भोपाल। एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शुक्रवार को सतना जिले के रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के मंडलम और सेक्टर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. 11 मार्च को वे रीवा में जन अधिकार सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे. 12 मार्च को रीवा जिले के मनगवां और त्योंथर विधानसभा क्षेत्र में मंडलप सेक्टर कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे. इस दौरान दिग्विजय सिंह अलग-अलग मार्चों, प्रकाष्ठों के कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे.
विन्ध्य को लेकर बीजेपी चिंतित: पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खाते में विन्ध्य क्षेत्र की 30 सीटों में से 23 सीटें आई थी. हालांकि इस बार विंन्ध्य क्षेत्र में बीजेपी को सत्ता विरोधी लहर का डर सता रहा है. यही वजह है कि बीजेपी ने इस क्षेत्र में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. फरवरी माह में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने रीवा जिले का दौर कर कई बड़ी सौगातें दी है. विन्ध्य में एक नए जिले मऊगंज को बनाने का ऐलान किया है. चुनाव के पहले यह नया जिला अस्तित्व में आ जाएगा. इसके पहले रीवा में एयरपोर्ट का भूमि पूजन किया जा चुका है. भोपाल से लेकर सिंगरौली तक विंध्य एक्सप्रेस वे भी बनाया जा रहा है.
MUST READ: ये खबरें जरूर पढ़ें |
ऐतिहासिक प्रदर्शन की तैयारी में जुटी कांग्रेस: महंगाई, बेरोजगारी और युवाओं से जुड़े मामलों और अड़ानी के मुद्दे पर कांग्रेस 13 मार्च को भोपाल में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने की तैयारी में जुट गई है. 13 मार्च को राजभवन के घेराव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस सह प्रभारी सुधांशु त्रिपाठी कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में भोपाल संभाग के प्रभारी और सहप्रभारियों के अलावा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे. बैठक में तमाम पदाधिकारियां को बुलाया गया है.