भोपाल। साल 2023 में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (mp assembly election 2023) होने हैं. चुनाव से पहले सिंधिया समर्थकों में टिकट वितरण को लेकर चिंता सताने लगी है (fear of ticket distribution in scindia supporters). सिंधिया समर्थक कई ऐसे नेता हैं, जिन्हें लगता है कि आगामी चुनाव में बीजेपी उन्हें टिकट देती भी है या नहीं, लिहाजा कई बार इस बात का जिक्र उनकी जुबां पर आ ही जाता है. अब प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बातों ही बातों में कह दिया कि क्या पता वे आगे मंत्री रहें या ना रहे हैं.
मंत्री ने कहा क्या पता मैं मंत्री रहूं या नहीं: दरअसल, भोपाल में टाटा ट्रस्ट की मदद से कई वेलनेस सेंटर(mp wellness center open by tata trust) 23 जिलों में खोले जा रहे हैं. जिसके शुभारंभ अवसर पर मंच से संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा (prabhuram chowdhary statement) कि क्या पता आगे वे मंत्री रहें या ना रहें. मंत्री ने कहा कि अवसर मिले को कभी छोड़ना नहीं चाहिए. अवसर मिले तो अच्छे काम करते रहना चाहिए, क्योंकि आने वाले समय में ना मैं मंत्री रहूंगा, ना आप अधिकारी यह बात स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने विभाग के अधिकारी और सीएमओ से कही. बता दें भोपाल में टाटा ट्रस्ट की मदद से कई वैलनेस सेंटर 23 जिलों में खोले जा रहे हैं.
हेल्थ सिस्टम स्ट्रेंथेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ: मध्यप्रदेश शासन और टाटा ट्रस्ट ने प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए हेल्थ सिस्टम स्ट्रेंथेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ राजधानी में किया है. इसके अंतर्गत राज्य के 23 जिलों में 500 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स (एचडब्लूसी) और 23 अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर्स (यूपीएचसी) मॉडल स्वास्थ्य केंद्रों के रूप में विकसित किया जा रहा है. कार्यक्रम में शामिल हुए मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी,मंत्री, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण ने बताया कि, 10 हजार उप स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में उन्नयन और क्रियान्वयन करने का हमारा लक्ष्य है. टाटा ट्रस्ट की सहयोगी संस्था, कलेक्टिव्स फॉर इंटीग्रेटेड लाइवलीहुड इनिशिएटिव (Cini) द्वारा राज्य के 23 जिलों में 500 हेल्थ एंड वेलनेस एवं 23 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आदर्श केंद्रों के रूप में विकसित करने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं. इन केंद्रों में आवश्यक संसाधनों की पूर्ति एवम सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु हम संकल्पित हैं. आदर्श HWC में अर्जित अनुभवों के द्वारा शेष HWC भी लाभान्वित होंगे.
स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के प्रयास: प्रभु राम चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य की दिशा में मध्यप्रदेश लगातार बेहतर काम कर रहा है. कोशिश यही है कि ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा सके. इसके लिए पीपीपी माध्यम से भी सरकार लगातार प्रयास कर रही है और इसी का नतीजा है कि इन वैलनेस सेंटर से प्रदेश की जनता को बेहतर इलाज मिल पाएगा, जो दूरस्थ क्षेत्रों में भी संभव है.