ETV Bharat / state

MP Facing Drought like Situation: एमपी में सूखे की आहट, शिवराज सिंह बोले 'सब करो प्रार्थना भगवान बारिश कर दें' - MP Facing Drought like Situation

Shivraj Singh Appealed Public Pray to God for Rain: मध्य प्रदेश में बारिश न होने से सूखे की आहट के साथ अब सीएम शिवराज सिंह भी प्रदेश वासियों से अपील कर रहे हैं कि 'एक प्रार्थना सब करना, भगवान बारिश कर दें'.

MP CM Shivraj Singh Chauhan
एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 4:17 PM IST

Updated : Sep 2, 2023, 5:17 PM IST

शिवराज सिंह की प्रदेश वासियों से अपील

भोपाल। शनिवार को भोपाल में दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि "मैं रात भर परेशान रहा क्योंकि पूरा अगस्त का महीना सूखा गया है. बांध भी पूरे नहीं भरे और बिजली की डिमांड भी एकदम बढ़ गई है." शिवराज सिंह ने कहा कि 50 साल में ऐसा सूखे का संकट कभी नहीं आया.

शिवराज की अपील...बारिश के लिए करो प्रार्थना: मौका दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण के शुभारंभ का था, लेकिन शिवराज ने प्रदेश में कम हुई बारिश को लेकर बड़ी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि "मैं रात भर परेशान रहा क्योंकि पूरा अगस्त का महीना सूखा गया और सूखा जाने के कारण बांध भी नहीं भरे पूरे और बिजली की डिमांड भी एक दम बढ़ी क्योंकि फसलें अगर बचाना है तो पानी देना है. ऐसी डिमांड आज तक कभी नहीं आयी." उन्होंने कहा कि "हम भरसक कोशिश कर रहे हैं अपनी तरफ से की चीजे ठीक रहें लेकिन यह स्थिति संकट की है 50 साल में ऐसा संकट सूखे का नहीं आया. अभी भादौ चल रहा है मैं भी भगवान से प्रार्थना करूंगा आप भी प्रार्थना करें की बारिश एक बार जरूर हो जाए ताकि हम फसलों को बचा सकें और बाकी व्यवस्थाएं भी ठीक चलती रहें."

166 नगर पालिका में स्थाई रसोई केन्द्र: दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण में 66 नगरपालिकाओं में स्थाई रसोई केन्द्रों का शुभारंभ हुआ है. अब प्रदेश 166 स्थाई दीनदयाल रसोई केन्द्र शुरु हो गए हैं, जिनमें पांच रुपए में संपूर्ण पौष्टिक भोजन मिल सकेगा. सीएम ने इस मौके पर बताया कि चलित रसोई भी जल्द शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें

जो लंबे समय से पुराने मकानों में उन्हें फ्री पट्टे :पट्टा वितरण कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने एलान किया कि जो पुराने मकानों में रह रहे हैं, उन्हें मुफ्त पट्टे दिए जाएंगे. इसके साथ ही 20 हजार से कम की आबादी वाली पंचायत में दीनदयाल रसोई योजना की शुरुआत की जाएगी.

शिवराज सिंह की प्रदेश वासियों से अपील

भोपाल। शनिवार को भोपाल में दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि "मैं रात भर परेशान रहा क्योंकि पूरा अगस्त का महीना सूखा गया है. बांध भी पूरे नहीं भरे और बिजली की डिमांड भी एकदम बढ़ गई है." शिवराज सिंह ने कहा कि 50 साल में ऐसा सूखे का संकट कभी नहीं आया.

शिवराज की अपील...बारिश के लिए करो प्रार्थना: मौका दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण के शुभारंभ का था, लेकिन शिवराज ने प्रदेश में कम हुई बारिश को लेकर बड़ी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि "मैं रात भर परेशान रहा क्योंकि पूरा अगस्त का महीना सूखा गया और सूखा जाने के कारण बांध भी नहीं भरे पूरे और बिजली की डिमांड भी एक दम बढ़ी क्योंकि फसलें अगर बचाना है तो पानी देना है. ऐसी डिमांड आज तक कभी नहीं आयी." उन्होंने कहा कि "हम भरसक कोशिश कर रहे हैं अपनी तरफ से की चीजे ठीक रहें लेकिन यह स्थिति संकट की है 50 साल में ऐसा संकट सूखे का नहीं आया. अभी भादौ चल रहा है मैं भी भगवान से प्रार्थना करूंगा आप भी प्रार्थना करें की बारिश एक बार जरूर हो जाए ताकि हम फसलों को बचा सकें और बाकी व्यवस्थाएं भी ठीक चलती रहें."

166 नगर पालिका में स्थाई रसोई केन्द्र: दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण में 66 नगरपालिकाओं में स्थाई रसोई केन्द्रों का शुभारंभ हुआ है. अब प्रदेश 166 स्थाई दीनदयाल रसोई केन्द्र शुरु हो गए हैं, जिनमें पांच रुपए में संपूर्ण पौष्टिक भोजन मिल सकेगा. सीएम ने इस मौके पर बताया कि चलित रसोई भी जल्द शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें

जो लंबे समय से पुराने मकानों में उन्हें फ्री पट्टे :पट्टा वितरण कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने एलान किया कि जो पुराने मकानों में रह रहे हैं, उन्हें मुफ्त पट्टे दिए जाएंगे. इसके साथ ही 20 हजार से कम की आबादी वाली पंचायत में दीनदयाल रसोई योजना की शुरुआत की जाएगी.

Last Updated : Sep 2, 2023, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.