भोपाल। मध्यप्रदेश में विधासनभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भोपाल में पहली बैठक में विजय संकल्प यात्रा निकालने को कहा था. लेकिन अब प्रदेश में विजय संकल्प यात्रा नहीं बल्कि जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जाएगी. जन आशीर्वाद यात्रा के लिए भाजपा की टीमों का गठन हो गया है. शिवराज सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह इस यात्रा को लीड करेंगे. भूपेन्द्र सिंह के साथ विनोद गोटिया, लता वानखेड़े, ओम प्रकाश धुर्वे, रामलाल रौतेल, बृजेंद्र सिंह जादौन, अश्विनी राय, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को शामिल किया गया है.
तैयारी के लिए ग्वालियर में होगी बैठक : 21 अगस्त को ग्वालियर में जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक बुलाई गई है. बैठक में संभागीय संयोजक, सह संयोजकों को बुलाया गया. बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनकी प्लानिंग को केंद्रीय नेता भी तवज्जो देते हैं. अमित शाह के निर्देश को एक महीना बीत चुका है, लेकिन अभी तक विजय संकल्प अभियान का ना तो कोई ब्लू प्रिंट बना और ना ही कोई रूपरेखा. प्रदेश बीजेपी नेतृत्व ने जन आशीर्वाद यात्रा को तवज्जो दी, हालांकि इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है.
5 सितंबर से शुरू होगी यात्रा : जनआशीर्वाद के लिए खाका तैयार हो चुका है लेकिन इसमें अभी भी पेंच है कि यह यात्रा किसके नेतृत्व में निकलेगी. इसका सभी को इंतजार है. विंध्य-बुंदेलखंड में सांसद व विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है. ग्वालियर-चम्बल में सिंधिया समर्थकों को जगह मिली है. जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, भोपाल के लिए संयुक्त टोलियां नहीं बनाई गई हैं. बीजेपी अपनी यात्रा 5 सितंबर से एक साथ 5 स्थानों से शुरू करेगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान, नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेन्द्र यादव, कैलाश विजयवर्गीय इन यात्राओं को शुरू कर सकते हैं. एक यात्रा करीब 40 से 45 विधानसभाओं को कवर करेगी.
विकास पर्व यात्रा भी निकाली थी : मध्य प्रदेश में बीजेपी ने फरवरी में विकास यात्रा निकाली थी. जिसमे मंत्रियों के साथ ही सांसद व विधायकों के अलावा पार्टी के नेता शामिल हुए थे. 21 दिन में 230 सीटों पर 250 घंटे सड़कों पर नेताओं ने बिताए. हालांकि यात्रा के दौरान मंत्री और उनके नेताओं को जनता की खरी-खोटी भी सुननी पड़ी थी. कई जगह यात्रा को जनता के विरोध के चलते रोकना पड़ा था. शिवराज सरकार ने चुनाव के पहले जनता की नब्ज टटोलने और माहौल बनाने के लिए ये विकास यात्रा निकाली थी. 16 जुलाई से 15 अगस्त 2023 तक प्रदेश के सभी जिलों में विकास पर्व मनाया गया.