भोपाल। प्रदेश में इन दिनों पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की जा रही है. शनिवार को भोपाल में पेट्रोल 110.27 रुपए प्रति लीटर की दर से बिका. राज्य में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल इंदौर में दर्ज किया गया है.
इसलिए भी बढ़ते हैं तेल के दाम
दरअसल, मध्य प्रदेश (MP) में पेट्रोल पर 33 फीसदी टैक्स लगाया जाता हैं. इस टैक्स के ऊपर फिर सेस लगाया जाता है. एमपी में फिलहाल, पेट्रोल पर 4.50 रुपए का सेस लग रहा है. वहीं यहां डीजल पर 23 फीसदी टैक्स लगाया जाता है. इसके बाद डीजल के ऊपर तीन रुपए प्रति लीटर सेस लगाया जाता है. राज्य सरकारों के इन टैक्स और सेस के बाद थोड़ी कसर नगर निगम भी पूरी करता है. इसमें भोपाल समेत कुछ नगर निगम पेट्रोल पर अपना सेस लगाते हैं. नतीजतन नगरीय क्षेत्रों में आने वाले पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और भी महंगा हो जाता है.
एमपी में पेट्रोल-डीजल के नए रेट
भोपाल में पेट्रोल (Petrol) के दाम शनिवार को 110.27 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं, डीजल की कीमत 98.11 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं. इंदौर में पेट्रोल की कीमत 110.34 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की कीमत 98.20 रुपए प्रति लीटर हो गई है. साथ ही प्रदेश के ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 110.42 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की कीमत 98.28 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इसी प्रकार जबलपुर में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
शहर | पेट्रोल के दाम(रुपये प्रति लीटर) | डीजल के दाम(रुपये प्रति लीटर) |
भोपाल | 110.27 | 98.11 |
इंदौर | 110.34 | 98.20 |
ग्वालियर | 110.42 | 98.28 |
जबलपुर | 110.31 | 98.18 |
जानें कैसे तय होती है तेल की कीमत?
दरअसल, भारत में तेल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत और विदेशी मुद्रा दरों के आधार पर तय होते हैं. इन्हें हर दिन सुबह 6 बजे इसी के आधार पर अपडेट किया जाता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां क्रूड ऑयल की कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम कंपनियां रोज सुबह विभिन्न शहरों में तेल के दाम अपडेट करती हैं, जिसके बाद ही तेल के दामों में बढ़ोतरी और गिरावट का पता चलता है.
देश में बढ़ती महंगाई के लिए नेहरू जिम्मेदार, बोले विश्वास सारंग- जैसी मिली नींव, वैसी ही बनेगी इमारत
ऐसे जानें अपने शहर में तेल के ताजा भाव
अगर आप घर बैठे पेट्रोल डीजल की नई कीमत जानना चाहते हैं, तो ये बहुत ही आसान है. दरअसल, आप एसएमएस (SMS) के जरिए अपने शहर में तेल की कीमत का हाल आसानी से जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर और एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजकर आसानी से जानकारी हासिल कर सकते हैं.