ETV Bharat / state

MP Good News: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए अब PhD जरुरी नहीं, यूजीसी चेयरमैन ने दी जानकारी

मध्यप्रदेश में छात्रों के लिए खुशखबरी है. अब असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए पीएचडी की अनिवार्यता हो गई है. यूजीसी चेयरमैन ने ट्वीट कर दी इस बात की जानकारी दी.

ugc
यूजीसी
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 10:48 PM IST

भोपाल। अगर आप असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं और आपके पास पीएचडी की डिग्री नहीं है, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. यूजीसी ने असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए पीएचडी की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. इस सिलसिले में खुद यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने ट्वीट करके जानकारी दी है. साथ ही यूजीसी के गजट नोटिफिकेशन को भी उन्होंने अपने ट्वीट में साझा किया है.

पीएचडी की डिग्री जरुरी नहीं: यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश ने ट्वीट कर लिखा है कि "नए नियम 1 जुलाई 2023 से लागू हो गए हैं. प्रोफेसर कुमार ने इसमें लिखा कि असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में योग्यता अब नियुक्ति के लिए वैकल्पिक होगी. जो 1 जुलाई 2023 से लागू हो गई है. सभी उच्च शिक्षा संस्थाओं के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर सीधी भर्ती के लिए NET/SET/SLET ही न्यूनतम मापदंड कहलाएंगे.

यहां पढ़ें...

गजट नोटिफिकेशन जारी: दरअसल देश के केंद्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ाने का सपना देखने वाले युवा अब आसानी से इन विश्वविद्यालयों में पढ़ सकेंगे. इसके पहले पीएचडी डिग्री अनिवार्य होती थी. जिसके चलते कई युवाओं का ख्वाब अधूरा ही रह जाता था. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने पीएचडी की अनिवार्यता को खत्म करने का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया. इसके बाद से स्टूडेंट्स ने भी राहत की सांस ली है. इसके साथ ही यूजीसी नए और विशेष पदों को विकसित करने की योजना भी बना रहा है. जिन पर भी पीएचडी की आवश्यकता नहीं होगी. इससे सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा, जो बड़ी परियोजना पर काम कर चुके हैं. उसे लागू कर चुके हैं. उनके पास जमीनी स्तर का अनुभव तो है, लेकिन पीएचडी की डिग्री नहीं है. ऐसे में यह लोग कई बड़े प्रोजेक्ट और परियोजनाओं में मददगार साबित हो सकेंगे.

भोपाल। अगर आप असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं और आपके पास पीएचडी की डिग्री नहीं है, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. यूजीसी ने असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए पीएचडी की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. इस सिलसिले में खुद यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने ट्वीट करके जानकारी दी है. साथ ही यूजीसी के गजट नोटिफिकेशन को भी उन्होंने अपने ट्वीट में साझा किया है.

पीएचडी की डिग्री जरुरी नहीं: यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश ने ट्वीट कर लिखा है कि "नए नियम 1 जुलाई 2023 से लागू हो गए हैं. प्रोफेसर कुमार ने इसमें लिखा कि असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में योग्यता अब नियुक्ति के लिए वैकल्पिक होगी. जो 1 जुलाई 2023 से लागू हो गई है. सभी उच्च शिक्षा संस्थाओं के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर सीधी भर्ती के लिए NET/SET/SLET ही न्यूनतम मापदंड कहलाएंगे.

यहां पढ़ें...

गजट नोटिफिकेशन जारी: दरअसल देश के केंद्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ाने का सपना देखने वाले युवा अब आसानी से इन विश्वविद्यालयों में पढ़ सकेंगे. इसके पहले पीएचडी डिग्री अनिवार्य होती थी. जिसके चलते कई युवाओं का ख्वाब अधूरा ही रह जाता था. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने पीएचडी की अनिवार्यता को खत्म करने का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया. इसके बाद से स्टूडेंट्स ने भी राहत की सांस ली है. इसके साथ ही यूजीसी नए और विशेष पदों को विकसित करने की योजना भी बना रहा है. जिन पर भी पीएचडी की आवश्यकता नहीं होगी. इससे सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा, जो बड़ी परियोजना पर काम कर चुके हैं. उसे लागू कर चुके हैं. उनके पास जमीनी स्तर का अनुभव तो है, लेकिन पीएचडी की डिग्री नहीं है. ऐसे में यह लोग कई बड़े प्रोजेक्ट और परियोजनाओं में मददगार साबित हो सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.