ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह की कार ने मारी बाइक को टक्कर, एक की मौत, 2 घायल - MP Energy Minister Pradyuman Singh

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह अपनी सरकारी गाड़ी से जयपुर से ग्वालियर आ रहे थे. इसी दौरान नेशनल हाईवे-21 पर पीलोड़ी मोड़ पर एक बाइक सवार को मंत्री को एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी ने टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए.

accident
एक्सीडेंट
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 8:35 PM IST

Updated : Dec 19, 2020, 9:39 PM IST

दौसा/भोपाल। राजस्थान के दौसा जिले के नेशनल हाईवे-21 पर शनिवार शाम एक सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक महिला की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये हादसा मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह को एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी से हुआ है. मंत्री सरकारी गाड़ी में जयपुर से ग्वालियर आ रहे थे. इसी दौरान नेशनल हाईवे-21 पर पीलोड़ी मोड़ पर मंत्री की एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी ने एक बाइक को टक्कर मार दी.

मंत्री को एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर

हादसे में बाइक पर पीछे बैठी महिला की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मानपुर थाना पुलिस और मानपुर पुलिस उप अधीक्षक संतराम घटनास्थल पर पहुंचे और महिला के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकराय की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया.

Road jam
सड़क पर लगा जाम

पढ़ें- पांच घंटे तक चली कांग्रेस की बैठक खत्म, चर्चा के लिए होगा चिंतन शिविर

मंत्री की गाड़ी से दुर्घटना होने की बात सुनते ही वहां दर्जनों की तादाद में लोग एकत्रित हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को हटाकर यातायात सुचारू करवाया. मानपुर थाना अधिकारी मांगीलाल मीणा ने बताया कि मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह अपनी सरकारी गाड़ी से जयपुर से ग्वालियर जा रहे थे. इस दौरान उन्हें एस्कॉर्ट करने के लिए दौसा जिला पुल की गाड़ी उनके आगे-आगे चल रही थी.

मांगीलाल मीणा ने बताया कि नेशनल हाईवे पर पीलोड़ी मोड़ पर अचानक एक बाइक से टकरा गई. बाइक पर 3 लोग बैठे हुए थे, जिसमें महिला की मौत हो गई. हादसे में बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गए. महिला का शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है और बाइक सवार 2 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल, ऊर्जा मंत्री अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो गए हैं.

दौसा/भोपाल। राजस्थान के दौसा जिले के नेशनल हाईवे-21 पर शनिवार शाम एक सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक महिला की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये हादसा मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह को एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी से हुआ है. मंत्री सरकारी गाड़ी में जयपुर से ग्वालियर आ रहे थे. इसी दौरान नेशनल हाईवे-21 पर पीलोड़ी मोड़ पर मंत्री की एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी ने एक बाइक को टक्कर मार दी.

मंत्री को एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर

हादसे में बाइक पर पीछे बैठी महिला की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मानपुर थाना पुलिस और मानपुर पुलिस उप अधीक्षक संतराम घटनास्थल पर पहुंचे और महिला के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकराय की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया.

Road jam
सड़क पर लगा जाम

पढ़ें- पांच घंटे तक चली कांग्रेस की बैठक खत्म, चर्चा के लिए होगा चिंतन शिविर

मंत्री की गाड़ी से दुर्घटना होने की बात सुनते ही वहां दर्जनों की तादाद में लोग एकत्रित हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को हटाकर यातायात सुचारू करवाया. मानपुर थाना अधिकारी मांगीलाल मीणा ने बताया कि मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह अपनी सरकारी गाड़ी से जयपुर से ग्वालियर जा रहे थे. इस दौरान उन्हें एस्कॉर्ट करने के लिए दौसा जिला पुल की गाड़ी उनके आगे-आगे चल रही थी.

मांगीलाल मीणा ने बताया कि नेशनल हाईवे पर पीलोड़ी मोड़ पर अचानक एक बाइक से टकरा गई. बाइक पर 3 लोग बैठे हुए थे, जिसमें महिला की मौत हो गई. हादसे में बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गए. महिला का शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है और बाइक सवार 2 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल, ऊर्जा मंत्री अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो गए हैं.

Last Updated : Dec 19, 2020, 9:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.