चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग, पदयात्रा करेंगे लक्ष्मण सिंह,सीएम शिवराज को याद दिलाया वादा
चाचौड़ा को जिला बनाने को लेकर कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह (MLA Laxman Singh)अपने समर्थकों के साथ 18 दिसंबर को पदयात्रा निकालने वाले हैं जिसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. पूर्व विधायक ममता मीना भी चाचौड़ा को जिला बनाने मांग उठा चुकी हैं. कांग्रेस ने सीएम को उनका वादा याद दिलाने के लिए एक वीडियो भी वायरल किया है जिसमें सीएम शिवराज सिंह चाचौड़ा को जिला बनाने की बात मानते हुए दिख रहे हैं.
MP के टशन का टनल, देखें सबसे बड़ी सुरंग की 10 शानदार तस्वीरें
मध्य प्रदेश के रीवा जिले को बड़ी सौगात मिली है, मोहनिया घाटी में बने सुरंग का केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सीएम शिवराज सिंह चौहन ने लोकार्पण किया. 1004 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए 6 लेन वाली इस टनल के शुरू होने का इंतजार लोग बड़ी बेसबरी से कर रहे थे. निर्माण एजेंसी ने निर्धारित समय से 4 माह पूर्व ही इस टनल को बनाकर तैयार कर दिया. इसमें 300 मीटर के बाद एक से दूसरे टनल में जाने के लिए रोड बनाया गया है, टनल में कोई दिक्कत आने पर इस रोड का उपयोग किया जा सकता है. टनल में 46 एग्जॉस्ट फैन लगाए गए हैं, फायर सिस्टम, कैमरे, कंट्रोल रूम समेत टनल कई आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है.
सीहोर में मामा शिवराज की भांजियां स्कूल में लगा रहीं झाड़ू, जिम्मेदार मौन
बुधनी प्रदेश सरकार बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लाख दावे करे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती दिखाई दे रही है. एक तरफ प्रदेश सरकार करोड़ों रुपए शिक्षा के लिए खर्च कर रही है, वहीं दूसरी ओर कई स्कूलों के ताले भी नहीं खुल रहे हैं, और कहीं तो स्कूल में बच्चों से काम करवाया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला बुधनी के नसरुल्लागंज तहसील से सामने आया है. जहां शासकीय प्राथमिक शाला खडगांव में छात्र-छात्राएं दोपहर 11.00 बजे तक स्कूल के सामने खड़े होकर शिक्षकों का इंतजार करते हैं की वे आएं तब जाकर शाला खुले और हम पढ़ाई कर सकें, लेकिन शिक्षक अपने समय पर कभी भी स्कूल नहीं पहुंचते हैं.
रीवा में मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी टनल (सुरंग) का लोकार्पण केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सीएम शिवराज सिंह चौहन ने किया. 6 लेन वाली इस टनल के शुरू होने से रीवा-सीधी की दूरी 10 किमी. कम हो जाएगी. साथ ही यात्रियों को मोहनिया पहाड़ के दुर्गम रास्ते से भी छुटकारा मिल जाएगा. मंत्री नितिन गडकरी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि टनल में 46 एग्जॉस्ट फैन लगाए गए हैं, फायर सिस्टम, कैमरे, कंट्रोल रूम समेत टनल कई आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है.
सीधी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को जन सेवा अभियान के तहत सीधी पहुंचे, जहां वे स्वीकृति- पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने लापरवाह अधिकारियों पर बड़ा एक्शन लिया. सीएम ने कार्यक्रम के दौरान मंच से 3 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया. इनमें DEO पवन सिंह, प्रभारी तहसीलदार आंचल अग्रहरी और कटनी के मनरेगा अधिकारी प्रदीप शुक्ला शामिल हैं(CM Shivraj big action in Sidhi).
Jabalpur Ratan-Tata Vivad रतन-टाटा के विवाद में 2 बकरियों की मौत, जानें आखिर क्या है यह मामला
मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां रतन और टाटा (Jabalpur Ratan Tata Vivad) की लड़ाई में दो बकरियों की मौत हो गई. यह सुनकर आपको आश्चर्य जरूर लग रहा होगा कि देश और दुनिया के जाने-माने उद्योगपति रतन- टाटा की लड़ाई में बकरियों की मौत (2 Goats killed in Jabalpur) कैसे हो सकती है? दरअसल यह पूरा मामला जबलपुर जिले के चरगवां थाना क्षेत्र के मिर्गा गांव का है. जहां रतन चक्रवर्ती की शिकायत पर पुलिस ने टाटा चढ़ार के खिलाफ दो बकरियों की चोरी की FIR दर्ज की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
गरीबों के राशन की कालाबाजारी, 3 महीने से नहीं मिला राशन, नाराज ग्रामीण उठा ले गए बाइक और वितरण मशीन
शिवपुरी जिले में राशन माफिया लगातार गरीबों के हक का राशन मिलीभगत कर खुद रख ले रहे हैं. राशन माफिया शासकीय राशन की दुकानों पर कब्जा कर राशन की कालाबाजारी कर रहा. शुक्रवार की रात बदरवास तहसील के गढ़ पंचायत के कांटी गांव में नाराज ग्रामीणों ने राशन दुकान के सेल्समैन को पकड़ लिया और उसकी बाइक और राशन वितरित करने वाली मशीन को जब्त कर लिया(Shivpuri salesman not distribute ration). ग्रामीणों का आरोप है कि सेल्समैन ने 3 माह का राशन नहीं बांटा है. कई ग्रामीणों को मिलने वाले राशन को बेच दिया गया है. सूत्रों की मानें तो राशन की कालाबाजारी संबंधित अधिकारी से लेकर क्षेत्रीय नेताओं की संरक्षण में फलफूल रहा है. फूड अधिकारी नरेश मांझी का कहना है कि, मैंने सेल्समैन को निर्देशित किया है जिन ग्रामीणों को राशन वितरण नहीं किया गया है उनको तत्काल राशन वितरण किया जाए.
इंदौर। राजनीति और क्रिकेट में अपना अलग मुकाम रखने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया (Scindia Play Tennis) अच्छे टेनिस प्लेयर भी हैं. यही वजह है कि अपने इंदौर दौरे के दौरान जब टेनिस कोर्ट पर उन्हें हाथ आजमाने का मौका मिला तो सिंधिया ने टेनिस खिलाड़ियों के साथ बाकायदा टेनिस खेला. करीब 10 मिनट के खेल में उन्होंने टेनिस के अपने खास अंदाज दिखाए.
श्योपुर में मेडिकल स्टोरों से बिक रहा है नशा, देखें कैसे हो रहा अवैध कारोबार VIDEO
श्योपुर पुलिस और प्रशासन नशा मुक्ति अभियान चला रहा है लेकिन, खुलेआम चल रहा नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा. विजयपुर में चल रहे ड्रग के कारोबार की तस्वीरें बेहद चौंकाने वाली है. ईटीवी भारत ने नशे को लेकर पड़ताल की तो बड़ी ही हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई. (Sheopur Medical Intoxication) नशा बेचने वाले ड्रग (दवा कारोबारियों) ने अपने घरों के शटर को कटवा कर उसमें छोटी खिड़कियां बनवा रखी हैं, उसमें उन्होंने इतना बड़ा छेद कर रखा है जिससे वह अंदर से ड्रग दे सकें और बाहर से रुपए ले सके. क्षेत्र के युवा दिन में मेडिकल स्टोर से और रात को ड्रग कारोबारियों के घरों से नशे के लिए उपयोग होने वाली दवाइयां खरीद कर खुलेआम नशा कर रहे हैं.
इटारसी जीआरपी ने एक शातिर जहरखुरानी करने वाले आरोपी भरत जैन उर्फ सूरज जैन को भोपाल से (Itarsi GRP Arrested Thief) गिरफ्तार किया है. उसके पास से 4 लाख 50 हजार का माल बरामद किया है. यह शातिर आरोपी राजस्थान का रहने वाला है, पूर्व में 43 मामलों में 12 साल की सजा काटकर हाल ही में जेल से बाहर आया था. जेल से बाहर आने के बाद आरोपी ने फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया. जीआरपी थाना प्रभारी बीभेंद्रु व्यंकट टांडिया ने बताया कि ''आरोपी को 12 चोरी के मामलों में 10 राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी.