ETV Bharat / state

black fungus से बचाव के लिए काम करने वाला एमपी पहला राज्य: चिकित्सा मंत्री सारंग - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (vishwas sarang) ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़ा है, लेकिन कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, केवल इसकी रफ्तार में कमी आई है. उन्होंने कहा कि एमपी पहला राज्य है जहां ब्लैक फंगस (black fungus) पर काम किया जा रहा है. इस बीमारी से निपटने के लिए जबलपुर, भोपाल में 10-10 बेड रिजर्व किए गए हैं.

Medical Minister Sarang
चिकित्सा मंत्री सारंग
author img

By

Published : May 15, 2021, 4:16 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़ा है, लेकिन कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, केवल इसकी रफ्तार में कमी आई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार कोरोना को खत्म करने और मरीजों को सुविधाएं देने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही लगातार विशेषज्ञों से भी बात कर रहे हैं.

चिकित्सा मंत्री सारंग
  • लॉकडाउन लगाना उद्देश्य नहीं

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (vishwas sarang) ने आगे कहा कि लॉकडाउन लगाना उनका उद्देश्य नहीं है, कोरोना कर्फ्यू को लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप जो प्रत्येक जिले में बैठता है, वह जिले की सभी स्थितियों का आंकलन करता है और उन्हें स्थिति की जानकारी देता, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से जो भी सुझाव-समस्या उनके सामने आएंगे उन पर पर काम किया जाएगा.

Black Fungus: बाजार से गायब हो रहे लाइपोजोमल एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन

  • दिग्विजय सिंह के बयान पर चिकित्सा मंत्री

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के 'डेथ सर्टिफिकेट पर भी मोदीजी की तस्वीर अनिवार्यता से लगना चाहिए' वाले ट्वीट पर कहा, "दिग्विजय सिंह क्या करते हैं, क्या कहते हैं, इसका भगवान ही मालिक है, इतने वरिष्ठ राजनेता होने के बाद महामारी के दौरान लाशों पर इस तरह की राजनीति करने की जो कवायद दिग्विजय सिंह कर रहे हैं, यह शोभा नहीं देता , मुझे लगता है कि इस तरह की बातों पर टिप्पणी भी करना अपने समय को बरबाद करना है." गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने डॉ. सूरी नाम के शख्स के कोट 'यदि कोविड-19 वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर मोदीजी की तस्वीर लगी है तो कोविड-19 कोरोना से मरने वालों के डेथ सर्टिफिकेट पर भी मोदीजी की तस्वीर अनिवार्यता से लगना चाहिए' को ट्वीट कर लिखा था, "मैं निजी तौर पर इससे सहमत नहीं हूं मगर, कुछ भी कहो बात तो तर्क संगत है."

एमपी में बच्चों के लिए अलग से तैयार होंगे 360 ICU बेड: विश्वास सारंग

  • black fungus से बचाव के लिए काम करने वाला एमपी पहला राज्य

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बाद ब्लैक फंगस (black fungus) के बढ़ते मामले पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि एमपी पहला राज्य है जहां ब्लैक फंगस पर काम किया जा रहा है. इस बीमारी से निपटने के लिए जबलपुर, भोपाल में 10-10 बेड रिजर्व किए गए हैं. मरीजों के इलाज और जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. बकौल मंत्री, सरकार ने इसके लिए पूरी तरह हेल्पलाइन और अलग डेस्क बनाई है, अगर कालाबाजारी की शिकायतें मिलेंगी तो अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

भोपाल। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़ा है, लेकिन कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, केवल इसकी रफ्तार में कमी आई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार कोरोना को खत्म करने और मरीजों को सुविधाएं देने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही लगातार विशेषज्ञों से भी बात कर रहे हैं.

चिकित्सा मंत्री सारंग
  • लॉकडाउन लगाना उद्देश्य नहीं

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (vishwas sarang) ने आगे कहा कि लॉकडाउन लगाना उनका उद्देश्य नहीं है, कोरोना कर्फ्यू को लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप जो प्रत्येक जिले में बैठता है, वह जिले की सभी स्थितियों का आंकलन करता है और उन्हें स्थिति की जानकारी देता, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से जो भी सुझाव-समस्या उनके सामने आएंगे उन पर पर काम किया जाएगा.

Black Fungus: बाजार से गायब हो रहे लाइपोजोमल एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन

  • दिग्विजय सिंह के बयान पर चिकित्सा मंत्री

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के 'डेथ सर्टिफिकेट पर भी मोदीजी की तस्वीर अनिवार्यता से लगना चाहिए' वाले ट्वीट पर कहा, "दिग्विजय सिंह क्या करते हैं, क्या कहते हैं, इसका भगवान ही मालिक है, इतने वरिष्ठ राजनेता होने के बाद महामारी के दौरान लाशों पर इस तरह की राजनीति करने की जो कवायद दिग्विजय सिंह कर रहे हैं, यह शोभा नहीं देता , मुझे लगता है कि इस तरह की बातों पर टिप्पणी भी करना अपने समय को बरबाद करना है." गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने डॉ. सूरी नाम के शख्स के कोट 'यदि कोविड-19 वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर मोदीजी की तस्वीर लगी है तो कोविड-19 कोरोना से मरने वालों के डेथ सर्टिफिकेट पर भी मोदीजी की तस्वीर अनिवार्यता से लगना चाहिए' को ट्वीट कर लिखा था, "मैं निजी तौर पर इससे सहमत नहीं हूं मगर, कुछ भी कहो बात तो तर्क संगत है."

एमपी में बच्चों के लिए अलग से तैयार होंगे 360 ICU बेड: विश्वास सारंग

  • black fungus से बचाव के लिए काम करने वाला एमपी पहला राज्य

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बाद ब्लैक फंगस (black fungus) के बढ़ते मामले पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि एमपी पहला राज्य है जहां ब्लैक फंगस पर काम किया जा रहा है. इस बीमारी से निपटने के लिए जबलपुर, भोपाल में 10-10 बेड रिजर्व किए गए हैं. मरीजों के इलाज और जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. बकौल मंत्री, सरकार ने इसके लिए पूरी तरह हेल्पलाइन और अलग डेस्क बनाई है, अगर कालाबाजारी की शिकायतें मिलेंगी तो अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.