भोपाल। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले प्रदेश में सिनेमा घरों को 50% क्षमता के साथ खोलने की अनुमति मिल गई है. साथ ही विवाह समारोह में भी अधिकतम 100 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे. इसके अलावा अब बाजार रात 10 बजे तक खुलेंगे. वहीं रेस्टोरेन्ट्स पूरी तरह खुल सकेंगे. रकार ने यह फैसला सोमवार को कोरोना की समीक्षा बैठक के बाद लिया है.
संक्रमित मामलों में कमी
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है. यहां संक्रमित केस मात्र 18 और एक्टिव केस 296 हैं. प्रदेश के 44 जिलों में कोई भी कोरोना मामला नहीं आया, सिर्फ 8 जिलों में 1 से 2 मामले आए हैं. इन्हीं को देखते हुए शादी विवाह में अधिकतम 100 व्यक्ति और अंतिम संस्कार में 50 व्यक्तियों के सम्मिलित होने की अनुमति दी गई है.
रेस्टोरेंट में पूरी क्षमता के साथ ग्राहक बैठ सकेंगे
साथ ही अब रेस्टोरेंट में भी ग्राहक पूरी क्षमता के साथ बैठ सकेंगे और बाजार रात बजे 10 बजे तक खुले रहेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि, केरल और महाराष्ट्र में मामले कम नहीं हो रहे हैं. अगस्त में मामले बढ़ने का पूरा अनुमान है. प्रदेश में तीसरी लहर को बेअसर करने के लिए पूरी सावधानी रखनी होगी.
75% से कम टीकाकरण करने वाले जिलों की समीक्षा
दरअसल, प्रदेश में अभी तक 18 से अधिक उम्र के लोगों लोगों का 37% टीकाकरण हो चुका है. इंदौर में 78% भोपाल में 69% शहडोल में 55% और उज्जैन में 51% जनसंख्या का टीकाकरण किया जा चुका है, देवास, अनूपपुर, पन्ना, खरगोन, सीधी, उमरिया, सतना, भिंड, विदिशा में टीकाकरण की गति तेज करने के निर्देश दिए गए हैं.
18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में सोमवार को 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 790193 हो गई है. सोमवार को प्रदेश का पॉजिटिविटी दर 0.02 फीसदी रहा, जबकि प्रदेश में सोमवार को 37547 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. प्रदेश के 16 जिलों में सोमवार को एक भी व्यक्ति को वैक्सीन नहीं लगी. वहीं अन्य जिलों में वैक्सीनेशन किया गया.