भोपाल। चुनावी साल में कांग्रेस और बीजेपी के बीच योजनाओं के ऐलान के नाम पर शह और मात का खेल चल रहा है. कांग्रेस द्वारा दिए जा रहे वचन में से कई घोषणाओं को बीजेपी पहले ही लागू कर चुकी है. कांग्रेस के 6 वचन में से शिवराज ने तीन पहले ही किए पूरे कर दिए. कांग्रेस की नारी सम्मान योजना प्रमुख थी. जिसमें कांग्रेस ने वचन दिया था कि वह महिलाओं को बिना शर्त ₹1500 प्रतिमाह और 500 रुपए में सिलेंडर देगी. बीजेपी पहले ही लाड़ली बहना योजना लेकर आ गई. पहले इस योजना के तहत ₹1000 प्रति माह दिए जाने का ऐलान किया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया है.
लाड़ली बहना की राशि और बढ़ेगी : इसके साथ ही शिवराज सरकार ने ऐलान किया है कि लाड़ली बहना योजना के तहत भविष्य में राशि ₹1500 और फिर ₹3000 तक किया जाएगा. कांग्रेस ने ₹500 में सिलेंडर देने का वादा किया था तो सीएम शिवराज ने एक दिन पहले ऐलान किया कि सावन में 450 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा. इसे स्थाई करने का भी बीजेपी ने वादा किया है. कांग्रेस ने वचन दिया है कि 100 यूनिट फ्री दी जाएगी और 200 यूनिट तक बिल आधा किया जाएगा. कांग्रेस के इस वचन के जवाब में सरकार ने गरीब महिलाओं का बिजली बिल ₹100 महीना करने का ऐलान कर दिया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
कमलनाथ ने किया पलटवार : वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार द्वारा लगातार की जा रही घोषणाओं पर पलटवार करते हुए कहा है कि सिर्फ झूठी घोषणाओं के नाम पर मतदाताओं को ठगा जा रहा है. सरकार ने ₹450 में गैस सिलेंडर का ऐलान किया लेकिन वह भी सावन के महीने में, क्या सरकार की घोषणा सिर्फ एक-दो दिन के लिए ही है. कांग्रेस तो जीरो बिल राशि वाली व्यवस्था लाने जा रही है. दूसरी तरफ, बीजेपी और कांग्रेस द्वारा लगातार मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की जा रही है लेकिन इस दौरान राज्य का बजट नहीं देखा जा रहा है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता यश भारतीय ने कहा कि मध्य प्रदेश की आर्थिक हालात बेहद खराब है. मध्य प्रदेश का जितना बजट नहीं है, उससे ज्यादा मध्य प्रदेश पर कर्ज बढ़ गया है.