ETV Bharat / state

MP Top Ten 11 AM: एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 27, 2022, 10:58 AM IST

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

MP Top Ten 11 AM
एमपी पॉलिटिकल न्यूज

Bhind Murder Case: बेटे के सामने बाप को उतारा मौत के घाट, जमीनी विवाद में बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां
भिंड जिले में जमीनी विवाद को लेकर फूफ के सकराया गांव में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. किसान पर हमला करने वाले आरोपियों की संख्या 10 से 12 थी.

Indore Hingot Yudh: इंदौर के हिंगोट युद्ध में बरसे आग के गोले, तुर्रा और कलगी के बीच संघर्ष में 46 लोग घायल
इंदौर के गौतमपुरा में बुधवार को देवनारायण मंदिर के सामने तुर्रा और कलगी दल के योद्धाओं ने हिंगोट युद्ध लड़ा. इसमें 46 लोग घायल हो गए, जिन्में दो लोगों को गंभीर और बाकि को मामूली चोटें आई हैं. बता दें कि गौतमपुरा गांव का हिंगोट युद्ध देशभर में प्रसिद्ध है.

Ujjain Mahakaleshwar Temple: बाबा महाकाल का हुआ अद्भुत श्रृंगार, राजा के रूप में दिये दर्शन
गुरुवार को उज्जैन में भगवान महाकाल की भस्मारती में भांग, अबीर और चन्दन से श्रृंगार कर बाबा महाकाल को राजा के रूप में तैयार किया. बाबा ने मस्तक पर ड्राई फुट और कुंदन जड़े टीके धारण किये. श्रृंगार इतना अद्भुत था कि श्रद्धालु आनंदित हो गए. ड्राई फुट से श्रृंगार कर गुलाब के फूलों की माला, कुंदन जड़े आभूषण व कुंडल धारण कराए गए. जिसके बाद बाबा महाकाल ने राजा के रूप में भक्तों को दर्शन दिए.

Chhindwara Corn Rate Problem: केंद्र सरकार ने मक्का का समर्थन मूल्य किया तय, मध्य प्रदेश सरकार समर्थन मूल्य नहीं खरीदेगी मक्का
कुदरत की मार के बाद अब कॉर्न सिटी यानि छिंदवाड़ा के अन्नदाताओं पर सरकार की दोहरी मार पड़ने जा रही है. क्योंकि इस बार किसानों का मक्का समर्थन मूल्य पर खरीदा नहीं जाएगा. केंद्र सरकार ने मक्के का समर्थन मूल्य 1962 रुपये तय किया है, लेकिन मध्यप्रदेश में खरीदी के लिए कोई योजना नहीं है.

इस्कॉन मंदिर में विश्वास सारंग ने मृदंग बजाकर किया कीर्तन, झूम उठी महापौर मालती राय, देखें वीडियो
भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस्कॉन मंदिर के कार्यक्रम में मृदंग बजाकर श्री हरि का कीर्तन किया. पास खड़ी महापौर मालती राय भी तालियां बजाती रहीं.

Jabalpur Fire News: टेंट हाउस एवं फ्लावर के गोडाउन में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख
जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र में बस्ती के बीच बने टेंट हाउस के गोडाऊन में अचानक आग भड़क गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते गोदाम में रखा लाखों का सामान स्वाहा हो गया. दमकल एवं जीसीएफ फैक्ट्री के दर्जनों वाहन की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि संभवत: आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या पटाखे की चिंगारी हो सकती है. पूरे मामले की जांच की जाएगी साथ ही पता लगाया जा रहा है कि यह गोडाउन किसका है.

Sidhi Murder Case: ससुराल जा रहे युवक पर धारदार हथियार से हमला, इलाज के दौरान मौत
सीधी जिले में देरशाम एक युवक पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को उपचार के लिए आनन फानन में जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया. हालत गंभीर होने पर रीवा संजय गांधी रेफर किया गया लेकिन युवक को नहीं बचाया जा सका. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Singrauli Accident News: भाई दूज के लिए शॉपिंग कर घर लौट रहे बाइक सवार भाई-बहन को स्कार्पियो ने मारी टक्कर, भाई की मौके पर मौत
सिंगरौली में सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई. भाई दूज के मौके पर मृतक अपनी बहन और चाचा के साथ बाइक से मिठाई और केक लेने गया था. लौटते समय एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन और चाची गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Chhatarpur Diwari Dance: खजुराहो में दिवारी नृत्य की धूम, हाथ में मोर का पंख लेकर मैनियों संग थिरके सैलानी
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थली खजुराहो में दीपावली के दूसरे दिन पारंपरिक नृत्य दीवारी की धूम देखने को मिली. यहां समूचे बुंदेलखंड से पहुंची दिवारी नृत्य की टोलियां अपनी प्रस्तुतियां दी. इस दौरान विदेशी पर्यटक नृत्य को देख अपने आपको रोक नहीं सके.

Chhath Puja 2022: नहाय-खाय संग आस्था के महापर्व छठ की होगी शुरुआत, पूर्वांचल के लोगों में उत्साह
छठ सूर्योपासना का पर्व है. ब्रह्मांड का चराचर जीव भगवान सूर्य से ऊर्जा पाते हैं. पृथ्वी पर जीवन भगवान भास्कर के कारण ही संभव है. पूर्वांचल ही नहीं, अब दूसरे प्रदेशों में भी जहां पूर्वांचल के लोग बसे हैं वहां पूरे भक्ति भाव से छठ त्योहार मनाया जाता है. सौभाग्य, आरोग्य, शांति, खुशहाली, संतान प्राप्ति की कामना के साथ छठ व्रती चार दिनों तक उपासना में लीन रहते हैं. चार दिवसीय छठ महोत्सव की शुरुआत 28 अक्टूबर (शुक्रवार) को नहाय खाय से होगी.

Bhind Murder Case: बेटे के सामने बाप को उतारा मौत के घाट, जमीनी विवाद में बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां
भिंड जिले में जमीनी विवाद को लेकर फूफ के सकराया गांव में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. किसान पर हमला करने वाले आरोपियों की संख्या 10 से 12 थी.

Indore Hingot Yudh: इंदौर के हिंगोट युद्ध में बरसे आग के गोले, तुर्रा और कलगी के बीच संघर्ष में 46 लोग घायल
इंदौर के गौतमपुरा में बुधवार को देवनारायण मंदिर के सामने तुर्रा और कलगी दल के योद्धाओं ने हिंगोट युद्ध लड़ा. इसमें 46 लोग घायल हो गए, जिन्में दो लोगों को गंभीर और बाकि को मामूली चोटें आई हैं. बता दें कि गौतमपुरा गांव का हिंगोट युद्ध देशभर में प्रसिद्ध है.

Ujjain Mahakaleshwar Temple: बाबा महाकाल का हुआ अद्भुत श्रृंगार, राजा के रूप में दिये दर्शन
गुरुवार को उज्जैन में भगवान महाकाल की भस्मारती में भांग, अबीर और चन्दन से श्रृंगार कर बाबा महाकाल को राजा के रूप में तैयार किया. बाबा ने मस्तक पर ड्राई फुट और कुंदन जड़े टीके धारण किये. श्रृंगार इतना अद्भुत था कि श्रद्धालु आनंदित हो गए. ड्राई फुट से श्रृंगार कर गुलाब के फूलों की माला, कुंदन जड़े आभूषण व कुंडल धारण कराए गए. जिसके बाद बाबा महाकाल ने राजा के रूप में भक्तों को दर्शन दिए.

Chhindwara Corn Rate Problem: केंद्र सरकार ने मक्का का समर्थन मूल्य किया तय, मध्य प्रदेश सरकार समर्थन मूल्य नहीं खरीदेगी मक्का
कुदरत की मार के बाद अब कॉर्न सिटी यानि छिंदवाड़ा के अन्नदाताओं पर सरकार की दोहरी मार पड़ने जा रही है. क्योंकि इस बार किसानों का मक्का समर्थन मूल्य पर खरीदा नहीं जाएगा. केंद्र सरकार ने मक्के का समर्थन मूल्य 1962 रुपये तय किया है, लेकिन मध्यप्रदेश में खरीदी के लिए कोई योजना नहीं है.

इस्कॉन मंदिर में विश्वास सारंग ने मृदंग बजाकर किया कीर्तन, झूम उठी महापौर मालती राय, देखें वीडियो
भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस्कॉन मंदिर के कार्यक्रम में मृदंग बजाकर श्री हरि का कीर्तन किया. पास खड़ी महापौर मालती राय भी तालियां बजाती रहीं.

Jabalpur Fire News: टेंट हाउस एवं फ्लावर के गोडाउन में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख
जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र में बस्ती के बीच बने टेंट हाउस के गोडाऊन में अचानक आग भड़क गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते गोदाम में रखा लाखों का सामान स्वाहा हो गया. दमकल एवं जीसीएफ फैक्ट्री के दर्जनों वाहन की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि संभवत: आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या पटाखे की चिंगारी हो सकती है. पूरे मामले की जांच की जाएगी साथ ही पता लगाया जा रहा है कि यह गोडाउन किसका है.

Sidhi Murder Case: ससुराल जा रहे युवक पर धारदार हथियार से हमला, इलाज के दौरान मौत
सीधी जिले में देरशाम एक युवक पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को उपचार के लिए आनन फानन में जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया. हालत गंभीर होने पर रीवा संजय गांधी रेफर किया गया लेकिन युवक को नहीं बचाया जा सका. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Singrauli Accident News: भाई दूज के लिए शॉपिंग कर घर लौट रहे बाइक सवार भाई-बहन को स्कार्पियो ने मारी टक्कर, भाई की मौके पर मौत
सिंगरौली में सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई. भाई दूज के मौके पर मृतक अपनी बहन और चाचा के साथ बाइक से मिठाई और केक लेने गया था. लौटते समय एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन और चाची गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Chhatarpur Diwari Dance: खजुराहो में दिवारी नृत्य की धूम, हाथ में मोर का पंख लेकर मैनियों संग थिरके सैलानी
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थली खजुराहो में दीपावली के दूसरे दिन पारंपरिक नृत्य दीवारी की धूम देखने को मिली. यहां समूचे बुंदेलखंड से पहुंची दिवारी नृत्य की टोलियां अपनी प्रस्तुतियां दी. इस दौरान विदेशी पर्यटक नृत्य को देख अपने आपको रोक नहीं सके.

Chhath Puja 2022: नहाय-खाय संग आस्था के महापर्व छठ की होगी शुरुआत, पूर्वांचल के लोगों में उत्साह
छठ सूर्योपासना का पर्व है. ब्रह्मांड का चराचर जीव भगवान सूर्य से ऊर्जा पाते हैं. पृथ्वी पर जीवन भगवान भास्कर के कारण ही संभव है. पूर्वांचल ही नहीं, अब दूसरे प्रदेशों में भी जहां पूर्वांचल के लोग बसे हैं वहां पूरे भक्ति भाव से छठ त्योहार मनाया जाता है. सौभाग्य, आरोग्य, शांति, खुशहाली, संतान प्राप्ति की कामना के साथ छठ व्रती चार दिनों तक उपासना में लीन रहते हैं. चार दिवसीय छठ महोत्सव की शुरुआत 28 अक्टूबर (शुक्रवार) को नहाय खाय से होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.