ETV Bharat / state

MP Politics पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का पत्र, पूछा-स्कूटी देने के वादे का क्या हुआ, CM ने भी किया पलटवार - CM ने भी किया पलटवार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से फिर सवाल पूछा है. दूसरी तरफ, पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज को पत्र लिखकर 18 साल में की गई घोषणाओं की हकीकत बताने की मांग की है.

Former minister Jeetu Patwari
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का पत्र स्कूटी देने के वादे का क्या हुआ
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 3:34 PM IST

भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस में सियासी बयानबाजी जारी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीसीसी चीफ कमलनाथ से पूछा कि उन्होंने वादे के मुताबिक लड़कियों को निःशुल्क स्मार्ट फोन क्यों नहीं दिए. उधर, कांग्रेस की तरफ से पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी ने सीएम से सवाल किया है कि आखिर बीजेपी ने बच्चियों को अब तक स्कूटी क्यों नहीं दी. जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि 18 साल मुख्यमंत्री के रूप में रहने के बाद भी सवाल पूछकर सरकार अपनी नाकामी क्यों छुपा रही है.

कांग्रेस विधायक ने सीएम को लिखा पत्र : पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कई सवाल पूछे हैं. जीतू पटवारी ने पत्र में लिखा है कि आखिर पिछले 18 सालों में कई घोषणाएं सरकारी फाइलों में क्यों धूल खा रही हैं. बीजेपी ने ऐलान किया था कि छोटे किसानों को आनुपातिक बोनस, पांच साल में 50 लाख रोजगार, मेधावी छात्राओं को दो पहिया वाहन, राज्य के हर मंडल में गौ अभ्यारण्य और 50 गोकुल गांवों को विकसित करने का वादा किया था. वह अब तक पूरा क्यों नहीं हुआ. बीजेपी ने वादा किया था कि दो एकड जमीन और 30 क्विंटल गेहूं का उत्पादन करने वाले किसानों को मंडियों में गेहूं नहीं बेचने पर भी 265 रुपए प्रति क्विंटल की दर से 7950 रुपए का बोनस दिया जाएगा.

CM शिवराज ने दागा एक और सवाल, कमलनाथ बताएं डेढ साल में क्या किया

आखिर कितने वादे पूरे किए : जीतू पटवारी ने पूछा कि 2003 से लेकर 2013 के विधानसभा में भी बीजेपी ने कई वादे किए. सरकार को इन वादों को सभी विधानसभा क्षेत्रों में जमीनी सच्चाई बतानी चाहिए. वहीं, सीएम शिवराज ने फिर सवाल करते हुए कहा कि उनकी सरकार के दौरान वादा किया गया था कि महिला सुरक्षा के लिए 17 से 45 साल तक की महिलाओं को एप इंस्टाल कर निःशुल्क स्मार्ट फोन दिया जाएगा. आखिर इस वादे के तहत कितनी महिलाओं को मोबाइल दिए गए, कमलनाथ बताएं. बता दें कि सीएम शिवराज कमलनाथ से रोज एक सवाल पूछ रहे हैं तो वहीं कांग्रेस भी उन पर सवाल दाग रही है.

भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस में सियासी बयानबाजी जारी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीसीसी चीफ कमलनाथ से पूछा कि उन्होंने वादे के मुताबिक लड़कियों को निःशुल्क स्मार्ट फोन क्यों नहीं दिए. उधर, कांग्रेस की तरफ से पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी ने सीएम से सवाल किया है कि आखिर बीजेपी ने बच्चियों को अब तक स्कूटी क्यों नहीं दी. जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि 18 साल मुख्यमंत्री के रूप में रहने के बाद भी सवाल पूछकर सरकार अपनी नाकामी क्यों छुपा रही है.

कांग्रेस विधायक ने सीएम को लिखा पत्र : पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कई सवाल पूछे हैं. जीतू पटवारी ने पत्र में लिखा है कि आखिर पिछले 18 सालों में कई घोषणाएं सरकारी फाइलों में क्यों धूल खा रही हैं. बीजेपी ने ऐलान किया था कि छोटे किसानों को आनुपातिक बोनस, पांच साल में 50 लाख रोजगार, मेधावी छात्राओं को दो पहिया वाहन, राज्य के हर मंडल में गौ अभ्यारण्य और 50 गोकुल गांवों को विकसित करने का वादा किया था. वह अब तक पूरा क्यों नहीं हुआ. बीजेपी ने वादा किया था कि दो एकड जमीन और 30 क्विंटल गेहूं का उत्पादन करने वाले किसानों को मंडियों में गेहूं नहीं बेचने पर भी 265 रुपए प्रति क्विंटल की दर से 7950 रुपए का बोनस दिया जाएगा.

CM शिवराज ने दागा एक और सवाल, कमलनाथ बताएं डेढ साल में क्या किया

आखिर कितने वादे पूरे किए : जीतू पटवारी ने पूछा कि 2003 से लेकर 2013 के विधानसभा में भी बीजेपी ने कई वादे किए. सरकार को इन वादों को सभी विधानसभा क्षेत्रों में जमीनी सच्चाई बतानी चाहिए. वहीं, सीएम शिवराज ने फिर सवाल करते हुए कहा कि उनकी सरकार के दौरान वादा किया गया था कि महिला सुरक्षा के लिए 17 से 45 साल तक की महिलाओं को एप इंस्टाल कर निःशुल्क स्मार्ट फोन दिया जाएगा. आखिर इस वादे के तहत कितनी महिलाओं को मोबाइल दिए गए, कमलनाथ बताएं. बता दें कि सीएम शिवराज कमलनाथ से रोज एक सवाल पूछ रहे हैं तो वहीं कांग्रेस भी उन पर सवाल दाग रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.