भोपाल। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में धनतेरस पर धनवंतरी की पूजा की जाए, इस फैसले के बाद सियासी बवाल खड़ा हो गया है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की घोषणा के बाद कांग्रेस ने मंत्री से मांग की है वो धनतेरस के दिन यमराज का पूजन भी कराएं. कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने तंज कसते हुए कहा कि धर्म की अधिक जानकारी के लिए मंत्री विश्वास सारंग को अच्छे ज्ञानी पंडित से भी बात करना चाहिए, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन यमराज की पूजा की जाती है, तो उसे भी आगे बढ़ाया जाना चाहिए.
सिंगरौली जिले के सीमावर्ती इलाके में बाघ की खाल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे आरोपियों को वनविभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल जबलपुर ब्रांच की टीम ने वन विभाग सिंगरौली के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की है. इस सरगने का मुख्य आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है.
Indore: देर रात हूटर बजाती तेज रफ्तार कार को रोका, तो इस हाल में मिला कपल
इंदौर। आधी रात को एक युवक कई लड़कियों के साथ कार में हूटर बजाते हुए घूम रहा था. खाली सड़क पर फुल स्पीड में लहराती हुई कार को देख पुलिस ने कार का पीछा कर रोका. जब ड्राइवर को नीचे उतारा तो वह शराब के नशे में धुत था. कार पर बीजेपी का झंडा भी लगा था. ड्राइवर ने जैसे ही थाना प्रभारी को देखा तो वह हाथ जोड़ते हुए माफी मांगने लगा. कार सवार युवतियां जमकर हुड़दंग कर रही थी. फिलहाल मामले में खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने कार को जब्त कर लिया है.
Shivpuri Women Fight: भरे बाजार दो महिलाओं के बीच जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल
शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना इलाके में बीच बाजार दो महिलाओं की जमकर मारपीट हो गई. महिलाओं के बीच मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों महिलाओं ने कोलारस थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है.
Ujjain Mahakaleshwar Temple: बाबा महाकाल का हुआ अद्भुत श्रृंगार, गणेश जी के रूप में दिये दर्शन
मंगलवार को उज्जैन में भगवान महाकाल की भस्मारती में भांग, अबीर और चन्दन से श्रंगार कर बाबा महाकाल को गणेश जी के रूप में तैयार किया. बाबा के मस्तक पर त्रिमुण्ड धारण किया गया. श्रृंगार इतना अद्भुत था कि श्रद्धालु आनंदित हो गए. ड्राई फुट से श्रृंगार कर गुलाब के फूलों की माला, कुंदन जड़े आभूषण व कुंडल धारण कराए गए. जिसके बाद बाबा महाकाल ने गणेश जी के रूप में भक्तों को दर्शन दिए.
हिंदू पंचांग के अनुसार, धनतेरस (Dhanteras 2022) का त्योहार कार्तिक मास के त्रयोदशी को मनाया जाता है. त्रयोदशी तिथि के दिन भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत भी रखा जाता है. धनतेरस को धन त्रयोदशी के नाम से भी जानते हैं. इस दिन देवताओं के वैद्य धन्वंतरी की जयंती मनाई जाती है. धनतेरस के दिन सोना, चांदी व अन्य वस्तुओं की खरीदारी करना लाभकारी माना गया है. इस साल लोगों के बीच कंफ्यूजन है कि आखिर उदया तिथि में धनतेरस का त्योहार 22 या 23 अक्टूबर कब मनाया जाएगा. तो आप भी जानें आखिर धनतरेस की सही तारीख क्या है.
खरगोन में रामनवमी पर हुए सांप्रदायिक दंगे के बाद नुकसानी वसूली के चलते दावा अधिकरण ने आठवीं में पढ़ने वाले 12 साल के बालक को नोटिस थमा दिया है. नोटिस मिलने के बाद बालक तनाव में बीमार हो गया. इसे लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया है. उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई पर कहा कि मुसलमानों से इतनी नफरत है कि अब वे बच्चों को भी नहीं बख्श रहे. बता दें कि सरकार ने दंगों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए एक ट्रिब्यूनल का गठन किया था.
हरदा जिले की कृषि उपज मंडी में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 सीपी भलावी को महिलाओं को लेकर सार्वजनिक रूप से अशोभनीय और अश्लील पोस्ट करना महंगा पड़ गया. मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव ने कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. मंडी सचिव ने एक आदेश भी जारी किया है. जिसमें भलावी के इस कृत्य को कार्यालय का अनुशासन भंग करना बताया गया है. इसमें लिखा है कि, मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 क एवं मंडी उपविधि की कंडिका 59 का उल्लंघन है.इस मामले को लेकर सीपी भलावी के खिलाफ विभागीय जांच भी की जाएगी.
Chhatarpur: कब्र से निकाला गया पुजारी की मां का शव, मुक्तिधाम में हुआ अंतिम संस्कार
छतरपुर जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक पुजारी ने अपने मां का शव मंदिर में दफना दिया. शव को दफनाने के बाद वह पूजा पाठ भी शुरू कर दिया. इस घटना के बाद से हिंदू संगठन ने आक्रोश जाहिर करते हुए जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दिया था. जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और कब्र से पुजारी के मां का शव बाहर निकालकर भैंसापुर के मुक्तिधाम में अंत्येष्टि कर दी. (Dead body found in temple) (chhatarpur priest buried mother body in temple).
आज मिलेगा कांग्रेस को नया अध्यक्ष, 24 साल बाद गांधी परिवार से बाहर का नेता संभालेगा कुर्सी
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए बुधवार को मतगणना होगी. इसी के साथ 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना जाएगा. पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के एक पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना बुधवार सुबह 10 बजे से आरंभ होगी और उसके लिये सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.