भोपाल। नोट छापने वाली देवास प्रेस में 111 पदों पर भर्ती निकली हैं. इसमें जूनियर ऑफिस असिस्टेंट से लेकर सुपरवाइजर तक के पद खाली हैं. इन पदों के लिए 21 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसमें सिलेक्शन भी ऑनलाइन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा. इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, आईटीआई, बीई, बीटेक या डिप्लोमा होना चाहिए. आवेदक की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. (MP Jobs Bumper vacancy)
कैसे करें आवेदन : इन सभी पदों के लिए आवेदन https://bnpdewas.spmcil.com/en/ पर कर सकते हैं और जानकारी इस लिंक के माध्यम से देखी जा सकती है. साथ ही आवेदन करने वालों को फीस के रूप में अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से शुल्क देना होगा. जिसमें एससी-एसटी व दिव्यांग कैटेगरी के आवेदक को ₹200. जबकि ओबीसी अनारक्षित वर्ग के आवेदक को ₹600 फीस देनी होगी. (MP Jobs Bumper vacancy)
देवास प्रेस के लिए ये हैं पद :
- इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सुपरवाइजर पद 1, वेतन 27606 -95990
- प्रिंटिंग सुपरवाइजर पद 8, वेतन 27600 से लेकर 95910
- कंट्रोल सुपरवाइजर पद 3, वेतन 27600 से 95910
- जूनियर कंट्रोल टेक्निशियन के पद 45, वेतन 18780 से 67390
- जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पर 4,वेतन 21540 से 77160
- जूनियर प्रिंटिंग टेक्नीशियन पद 27, वेतन 18780 से 67390
- मैकेनिकल एयर कंट्रोलिंग, जूनियर टेक्नीशियन पद 3,
- इलेक्ट्रिकल आईटी जूनियर टेक्नीशियन पद 4 ,
- सिविल एनवायरोमेंट जूनियर टेक्नीशियन पद 1,
- इन सभी पदों पर वेतन 18780 से 67390
एमपी मेट्रो के लिए ये हैं पद : एमपी मेट्रो के लिए 88 पदों पर वैकेंसी निकली हैं. मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में इसके लिए आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए आवेदन 31 अगस्त तक किया जा सकता है. इन सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. हर पद के लिए एजुकेशन और वेतन अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से निर्धारित किया गया है, जो उसकी योग्यता के अनुसार होगा. भर्ती के लिए आवेदक इस वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं -mpmetrorail.com
26 पद पर्यवेक्षक संचालन :
- 7 पद पर्यवेक्षक रोलिंग स्टॉक सिगनलिंग एवं टेलीकॉम.
- 10 पद अनुरक्षक
- 8 पद पर्यवेक्षक ईएंडएम ट्रेक्शन
- 2 पद ट्रैक के पर्यवेक्षक के लिए
- 15 पद ट्रैक के मेंटेनर के लिए
- 2 पद वर्ग पर्यवेक्षक
- 3 पद कार्य अनुरक्षक
- 2 पद सहायक स्टोर के लिए
- 2 पद एचआर में
- 2 पद अकाउंट्स सहायक वित्त के लिए
आंगनवाड़ी के लिए : आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर और मिनी आंगनवाड़ी वर्कर्स के लिए 385 पदों पर भर्ती निकली हैं. मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग ने ये भर्तियां निकाली हैं. जिसमें खरगोन, खंडवा, झाबुआ, अलीराजपुर, इंदौर, धार,बड़वानी और बुरहानपुर में भर्तियां होंगी. इन भर्तियों के लिए आवेदन संबंधित जिले के बाल विकास परियोजना कार्यालय में 14 अगस्त तक जमा करने हैं. आंगनवाड़ी हेल्पर्स के 246 पद, आंगनवाड़ी वर्कर्स के 123 पद और आंगनवाड़ी मिनी वर्कर्स के 16 पद हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने वाली आंगनवाड़ी बहनों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं या उसके समकक्ष होनी चाहिए, जबकि आयु समय सीमा 18 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए.
ये खबरें भी पढ़ें... |
एसएससी में अवसर : कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी में 1324 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. जिसके तहत इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, सिविल, मैकेनिकल इंजीनियर के पद भरे जाएंगे. इसमें शैक्षणिक योग्यता इंजीनियरिंग में बीटेक डिग्री या 3 साल का डिप्लोमा होना अनिवार्य है तथा आयु सीमा 20 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसमें लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर ही आवेदक का चयन किया जाएगा ।आवेदक को ₹35400 से लेकर ₹112400 तक का वेतनमान योग्यता अनुसार दिया जाएगा. (MP Jobs Bumper vacancy)