भोपाल। मध्यप्रदेश के चुनावी सरगर्मियों के बीच पीसीसी पहुंचे कांग्रेस के नेता और प्रभारी महासचिव जगदीप सुरजेवाला ने मंच से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को नसीहद दी. उन्होंने कहा कि अभी आप घोषणा न करिए, एक बार चुनाव आयोग की हथकड़ियां लग जाए, उसके बाद कांग्रेस का पिटारा खोलेंगे. उन्होंने साथ ही बीजेपी सरकार पर योजनाएं कॉपी करने का आरोप लगाया है.
क्या बोले सुरजेवाला: उन्होंने कमलनाथ को नसीहत देते हुए कहा- वो हर योजनाओं की घोषणा अब न करें. जब आचार संहिता लग जाएगी तब करें. हमारी योजनाओं को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कॉपी कर रहे हैं. कमलनाथ जी से भी आग्रह करूंगा कि कुछ ना बताएं.
ये भी पढ़ें... |
अभी 20-25 दिन इंतजार करिए. जब चुनाव आयोग की आचार संहिता जो हथकड़ी है, वह लगेगी, उसके बाद ही कमलनाथ जी का पिटारा खुलेगा. तब मध्य प्रदेश का भविष्य बदलेंगे. आपसे मुझे विश्वास है. आपके आने से कांग्रेस के साथियों को जो गति मिल रही है वह बेजोड़ है.
कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे हॉर्डिंग की चर्चा: कांग्रेस में एक और बीजेपी से आए नेताओं की कांग्रेस में जॉइनिंग चल रही थी, तो दूसरी और कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे होर्डिंग चर्चा का विषय बन गए. यहां काले रंग के बोर्ड पर जो होर्डिंग लगे थे, उसमें साफ लिखा था कि सच्चे कांग्रेसियों को सजा मत दो. अब ये पोस्टर किसने लगाएं हैं, इसकी जानकारी फिलहाल है नहीं. इधर, मंच पर जब कमलनाथ भाषण दे रहे थे, तो कुछ कार्यकर्ता नारे लगाने लगे. इस वजह से मंच से ही उन्हें ऐसा करने को मना किया गया.