भोपाल। जिंसी और ऐशबाग के साथ ही मज़दूर नगर क्षेत्र में सैकड़ों परिवार रहते हैं, लेकिन यहां अधिकतर लोगों ने बिल जमा नहीं किया है इसका खामियाजा उनको भी भुगतना पड़ रहा है जिन्होंने बिल जमा किया है. दरअसल एमपीईबी (MPEB) ने यहां पर ट्रांसफार्मर निकालने की कार्रवाई की, जिसके बाद पूरे मोहल्ले में ही अंधेरा छा गया. यहा अभी हाल में ही 3 शादियां होनी हैं, लेकिन बिजली गुल है. ऐसे में स्थानीय काफी परेशान हैं, दुल्हन बनने जा रहीं युवतियां अंधेरे में ही मेंहदी लगवाने को मजबूर हैं. फिलहाल बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर निकालकर ले जाने के मामले में आयोग ने CMD को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
आयोग ने CMD को जारी किया नोटिस: इस मामले में उत्तर क्षेत्र के विधायक आरिफ अकील ने मानव अधिकार आयोग में भी शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने मध्य क्षेत्र विविकंलि, भोपाल द्वारा स्थापित ट्रांसफार्मर को विद्युत कंपनी द्वारा निकालकर ले जाने से गरीब और मजदूर तबके के उपभोक्ताओं को हो रही भारी कठिनाई के बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने कुछ दस्तावेज भी आयोग को दिये हैं, मामले में आयोग ने मुख्य प्रबंध निदेशक (CMD) मध्य क्षेत्र विविकंलि, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर 13 फरवरी 2023 तक प्रतिवेदन देने को कहा है. आयोग ने यह भी प्रतिवेदन मांगा है कि "विद्युत चोरी के मामले अधिक होने और विद्युत बिलों की अत्यधिक राशि बकाया होने से संबंधित त्रुटिकर्ता उपभोक्ताओं के अलावा ऐसे विद्युत उर्जा के उपभोक्ता, जो ऐसे ट्रांफार्मर से प्राप्त विद्युत कनेक्शन के संबंध में नियमित रूप से अपने बिलों का भुगतान कर रहे थे, वे भी ट्रांसफार्मर निकाल लेने के कारण विद्युत उर्जा के उपयोग से वंचित हो गये. अतः ऐसे सद्भावी उपभोक्ताओं को शीघ्र विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के संबंध में क्या कार्यवाही की जा रही है? यह भी स्पष्ट किया जाये."
बिजली विभाग की कार्रवाई का हर जगह विरोध: फिलहाल तो उन उपभोक्ताओं को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, जिन्होंने बिजली का बिल जमा किया है. इसके अलावा ट्रांसफार्मर निकालने के चलते बिजली विभाग की इस कार्रवाई का हर जगह विरोध हो रहा है, वहीं शादियों में बिजली बाधा डाल रही है, जिससे स्थानीयों में भी खासा रोष दिखाई दे रहा है.