ETV Bharat / state

MP Top Ten 5PM एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

MP Top Ten 5PM
एमपी टॉप टेन न्यूज 5 बजे
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 5:02 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 5:07 PM IST

Congress President poll दिग्विजय सिंह लड़ेंगे चुनाव! 30 सितंबर को फाइल कर सकते हैं नॉमिनेशन, केरल से दिल्ली बुलाया गया

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को अचानक केरल से दिल्ली बुलाया गया है. उनका नाम भी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की दौड़ में शामिल हो गया है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक माना जा रहा है कि ​​​​​​दिग्विजय सिंह कल कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर सकते हैं. (Congress President poll) (Digvijay Singh will contest congress election) (Digvijay Singh Files Congress Nomination)

Narottam mishra god गृहमंत्री बन गए 'भगवान'! भोपाल की सड़कों पर लगे पोस्टर, जानें किसने किया है ऐसा

मध्यप्रदेश की राजनीति में भाजपा के दूसरे नंबर के कदावर नेता नरोत्तम मिश्रा का नाम आये दिन चर्चा में रहता है. इसबार उनका नाम उन्हें भगवान की संज्ञा दिए जाने पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रतद्वंद्वी पार्टी कांग्रेस ने उसपर शिवराज सिंह से सवाल भी पूछ लिया है कि नरो में उत्तम तो नरोत्तम हो सकते हैं. लेकिन वह भगवान कब बनें शिवराज जी इसका जवाब दें. (bhopal narottam mishra god)

Indore Garba Pandal: चेतावनी के बाद भी गरबा पंडाल में पहुंचे गैर हिन्दू युवक, जानें बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने क्या किया...

इंदौर। नवरात्रि से पहले ही गरबा पंडालों में गैर हिंदुओं की एंट्री को लेकर बयानबाजी जारी है. कई तरह की चेतावनी जारी करने के बाद भी इंदौर में कुछ युवकों को गरबा पंडाल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पकड़ा गया. हाल ही में चेतावनी दी गई थी कि, गरबा पंडालों में मुस्लिम युवक प्रवेश ना करें, लेकिन उसके बाद भी कई क्षेत्रों में लगातार गैर हिंदू प्रवेश कर रहे हैं. देर रात बजरंग दल ने विभिन्न पंडालों में चेकिंग अभियान चलाया और कई जगह पर गैर हिंदू युवक गरबा पंडालों में प्रवेश करते हुए मिले.

लोकायुक्त ने पंचायत सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, सफाई कर्मचारियों की नियुक्तियों के लिए मांगे थे पैसे

भोपाल। लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए भोपाल की ग्राम पंचायत बोदरा के सचिव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. कार्रवाई में सचिव ने पैसे लेने के लिए शिकायतकर्ता को न्यू मार्केट के पास गैमन इंडिया की बिल्डिंग के पास बुलाया था. जैसे ही रिश्वत के पैसों का लेन-देन हुआ वैसे ही लोकायुक्त की टीम जो कि पहले से ही मौके पर मौजूद थी, उसने सचिव को रंगे हाथ पकड़ लिया. उसके बाद सचिव के पास से पैसे बरामद कर नंबरों का मिलान किया गया व कैमिकल लगे नोटो की पुष्टि के लिए उसके हाथ धुलाए गए. सचिव पंचायत में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए 40000 रुपए रिश्वत की मांग रहा था.

Indore Crime News: कंपनी मालिक के साथ 34 लाख की ठगी, साउथ के कई शहरों से भी जुड़े तार, जांच में जुटी इंदौर पुलिस

MP के इंदौर में एक अगरबत्ती कंपनी मालिक के साथ 34 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. ठगी को अंजाम देने वाले कंपनी के ही कर्मचारी हैं. कंपनी मालिक जितेंद्र पालीवाल की शिकायत पर लसूड़िसा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

PFI बैन पर MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, बोले- ऐसे लोगों का फन कुचलना जरूरी

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Bhopal Home Minister Narottam Mishra) ने पीएफआई पर प्रतिबंध को लेकर बड़ा बयान दिया है. गृह मंत्री का कहना है कि, सरकार द्वारा की गई यह आन्तरिक सर्जिकल स्ट्राइक है, क्योंकि ऐसे लोगों का फन कुचलना जरूरी है. (Internal Surgical Strike In MP)

PFI को लेकर कमलनाथ ने साधा BJP पर निशाना, बोले- सरकार का इंटेलिजेंस पूरी तरह से नाकाम

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की दौड़ से कमलनाथ (MPCC president Kamal Nath) ने अपने आप को अलग कर लिया है. मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्होंने पार्टी आलाकमान से पार्टी की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया. कमलनाथ ने कहा है कि मैं मध्य प्रदेश नहीं छोड़ना चाहता. केवल 12 माह बचे हैं चुनाव में. यदि मैं कोई नई जिम्मेदारी लेता हूं तो मेरा ध्यान मध्य प्रदेश से हटेगा. अभी मेरा पूरा फोकस मध्य प्रदेश पर है. और मैं अपना ध्यान मध्य प्रदेश से हटाना नहीं चाहता. कमलनाथ ने पीएफआई (PFI) मामले को लेकर बीजेपी पर भी निशाना साधा. MPCC president Kamal Nath, Kamal Nath targeted BJP, Kamal Nath statement on PFI, Government intelligence failed

PFI पर देशभर में बैन लगने के बाद पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, इंदौर व उज्जैन में दफ्तर सील

देशभर में एनआईए (NIA) के ताबड़तोड़ छापे की कार्रवाई के बाद PFI पर बैन लगा दिया गया है. इसके बाद देशभर में पीएफआई के दफ्तरों को सील करने की कार्रवाई चल रही है. इसी क्रम में इंदौर व उज्जैन में भी पीएफआई के दफ्तरों सील कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि जैसे-जैसे पीएफआई के दफ्तरों की जानकारी मिलेगी तो वहां सील करने की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि एनआईए ने इंदौर व उज्जैन में छापे मारकर कई लोगों को गिरफ्तार किया था. Police action after Ban, PFI Ban across country, PFI office sealed Indore Ujjain, Indore police action

MP में शिक्षा का हाल देखिए! शिव-राज में खुले आसमान के नीचे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं बच्चे

मध्य प्रदेश प्रदेश के कई इलाकों में सरकार और शिक्षा विभाग की लापरवाही दर्जनों बच्चों पर भारी पड़ रही है. सिंगरौली के ताल में स्कूल भवन जर्जर होने के चलते बच्चो खुले आसमान के नीचे शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं. लेकिन जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.(Singrauli Poor Education Infrastructure) (Singrauli School Building Dilapidated) (Singrauli Children Studying Under Open Sky)

MP Dewas नेमावर में वाहन चेकिंग के दौरान कार में मिले नगद 43 लाख रुपए, इनकम टैक्स विभाग को दी सूचना

देवास जिले की नेमावर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 43 लाख रुपये जब्त किए हैं. पुलिस को कार में मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिली थी. चेकिंग के दौरान कार से लाखों रुपयों से भरा झोला निकला. कार में सवार 2 लोगों से पुलिस की पूछताछ जारी है. बड़ी राशि मिलने के चलते पुलिस ने इनकम टैक्स की इंदौर विंग को सूचना दी है. ये कार हरदा से इंदौर जा रही थी. MP Dewas police, Dewas vehicle checking, Rs 43 lakh cash in car, Inform Income Tax deparment

Congress President poll दिग्विजय सिंह लड़ेंगे चुनाव! 30 सितंबर को फाइल कर सकते हैं नॉमिनेशन, केरल से दिल्ली बुलाया गया

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को अचानक केरल से दिल्ली बुलाया गया है. उनका नाम भी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की दौड़ में शामिल हो गया है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक माना जा रहा है कि ​​​​​​दिग्विजय सिंह कल कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर सकते हैं. (Congress President poll) (Digvijay Singh will contest congress election) (Digvijay Singh Files Congress Nomination)

Narottam mishra god गृहमंत्री बन गए 'भगवान'! भोपाल की सड़कों पर लगे पोस्टर, जानें किसने किया है ऐसा

मध्यप्रदेश की राजनीति में भाजपा के दूसरे नंबर के कदावर नेता नरोत्तम मिश्रा का नाम आये दिन चर्चा में रहता है. इसबार उनका नाम उन्हें भगवान की संज्ञा दिए जाने पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रतद्वंद्वी पार्टी कांग्रेस ने उसपर शिवराज सिंह से सवाल भी पूछ लिया है कि नरो में उत्तम तो नरोत्तम हो सकते हैं. लेकिन वह भगवान कब बनें शिवराज जी इसका जवाब दें. (bhopal narottam mishra god)

Indore Garba Pandal: चेतावनी के बाद भी गरबा पंडाल में पहुंचे गैर हिन्दू युवक, जानें बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने क्या किया...

इंदौर। नवरात्रि से पहले ही गरबा पंडालों में गैर हिंदुओं की एंट्री को लेकर बयानबाजी जारी है. कई तरह की चेतावनी जारी करने के बाद भी इंदौर में कुछ युवकों को गरबा पंडाल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पकड़ा गया. हाल ही में चेतावनी दी गई थी कि, गरबा पंडालों में मुस्लिम युवक प्रवेश ना करें, लेकिन उसके बाद भी कई क्षेत्रों में लगातार गैर हिंदू प्रवेश कर रहे हैं. देर रात बजरंग दल ने विभिन्न पंडालों में चेकिंग अभियान चलाया और कई जगह पर गैर हिंदू युवक गरबा पंडालों में प्रवेश करते हुए मिले.

लोकायुक्त ने पंचायत सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, सफाई कर्मचारियों की नियुक्तियों के लिए मांगे थे पैसे

भोपाल। लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए भोपाल की ग्राम पंचायत बोदरा के सचिव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. कार्रवाई में सचिव ने पैसे लेने के लिए शिकायतकर्ता को न्यू मार्केट के पास गैमन इंडिया की बिल्डिंग के पास बुलाया था. जैसे ही रिश्वत के पैसों का लेन-देन हुआ वैसे ही लोकायुक्त की टीम जो कि पहले से ही मौके पर मौजूद थी, उसने सचिव को रंगे हाथ पकड़ लिया. उसके बाद सचिव के पास से पैसे बरामद कर नंबरों का मिलान किया गया व कैमिकल लगे नोटो की पुष्टि के लिए उसके हाथ धुलाए गए. सचिव पंचायत में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए 40000 रुपए रिश्वत की मांग रहा था.

Indore Crime News: कंपनी मालिक के साथ 34 लाख की ठगी, साउथ के कई शहरों से भी जुड़े तार, जांच में जुटी इंदौर पुलिस

MP के इंदौर में एक अगरबत्ती कंपनी मालिक के साथ 34 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. ठगी को अंजाम देने वाले कंपनी के ही कर्मचारी हैं. कंपनी मालिक जितेंद्र पालीवाल की शिकायत पर लसूड़िसा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

PFI बैन पर MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, बोले- ऐसे लोगों का फन कुचलना जरूरी

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Bhopal Home Minister Narottam Mishra) ने पीएफआई पर प्रतिबंध को लेकर बड़ा बयान दिया है. गृह मंत्री का कहना है कि, सरकार द्वारा की गई यह आन्तरिक सर्जिकल स्ट्राइक है, क्योंकि ऐसे लोगों का फन कुचलना जरूरी है. (Internal Surgical Strike In MP)

PFI को लेकर कमलनाथ ने साधा BJP पर निशाना, बोले- सरकार का इंटेलिजेंस पूरी तरह से नाकाम

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की दौड़ से कमलनाथ (MPCC president Kamal Nath) ने अपने आप को अलग कर लिया है. मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्होंने पार्टी आलाकमान से पार्टी की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया. कमलनाथ ने कहा है कि मैं मध्य प्रदेश नहीं छोड़ना चाहता. केवल 12 माह बचे हैं चुनाव में. यदि मैं कोई नई जिम्मेदारी लेता हूं तो मेरा ध्यान मध्य प्रदेश से हटेगा. अभी मेरा पूरा फोकस मध्य प्रदेश पर है. और मैं अपना ध्यान मध्य प्रदेश से हटाना नहीं चाहता. कमलनाथ ने पीएफआई (PFI) मामले को लेकर बीजेपी पर भी निशाना साधा. MPCC president Kamal Nath, Kamal Nath targeted BJP, Kamal Nath statement on PFI, Government intelligence failed

PFI पर देशभर में बैन लगने के बाद पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, इंदौर व उज्जैन में दफ्तर सील

देशभर में एनआईए (NIA) के ताबड़तोड़ छापे की कार्रवाई के बाद PFI पर बैन लगा दिया गया है. इसके बाद देशभर में पीएफआई के दफ्तरों को सील करने की कार्रवाई चल रही है. इसी क्रम में इंदौर व उज्जैन में भी पीएफआई के दफ्तरों सील कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि जैसे-जैसे पीएफआई के दफ्तरों की जानकारी मिलेगी तो वहां सील करने की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि एनआईए ने इंदौर व उज्जैन में छापे मारकर कई लोगों को गिरफ्तार किया था. Police action after Ban, PFI Ban across country, PFI office sealed Indore Ujjain, Indore police action

MP में शिक्षा का हाल देखिए! शिव-राज में खुले आसमान के नीचे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं बच्चे

मध्य प्रदेश प्रदेश के कई इलाकों में सरकार और शिक्षा विभाग की लापरवाही दर्जनों बच्चों पर भारी पड़ रही है. सिंगरौली के ताल में स्कूल भवन जर्जर होने के चलते बच्चो खुले आसमान के नीचे शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं. लेकिन जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.(Singrauli Poor Education Infrastructure) (Singrauli School Building Dilapidated) (Singrauli Children Studying Under Open Sky)

MP Dewas नेमावर में वाहन चेकिंग के दौरान कार में मिले नगद 43 लाख रुपए, इनकम टैक्स विभाग को दी सूचना

देवास जिले की नेमावर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 43 लाख रुपये जब्त किए हैं. पुलिस को कार में मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिली थी. चेकिंग के दौरान कार से लाखों रुपयों से भरा झोला निकला. कार में सवार 2 लोगों से पुलिस की पूछताछ जारी है. बड़ी राशि मिलने के चलते पुलिस ने इनकम टैक्स की इंदौर विंग को सूचना दी है. ये कार हरदा से इंदौर जा रही थी. MP Dewas police, Dewas vehicle checking, Rs 43 lakh cash in car, Inform Income Tax deparment

Last Updated : Sep 28, 2022, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.