भोपाल| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने ना केवल 30 फीसदी कम वेतन लेने का निर्णय लिया है. बल्कि उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में भी आगे बढ़ते हुए अपनी ओर से सहायता देने की शुरुआत कर दी है. राज्यपाल लालजी टंडन ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कोष में दस-दस लाख रुपए दिए हैं.
उन्होंने प्रधानमंत्री केयर्स के स्टेट बैंक खाता क्रमांक 2121PM20202 में 10 लाख रुपये एवं मध्यप्रदेश शासन के कोरोना रिलीफ फंड के स्टेट बैंक खाता क्रमांक 10078152483 में 10 लाख रुपये विवेकाधीन कोष से जमा कराए हैं.
राज्यपाल ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण असाधारण स्थिति बनी हुई है. अर्थव्यवस्था की स्थिति भी प्रभावित हो रही है. इन परिस्थितियों के परिदृश्य में समय की आवश्यकता है कि संपूर्ण शक्ति और संसाधन कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने में लगाये जायें.
राजभवन द्वारा लॉकडाउन अवधि में प्रतिदिन भोजन के पैकेट प्रशासन के माध्यम से जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
राज्यपाल की पहल पर राजभवन के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी कुल दो लाख रुपए और प्रदेश के निजी एवं शासकीय विश्वविद्यालयों द्वारा दो करोड़ रुपए प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री कोष में दिए गए हैं.
राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि अपने खर्चों में कटौती करें. पैसे बचाकर कोरोना संकट से जूझने के लिए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कोष में राशि जमा करायें.