्वालियर में मृतकों का पोस्टमॉर्टम हुआ बंद
  1. मृतक का पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजनों ने डॉक्टरों के आगे टेके घुटने
  2. हड़ताल के चलते कोई भी डॉक्टर नहीं है पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद
  3. मृतक के परिजनों ने डॉक्टरों के चरणों में बैठकर हाथ जोड़ पैर छुए और पोस्टमार्टम के लिए लगाई गुहार
  4. मृतक के परिजनों का रो-रो कर हुआ हाल बुरा
  5. मृतक का पोस्टमार्टम कराने के लिए दर-दर भटकते वर्जन

11:12 May 03

आज दमोह दौरे पर कमलनाथ

  1. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे दमोह जिले की तेजगढ़.
  2. मंडलम सेक्टर की ले रहे हैं बैठक.
  3. बैठक के बाद कुछ ही देर में शुरू होगी प्रेस वार्ता.
  4. उसके पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री करेंगे आम सभा को संबोधित.
  5. जबेरा विधानसभा के लिए टिकट क्यों लेकर भी करेंगे रायशुमारी.

10:37 May 03

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे 10 हजार डॉक्टर

  1. एमपी में आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर.
  2. 13 मेजिकल कॉलेज के 10 हजार डॉक्टर्स होंगे हड़ताल में शामिल.
  3. सरकार के साथ बैठक पर नहीं बनी बात.
  4. डॉक्टर्स की सरकार को चेतावनी- इमरजेंसी सेवा और पोस्टमार्टम भी नहीं करेंगे.
  5. स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने का खतरा.

10:30 May 03

पल-पल की खबरों के लिए जुड़े रहिए ETV Bharat से

नमस्कार, स्वागत है आपका देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क ETV Bharat में. ईटीवी भारत देश का सबसे भरोसेमंद समाचार ऐप है, जो 29 भारतीय राज्यों और 13 भारतीय भाषाओं के साथ अंग्रेजी में समाचार वितरित करता है. 24 घंटे लगातार देश और दुनिया की हर ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, मनोरंजन, अपराध, सेहत से जुड़ी खबरों और विश्लेषण के साथ अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उर्दू, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और अपनी पसंद की किसी भी भाषा में अपने राज्य, शहर या जिले की लाइव न्यूज के लिए आज ही डाउनलोड करें ईटीवी भारत का मोबाइल ऐप्लिकेशन और एक क्लिक पर जुड़े देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क ETV Bharat से.

14:02 May 03

  1. शाहजहानाबाद थाना इलाके में सनसनीखेज मामला, नरकंकाल की हड्डियां मिलने से मची खलबली
  2. ईदगाह हिल्स डॉक्टर कॉलोनी में मिली हड्डियां, पॉलीथिन में भरकर फेंका गया इन हड्डियों को
  3. सूचना मिलते ही ACP सहित पुलिस पहुँची मौके पर, हड्डियों पर नंबर और उनके नाम अंकित
  4. पुलिस को अनुमान-डॉक्टर्स अध्ययन के लिए थी ये हड्डियां, फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गई हड्डियां
  5. फेंकने वाली की तलाश में जुटी पुलिस

13:21 May 03

भोपाल में डॉक्टर्स की हड़ताल बनी जानलेवा

  • भोपाल के सबसे बड़े अस्पलात में हालात खराब
  1. भोपाल: हमीदिया अस्पताल में हड़ताल का असर, इलाज के अभाव में एक मरीज की संदिग्ध मौत
  2. अस्पताल प्रबंधन पर मामला छुपाने का आरोप, डॉक्टर्स बोले मरीज पहले से मृत आया था
  3. 38 ऑपरेशन अभी तक टले, कई और ऑपरेशन टलने की आशंका
  4. मॉर्च्यूरी में अभी तक नहीं हुआ 3 डेड बॉडी का पोस्टमार्टम
  5. CT scan, X-रे भी नहीं हो पाया, मरीज वापस लौटे
  • मध्य प्रदेश में जूनियर डॉक्टर्स भी स्ट्राइक में शामिल

भोपाल में एमपी के डॉक्टर्स स्ट्राइक में अब जूनियर डॉक्टर्स भी शामिल हो गए हैं. डॉक्टरों के एसोसिएशन ने घोषणा की है कि वो भी अब हड़ताल में शामिल हैं. इससे पहले सरकार इन्ही के भरोसे अस्पतालों के सुचारु संचालन की कोशिश कर रही था. एसोसिएशन के प्रतिनिधि ने कहा कि जूनियर डॉक्टर्स पहले भी स्टाइफंड बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल कर चुके हैं. मगर उस पर भी सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया. लिहाजा उनके सामने भी अब और कोई चारा नहीं है.

12:21 May 03

  • इलाज न मिलने के कारण ग्वालियर में मरीज ने तोड़ा दम
  1. ग्वालियर अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल में इलाज न मिलने के कारण मरीज ने तोड़ा दम
  2. अस्पताल की सभी डॉक्टर हड़ताल पर होने के कारण मरीजों को नहीं मिल पा रहा इलाज
  3. मृतक के परिजनों ने लगाया लापरवाही आरोप
  4. एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती था मरीज
  5. लेकिन आज इलाज न मिलने के कारण मरीज की हुई मौत
  • ग्वालियर में मृतकों का पोस्टमॉर्टम हुआ बंद
  1. मृतक का पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजनों ने डॉक्टरों के आगे टेके घुटने
  2. हड़ताल के चलते कोई भी डॉक्टर नहीं है पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद
  3. मृतक के परिजनों ने डॉक्टरों के चरणों में बैठकर हाथ जोड़ पैर छुए और पोस्टमार्टम के लिए लगाई गुहार
  4. मृतक के परिजनों का रो-रो कर हुआ हाल बुरा
  5. मृतक का पोस्टमार्टम कराने के लिए दर-दर भटकते वर्जन

11:12 May 03

आज दमोह दौरे पर कमलनाथ

  1. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे दमोह जिले की तेजगढ़.
  2. मंडलम सेक्टर की ले रहे हैं बैठक.
  3. बैठक के बाद कुछ ही देर में शुरू होगी प्रेस वार्ता.
  4. उसके पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री करेंगे आम सभा को संबोधित.
  5. जबेरा विधानसभा के लिए टिकट क्यों लेकर भी करेंगे रायशुमारी.

10:37 May 03

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे 10 हजार डॉक्टर

  1. एमपी में आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर.
  2. 13 मेजिकल कॉलेज के 10 हजार डॉक्टर्स होंगे हड़ताल में शामिल.
  3. सरकार के साथ बैठक पर नहीं बनी बात.
  4. डॉक्टर्स की सरकार को चेतावनी- इमरजेंसी सेवा और पोस्टमार्टम भी नहीं करेंगे.
  5. स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने का खतरा.

10:30 May 03

पल-पल की खबरों के लिए जुड़े रहिए ETV Bharat से

नमस्कार, स्वागत है आपका देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क ETV Bharat में. ईटीवी भारत देश का सबसे भरोसेमंद समाचार ऐप है, जो 29 भारतीय राज्यों और 13 भारतीय भाषाओं के साथ अंग्रेजी में समाचार वितरित करता है. 24 घंटे लगातार देश और दुनिया की हर ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, मनोरंजन, अपराध, सेहत से जुड़ी खबरों और विश्लेषण के साथ अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उर्दू, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और अपनी पसंद की किसी भी भाषा में अपने राज्य, शहर या जिले की लाइव न्यूज के लिए आज ही डाउनलोड करें ईटीवी भारत का मोबाइल ऐप्लिकेशन और एक क्लिक पर जुड़े देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क ETV Bharat से.

Last Updated : May 3, 2023, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.