2023 में चुनाव लड़ेंगे CM Shivraj के बेटे कार्तिकेय चौहान! जानें क्या दिया जवाब
एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे व युवा बीजेपी नेता कार्तिकेय चौहान ने चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है. (Kartikeya Chauhan) कार्तिकेय चौहान एक खेल समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. जहां प्रेस कांफ्रेंस के दौरान 2023 विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर मीडिया के सवाल पर कार्तिकेय ने कहा कि उनकी दूर-दूर तक चुनाव लड़ने की कोई इच्छा नही है. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि मैं एक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी में काम करता रहूंगा.
सुब्रत राय हाजिर हों, एमपी HC का आदेश, 5 लाख का जमानती वारंट भी जारी
सहारा इंडिया (Sahara India) के प्रमुख सुब्रत राय सहारा (Subrata Rai Sahara) के खिलाफ जबलपुर हाईकोर्ट ने पांच लाख रुपये का जमानती वारंट जारी किया है. याचिका पर अगली सुनवाई जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में निर्धारित की गयी है.
इंदौर में महिला पुलिस आरक्षक शालिनी चौहान चर्चा का विषय बनी हुई हैं, दरअसल इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग मामले को पुलिस ने एक लेडी कांस्टेबल (Shalini Chouhan Crack Ragging Case) की मदद से सुलझा लिया, वह लेडी कांस्टेबल शालिनी चौहान हैं. बता दें कि संयोगितागंज पुलिस ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के मामले में 11 आरोपियों को चिन्हित कर पकड़कर हवालात तक पहुंचाया है. पूरा मामला काफी हाईप्रोफाइल था और पुलिस को आरोपियों को ट्रेस करने के लिए काफी संघर्ष भी करना पड़ा. सबसे छोटी उम्र की महिला आरक्षक शालिनी चौहान को स्टूडेंट का रूप देकर कॉलेज कैंपस में भेजा जाने लगा.
ग्वालियर विज्ञान महाविद्यालय में छात्रों के 2 गुटों के बीच हिंसक झड़प, CCTV में कैद हुई घटना
ग्वालियर के माधवराव सिंधिया शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में सोमवार को छात्रों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. चर्चा है कि इस दौरान देसी तमंचे से फायर भी किया गया है. अपने आपको एनएसयूआई का नेता बताने वाले एक छात्र राजवर्धन भदौरिया नाक में चोट लगने से घायल हुआ है. राजवर्धन की शिकायत पर झांसी रोड थाना पुलिस ने अजीत सिंह राहुल राठौर और राज सिंह सेंगर के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है. खास बात यह है कि साइंस कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे में छात्रों के बीच हुई इस झड़प के फुटेज कैद हुए हैं. पता चला है कि राजवर्धन भदोरिया बीएससी सेकंड ईयर का छात्र है, जबकि दूसरी ओर हमलावर छात्र बीएससी थर्ड ईयर के बताए गए हैं.
भोपाल में हेल्थ आफिसर ने नगर निगम कर्मचारियों को दी गालियां, हड़ताल खत्म कराने बना रहे दबाव
भोपाल नगर निगम कर्मचारी हड़ताल पर जिसे रोकने के लिए अधिकारियों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है. हड़ताल के दौरान एक अधिकारी ने कर्मचारियों को भद्दी गालियां दी जिसका वीडियो सामने आया है. नगर निगम के अधिकारी वायरलेस पर धमकी भरे लहजे में सभी से काम पर वापस लौटने का आदेश दे रहे थे. (Bhopal Nigam Officer Viral Video) हेल्थ ऑफिसर कर्मचारियों के बीच पहुंचकर गालियां देते हुए नजर आए और हड़ताल खत्म करने के लिए दबाव बनाया. जानकारी के मुताबिक नगर निगम कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के विरोध में प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी मगन झा ने कर्मचारियों के साथ अभद्रता की और उन्हें भद्दी गालियां दी. मगन झा जोन नंबर-15 में AHO के पद पर काम कर रहे हैं. अधिकारी के गाली देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
राह चलते व्यक्ति को आया हार्ट अटैक, चंद सेकेंड में पुलिस वाली बेटी से ऐसे बचाई जान, VIDEO
इन दिनों हार्ट अटैक के मामले आम हो गए हैं, कभी किसी को जिम करते वक्त , तो कभी राह चलते चलते या डांस करते हुए भी लोग हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला ग्वालियर से सामने आया है, जहां एक महिला पुलिसकर्मी ने अपनी सूझबूझ से एक व्यक्ति की जान बचा ली. सड़क पर चलने के दौरान एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद एक महिला पुलिसकर्मी ने अपनी सूझबूझ से उसकी जान बचाई(Gwalior female police give cpr treatment). यातायात संभालने के लिए ड्यूटी पर तैनात एक लेडी सब इंस्पेक्टर सोनम पाराशर ने एक राहगीर की जान बचाने के लिए उसे तब तक सीपीआर दिया, जब तक उसकी सांसें वापस नहीं लौट आई.
मोदी पर बयान देकर बुरे फंसे राजा पटेरिया, वीडी शर्मा ने अमित शाह से की NSA लगाने की मांग
भोपाल। पीएम मोदी को लेकर कांग्रेस नेता राजा पटेरिया द्वारा दिए विवादित बयान (raja pateria controversial statement) पर बीजेपी आक्रोशित है. राजा पटेरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद अब वीडी शर्मा ने एनएसए (National Security Agency) लगाने की मांग की है. वीडी शर्मा कहा है कि इस पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच होनी चाहिए (vd sharma demand nsa on raja patria). ये पता करना चाहिए कि जिस बैठक में ये बयान दिया गया है, वहां कौन लोग बैठे थे, क्या रणनीति बन रही थी. वीडी शर्मा ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी अनुरोध किया है कि केन्द्र की एजेसियां इसके बारे में गंभीरता से जांच करें.
राजधानी भोपाल के एक स्कूल की बस में 3 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म (Rape 3 year old girl private school bus) मामले में अदालत ने सोमवार को फैसला सुना दिया है. फैसले के अनुसार बस ड्राइवर हनुमंत जाटव और केयर टेकर उर्मिला साहू को दोषी करार दिया गया है. कोर्ट ने हनुमंत जाटव को अजीवन करावास और उर्मिला साहू को 20 साल की कैद सुनाई है. घटना तीन माह पहले की है. स्कूल से घर लौटते समय बस में ड्राइवर ने ये घिनौना कृत्या किया था. उस समय ये मामला बहुत गर्माया था. पूरे मामले पर डालते हैं एक नजर.
एमपी हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने अशोक नगर बीजेपी विधायक जजपाल सिंह जज्जी का चुनाव शून्य घोषित कर दिया है. विधायक जज्जी के खिलाफ बीजेपी नेता लड्डू राम कोरी ने ही फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाए जाने और आरक्षण का लाभ लेने की याचिका दाखिल की थी. इससे पहले जज्जी 2018 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे. 2020 में सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल होकर उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर दोबारा विधायक बने थे.
पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के बदनापुरा इलाके से पुलिस ने अवैध रूप से रखी गई एक 13 साल की नाबालिग लड़की को बरामद किया है. उसे महिला बाल विकास अधिकारी के जरिए वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है. इस लड़की को गुजरात से यहां काम दिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर लाया गया था. लड़की के माता-पिता अपनी बेटी को ढूंढते हुए ग्वालियर पहुंचे और पुलिस से संपर्क किया. इसके साथ ही गुजरात पुलिस को स्थानीय प्रशासन ने लड़की बरामदगी की सूचना भेज दी है. बता दें कि करीब 3 माह पहले ही बदनापुरा इलाके से आधा दर्जन से ज्यादा लड़कियां बरामद की गई थीं. बदनापुरा ग्वालियर का रेड लाइट एरिया है. बरामद हुई लड़की के परिजनों का आरोप था कि नौकरी के नाम पर लड़की को ग्वालियर लाकर बंधक बनाकर रखा गया है. पुलिस लड़की के उम्र संबंधी दस्तावेजों की जांच कर रही है और उसे वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया है.