ETV Bharat / state

MP Top Ten 1PM एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - 1PM madhya pradesh

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 2:10 PM IST

MP बिजनेसमैन टाइकून की पत्नी ने आरोपियों पर बढ़ाई धाराएं, बोली- सहेली के पति ने किया RAPE, अब ब्लैकमेल कर रहे दोनों पति-पत्नी
भोपाल में रहने वाले बिजनेसमैन की पत्नी ने अपनी सहेली और उसके पति पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग (Bhopal businessman wife lodged FIR) के आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने श्यामला हिल्स थाने में इसकी शिकायत की है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, बता दें कि कुछ दिन पहले पीड़ित महिला ने अपने पति और सहेली के पति पर मारपीट करने के आरोप लगाए थे, लेकिन अब पीड़िता ने अपनी सहेली और उसके पति पर रेप और ब्लैकमेलिंग करने के आरोप लगाए हैं. आइए जानते हैं क्या है बिजनेसमैन टाइकून पति से जुड़ा पूरा मामला

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर तमिल संगम परंपरा और लोक संस्कृति की छठा बिखरी, रेल मंत्री ने किया ट्वीट
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर तमिल संगम परंपरा और लोक संस्कृति की छठा देखकर रेलवे मिनिस्ट्री और रेल मंत्री ने ट्वीट किया. परंपरा और लोक संस्कृति की यह छठा किसी भव्य सांस्कृतिक मंच पर नहीं, बल्कि रेलवे के प्लेटफॉर्म पर बिखरी. काशी तमिल संगम में हिस्सा लेने जा रही ट्रेन नम्बर 12390 गया चेन्नई एक्सप्रेस जैसे ही जबलपुर स्टेशन पर रुकी तो संस्कारधानी में रहने वाले तमिल समुदाय के लोगों ने पारंपरिक नृत्य के साथ ही अपनी संस्कृति की झलक (Tamil Sangam tradition folk culture) दिखाते हुए प्रस्तुतियां दीं.

Jabalpur: शाहरुख की फिल्म की शूटिंग का विरोध, करणी सेना की पुलिस से झड़प
करणी सेना ने किया शाहरुख खान की आने वाली फिल्म की शूटिंग का विरोध.

मंदसौर के शामगढ़ में देर रात निजी बैंक में लगी आग, फर्नीचर व दस्तावेज खाक, कैश सुरक्षित
मंदसौर के शामगढ़ में पुलिसकर्मी की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. आरक्षक रितेश तिवारी रात दो बजे अपनी ड्यूटी समाप्त करके घर लौटा था. वह जिस बिल्डिंग में किराएदार था, उसी में एक प्राइवेट बैंक भी था. उसने अंदर पहुंचने पर देखा कि बैंक से धुआं निकल रहा है. उसने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन कर दिया. दमकल विभाग की टीम ने बाहर से पानी का प्रेशर डालकर आग पर काबू पा लिया. इस बिल्डिंग में और भी परिवार रहते थे. बहरहाल आग से बैंक का फर्नीचर व दस्तावेज जलकर खाक हो गए जबकि लॉकर की वजह से कैश सुरक्षित बच गया.

MP Morena शराब माफिया के खिलाफ सड़क पर महिलाएं, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी, SP ने बीट प्रभारी को किया सस्पेंड
मुरैना जिले में पुलिस और आबकारी विभाग की नाकामी के बाद अब ग्रामीणों ने शराब माफ़िया के खिलाफ (Women on road against liquor mafia) मोर्चा खोल दिया है. दो दिन पहले पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी जब शराब माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो शुक्रवार को लालौर खुर्द गांव के ग्रामीणों ने अम्बाह बायपास रोड पर जाम लगाने का प्रयास किया. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बीट प्रभारी एएसआई सुरेश मिश्रा को निलंबित कर थाना प्रभारी की भूमिका की जांच की बात कही है.

MP नाचते-नाचते धड़ाम से गिरी महिला, हार्ट अटैक से मौत, देखें VIDEO
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बखारी गांव में बुधवार की रात को एक शादी समारोह में चल रहे संगीत कार्यक्रम के दौरान कुछ महिलाएं स्टेज पर डांस कर रही थी, इसी दौरान एक 60 साल की महिला नाचते-नाचते स्टेज पर गिर गई. मौके पर ही महिला की मौत (Death On Dance Floor) हो गई, इसके बाद खुशियां मातम में बदल गईं.

MP Guna आत्माराम केस में फरार आरोपी सब इंस्पेक्टर का शस्त्र लाइसेंस होगा निरस्त
आत्माराम पारदी को गोली मारकर अपने साथ ले जाने के बाद उसे गायब कर देने के 7 साल पुराने सनसनीखेज मामले में वांछित सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह कुशवाह उर्फ दाऊ (Sub inspector accused in Atmaram case) का शस्त्र लायसेंस निरस्त होगा. इसके लिए सीआईडी ने गुना एसपी को पत्र लिखा है. सीआईडी के डीएसपी सतीश चतुर्वेदी ने बताया कि पीएचक्यू के निर्देश पर धरनावदा थाने में दर्ज मामले की जांच जारी है.

CM शिवराज के इस मंत्री ने सड़क पर गुजारी रात, जानिए क्यों..
CM शिवराज के मंत्री प्रद्दुम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) ने ग्वालियर में रात चौपाल लगाकर सड़क पर टैंट में रात गुजारी. अब आप इसके पीछे का कारण जानकर भी हैरान रह जाएंगे कि आखिर प्रद्दुम्न सिंह तोमर ने क्यों सड़क पर गुजारी रात... आइए जानते हैं-

MP Weather Update बूंदाबादी के साथ बढ़ेगी ठंड, जाने कैसा रहेगा मौसम
पिछले चौबीस घंटों में मध्यप्रदेश के खरगोन, बैतूल, खंडवा, बड़वानी, इंदौर समेत छिन्दवाड़ा और सिवनी जिलों में बारिश दर्ज की गई. जिसके चलते इन जिलों के साथ आसपास के जिलों में भी तापमान सर्द भरा रहा. मध्य प्रदेश के मौसम में चक्रवाती तूफान और अरब सागर पर तैयार हुए लो प्रेशर का असर देखने को मिल रहा है.आज भी 16 दिसंबर शुक्रवार को कई जिलों में बूंदाबादी के आसार जताए गए हैं.

जब ड्रेसिंग टेबिल से निकली जहरीली नागिन, फिर हुआ ये...
सर्प कितने खतरनाक और डरावने होते हैं,अगर ये जानवर इंसानों के सामने आ जाए तो इन्हें देखकर ही कई बार इंसानों के पसीने छूट जाते हैं और जान हलक में आ जाती है. यदि सांप आपके सामने पड़ जाए फिर तो सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है, क्योंकि सापों के अंदर घातक जहर पाया जाता है. यदि जहरीले सांप इंसानों को कांट ले तो उनके जहर की एक बूंद से ही व्यक्ति की भी जान चली जाती है. ऐसे ही (jabalpur latest news) जबलपुर की एक महिला के पसीने तब छूट गए जब उसने अपना ड्रॉअर खोला, दरअसल ड्रेसिंग टेबिल के ड्रॉअर में जहरीली जिंदा नागिन बैठी थी. हालांकि बाद में सर्प मित्र की मदद से नागिन को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है.

MP बिजनेसमैन टाइकून की पत्नी ने आरोपियों पर बढ़ाई धाराएं, बोली- सहेली के पति ने किया RAPE, अब ब्लैकमेल कर रहे दोनों पति-पत्नी
भोपाल में रहने वाले बिजनेसमैन की पत्नी ने अपनी सहेली और उसके पति पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग (Bhopal businessman wife lodged FIR) के आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने श्यामला हिल्स थाने में इसकी शिकायत की है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, बता दें कि कुछ दिन पहले पीड़ित महिला ने अपने पति और सहेली के पति पर मारपीट करने के आरोप लगाए थे, लेकिन अब पीड़िता ने अपनी सहेली और उसके पति पर रेप और ब्लैकमेलिंग करने के आरोप लगाए हैं. आइए जानते हैं क्या है बिजनेसमैन टाइकून पति से जुड़ा पूरा मामला

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर तमिल संगम परंपरा और लोक संस्कृति की छठा बिखरी, रेल मंत्री ने किया ट्वीट
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर तमिल संगम परंपरा और लोक संस्कृति की छठा देखकर रेलवे मिनिस्ट्री और रेल मंत्री ने ट्वीट किया. परंपरा और लोक संस्कृति की यह छठा किसी भव्य सांस्कृतिक मंच पर नहीं, बल्कि रेलवे के प्लेटफॉर्म पर बिखरी. काशी तमिल संगम में हिस्सा लेने जा रही ट्रेन नम्बर 12390 गया चेन्नई एक्सप्रेस जैसे ही जबलपुर स्टेशन पर रुकी तो संस्कारधानी में रहने वाले तमिल समुदाय के लोगों ने पारंपरिक नृत्य के साथ ही अपनी संस्कृति की झलक (Tamil Sangam tradition folk culture) दिखाते हुए प्रस्तुतियां दीं.

Jabalpur: शाहरुख की फिल्म की शूटिंग का विरोध, करणी सेना की पुलिस से झड़प
करणी सेना ने किया शाहरुख खान की आने वाली फिल्म की शूटिंग का विरोध.

मंदसौर के शामगढ़ में देर रात निजी बैंक में लगी आग, फर्नीचर व दस्तावेज खाक, कैश सुरक्षित
मंदसौर के शामगढ़ में पुलिसकर्मी की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. आरक्षक रितेश तिवारी रात दो बजे अपनी ड्यूटी समाप्त करके घर लौटा था. वह जिस बिल्डिंग में किराएदार था, उसी में एक प्राइवेट बैंक भी था. उसने अंदर पहुंचने पर देखा कि बैंक से धुआं निकल रहा है. उसने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन कर दिया. दमकल विभाग की टीम ने बाहर से पानी का प्रेशर डालकर आग पर काबू पा लिया. इस बिल्डिंग में और भी परिवार रहते थे. बहरहाल आग से बैंक का फर्नीचर व दस्तावेज जलकर खाक हो गए जबकि लॉकर की वजह से कैश सुरक्षित बच गया.

MP Morena शराब माफिया के खिलाफ सड़क पर महिलाएं, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी, SP ने बीट प्रभारी को किया सस्पेंड
मुरैना जिले में पुलिस और आबकारी विभाग की नाकामी के बाद अब ग्रामीणों ने शराब माफ़िया के खिलाफ (Women on road against liquor mafia) मोर्चा खोल दिया है. दो दिन पहले पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी जब शराब माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो शुक्रवार को लालौर खुर्द गांव के ग्रामीणों ने अम्बाह बायपास रोड पर जाम लगाने का प्रयास किया. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बीट प्रभारी एएसआई सुरेश मिश्रा को निलंबित कर थाना प्रभारी की भूमिका की जांच की बात कही है.

MP नाचते-नाचते धड़ाम से गिरी महिला, हार्ट अटैक से मौत, देखें VIDEO
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बखारी गांव में बुधवार की रात को एक शादी समारोह में चल रहे संगीत कार्यक्रम के दौरान कुछ महिलाएं स्टेज पर डांस कर रही थी, इसी दौरान एक 60 साल की महिला नाचते-नाचते स्टेज पर गिर गई. मौके पर ही महिला की मौत (Death On Dance Floor) हो गई, इसके बाद खुशियां मातम में बदल गईं.

MP Guna आत्माराम केस में फरार आरोपी सब इंस्पेक्टर का शस्त्र लाइसेंस होगा निरस्त
आत्माराम पारदी को गोली मारकर अपने साथ ले जाने के बाद उसे गायब कर देने के 7 साल पुराने सनसनीखेज मामले में वांछित सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह कुशवाह उर्फ दाऊ (Sub inspector accused in Atmaram case) का शस्त्र लायसेंस निरस्त होगा. इसके लिए सीआईडी ने गुना एसपी को पत्र लिखा है. सीआईडी के डीएसपी सतीश चतुर्वेदी ने बताया कि पीएचक्यू के निर्देश पर धरनावदा थाने में दर्ज मामले की जांच जारी है.

CM शिवराज के इस मंत्री ने सड़क पर गुजारी रात, जानिए क्यों..
CM शिवराज के मंत्री प्रद्दुम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) ने ग्वालियर में रात चौपाल लगाकर सड़क पर टैंट में रात गुजारी. अब आप इसके पीछे का कारण जानकर भी हैरान रह जाएंगे कि आखिर प्रद्दुम्न सिंह तोमर ने क्यों सड़क पर गुजारी रात... आइए जानते हैं-

MP Weather Update बूंदाबादी के साथ बढ़ेगी ठंड, जाने कैसा रहेगा मौसम
पिछले चौबीस घंटों में मध्यप्रदेश के खरगोन, बैतूल, खंडवा, बड़वानी, इंदौर समेत छिन्दवाड़ा और सिवनी जिलों में बारिश दर्ज की गई. जिसके चलते इन जिलों के साथ आसपास के जिलों में भी तापमान सर्द भरा रहा. मध्य प्रदेश के मौसम में चक्रवाती तूफान और अरब सागर पर तैयार हुए लो प्रेशर का असर देखने को मिल रहा है.आज भी 16 दिसंबर शुक्रवार को कई जिलों में बूंदाबादी के आसार जताए गए हैं.

जब ड्रेसिंग टेबिल से निकली जहरीली नागिन, फिर हुआ ये...
सर्प कितने खतरनाक और डरावने होते हैं,अगर ये जानवर इंसानों के सामने आ जाए तो इन्हें देखकर ही कई बार इंसानों के पसीने छूट जाते हैं और जान हलक में आ जाती है. यदि सांप आपके सामने पड़ जाए फिर तो सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है, क्योंकि सापों के अंदर घातक जहर पाया जाता है. यदि जहरीले सांप इंसानों को कांट ले तो उनके जहर की एक बूंद से ही व्यक्ति की भी जान चली जाती है. ऐसे ही (jabalpur latest news) जबलपुर की एक महिला के पसीने तब छूट गए जब उसने अपना ड्रॉअर खोला, दरअसल ड्रेसिंग टेबिल के ड्रॉअर में जहरीली जिंदा नागिन बैठी थी. हालांकि बाद में सर्प मित्र की मदद से नागिन को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.