ETV Bharat / state

MP Food Scam: मंत्री सारंग ने कांग्रेस पर फोड़ा ठीकरा, बोले- अपना पाप छिपाने विधानसभा में किया हंगामा - mp news

विधानसभा के मानसून सत्र में पोषण आहार मामले में हुए हंगामे पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि यह सब कमलनाथ की 15 महीने की सरकार का नतीजा है. लिहाजा मंत्री सारंग ने घोटाले का पूरा जिम्मा कांग्रेस पर थोप दिया. वहीं मंत्री ने बताया कि कल का दिन प्रदेश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर प्रदेश को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं.MP Food Scam, Vishwas Sarang blames Congress,Minister Vishwas Sarang statement on food scam,pm birthday important for mp

MP Food Scam
पोषण आहार मामले पर मंत्री सारंग ने कांग्रेस पर फोड़ा ठीकरा
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 3:08 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 3:36 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में पोषण आहार का मामला पिछले कई दिनों से सुर्खियों में छाया हुआ है. वहीं विधानसभा के मानसून सत्र में भी कांग्रेस ने इस मुद्दे को जोर-शोर उठाया और जमकर हंगामा हुआ. वहीं अब चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग ने पोषण आहार मामले में हुई गड़बड़ियों के लिए 15 महीने की कमलनाथ सरकार को दोषी बताया है. इसके अलावा मंत्री पीएम मोदी के एमपी दौरे के बारे में भी जानकारी दी.MP Food Scam, Vishwas Sarang blames Congress,Minister Vishwas Sarang statement on food scam,pm birthday important for mp

मंत्री सारंग ने कांग्रेस पर फोड़ा ठीकरा

कांग्रेस का पाप आ जाएगा सामने: मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कमलनाथ सरकार के समय हुई गड़बड़ियों को छुपाने के लिए उन्होंने विधानसभा में हंगामा किया. विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री खुद खड़े होकर इस पूरे मामले में सरकार की ओर से वक्तव्य देना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस ने मीडिया अटेंशन के लिये हंगामा किया. जिसके चलते सदन की कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ा. पोषण आहार मामले में जो भ्रष्टाचार के आरोप वो हम पर लगा रहे हैं, भाजपा सरकार ने उस पर पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई है. उन्होंने कहा कि हंगामे के पीछे की मुख्य वजह कांग्रेस को डर था कि मुख्यमंत्री के वक्तव्य से कांग्रेस का पाप सामने आ जाएगा. जो भी गड़बड़ी हुई है वो कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में हुई है.

MP Food Scam: CM बोले-कांग्रेस ने की भ्रम फैलाने की कोशिश, सदन में वक्तव्य देना सरकार का अधिकार

MP के लिए कल का दिन बहुत महत्वपूर्ण: वहीं 17 सितंबर को पीएम मोदी और नामीबिया से चीते एमपी आने के सवाल पर मंत्री सारंग ने कहा कि यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है. पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर मध्यप्रदेश आ रहे हैं, उनका जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. कुनो अभ्यारण में 70 साल बाद चीते आ रहे हैं, इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर प्रदेश को बड़ी सौगात दे रहे हैं. साथ ही पीएम स्वसहायता समूह की महिलाओं के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे, लिहाजा कल का दिन प्रदेश के लिये बहुत महत्वपूर्ण दिन है. (MP Food Scam) (Vishwas Sarang blames Congress) (Minister Vishwas Sarang statement on food scam) (pm birthday important for mp)

भोपाल। मध्यप्रदेश में पोषण आहार का मामला पिछले कई दिनों से सुर्खियों में छाया हुआ है. वहीं विधानसभा के मानसून सत्र में भी कांग्रेस ने इस मुद्दे को जोर-शोर उठाया और जमकर हंगामा हुआ. वहीं अब चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग ने पोषण आहार मामले में हुई गड़बड़ियों के लिए 15 महीने की कमलनाथ सरकार को दोषी बताया है. इसके अलावा मंत्री पीएम मोदी के एमपी दौरे के बारे में भी जानकारी दी.MP Food Scam, Vishwas Sarang blames Congress,Minister Vishwas Sarang statement on food scam,pm birthday important for mp

मंत्री सारंग ने कांग्रेस पर फोड़ा ठीकरा

कांग्रेस का पाप आ जाएगा सामने: मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कमलनाथ सरकार के समय हुई गड़बड़ियों को छुपाने के लिए उन्होंने विधानसभा में हंगामा किया. विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री खुद खड़े होकर इस पूरे मामले में सरकार की ओर से वक्तव्य देना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस ने मीडिया अटेंशन के लिये हंगामा किया. जिसके चलते सदन की कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ा. पोषण आहार मामले में जो भ्रष्टाचार के आरोप वो हम पर लगा रहे हैं, भाजपा सरकार ने उस पर पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई है. उन्होंने कहा कि हंगामे के पीछे की मुख्य वजह कांग्रेस को डर था कि मुख्यमंत्री के वक्तव्य से कांग्रेस का पाप सामने आ जाएगा. जो भी गड़बड़ी हुई है वो कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में हुई है.

MP Food Scam: CM बोले-कांग्रेस ने की भ्रम फैलाने की कोशिश, सदन में वक्तव्य देना सरकार का अधिकार

MP के लिए कल का दिन बहुत महत्वपूर्ण: वहीं 17 सितंबर को पीएम मोदी और नामीबिया से चीते एमपी आने के सवाल पर मंत्री सारंग ने कहा कि यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है. पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर मध्यप्रदेश आ रहे हैं, उनका जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. कुनो अभ्यारण में 70 साल बाद चीते आ रहे हैं, इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर प्रदेश को बड़ी सौगात दे रहे हैं. साथ ही पीएम स्वसहायता समूह की महिलाओं के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे, लिहाजा कल का दिन प्रदेश के लिये बहुत महत्वपूर्ण दिन है. (MP Food Scam) (Vishwas Sarang blames Congress) (Minister Vishwas Sarang statement on food scam) (pm birthday important for mp)

Last Updated : Sep 16, 2022, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.