भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी व कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है. उज्जैन के चक्रतीर्थ श्मशान घाट पर चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक पार्टियां और कुछ नेता तंत्र साधना करा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो बुधवार को वायरल हुआ. इसमें रात में श्मशान में अनुष्ठान चल रहा है. मौके पर कमलनाथ का फोटो रखा हुआ है, लेकिन कौन करा र, ये गोपनीय रखा गया. तंत्र मंत्र पर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा "लोग तांत्रिक साधनाएं करा रहे हैं लेकिन ये लोकतंत्र है और यहां पर जनता की साधना करना चाहिए." MP Election tantra sadhna
हमने जनता का विश्वास जीता : सीएम शिवराज ने कहा "जनता का विश्वास जीतने की कोशिश होनी चाहिए. हम जनता को अपने काम बता रहे हैं और कुछ लोग श्मशान घाट पर तांत्रिक क्रियाएं करा रहे हैं. यह लोकतंत्र है. लोकतंत्र में साधना और उपासना अगर किसी की होती है तो जनता की होती है. लोकतंत्र जनता के विश्वास को जीतने का माध्यम है. जनता की सेवा करो, प्रदेश का विकास करो, लोगों का कल्याण करो. हमने किया है. इसलिए जनता से वोट मांगने जा रहे हैं. श्मशान घाट में पूजा कराने वालों से क्या भला होगा." MP Election tantra sadhna
ये खबरें भी पढ़ें... |
सात्विक तरीके से करो पूजा : सीएम शिवराज ने कहा कि पूजा होती है तो सात्विक तरीके से करो. महाकाल महाराज के दरबार में जाओ. सीएम शिवराज ने कहा "मुझे तकलीफ और आश्चर्य होता है कि तांत्रिक क्रियाएं करा रहे हैं. इसका मतलब अपने ऊपर भरोसा ही नहीं है. जनता को लूटा और बर्बाद किया है, योजनाएं बंद करने का पाप किया है कांग्रेस ने." बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा "हमें कोई आपत्ति नहीं हैं, कोई पूजन करे. लेकिन कांग्रेस को श्मशान घाट ही याद आ रहे हैं." वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा का कहना है "हम तो जनता की पूजा में विश्वास करते हैं. नवरात्रि में पूजन सभी करते हैं. इसमें बीजेपी को क्या दिक्कत है. हम जनता को धोखा नहीं देते. सीएम शिवराज सिंह उत्तराखंड क्यों गए थे, वहां क्या करने गए थे." MP Election tantra sadhna