ETV Bharat / state

MP Election 2023 : BJP की जन आशीर्वाद यात्रा पर कमलनाथ का तंज "जनता जल्द ही आशीर्वाद की जगह बर्बाद यात्रा में बदल देगी" - कमलनाथ ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव फतह करने के लिए बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा निकालने जा रही है. इस यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निशाना साधा है. कमलनाथ ने कहा कि पिछली बार भी जन आशीर्वाद यात्रा फेल हुई थी और इस बार फिर वही अंजाम होगा. वैसे भी दिल्ली के नेताओं के कारण ये यात्रा हिस्सों में बंट गई. जनता जल्द ही आशीर्वाद की जगह बर्बाद यात्रा में बदल देगी.

Kamal Nath taunt on BJP Jan Ashirwad Yatra
BJP की जन आशीर्वाद यात्रा पर कमलनाथ का तंज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 11:33 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब बहुत कम वक्त बचा है. ऐसे में दोनों प्रमुख दल कांग्रेस व बीजेपी एक-दूसरे पर सियासी वार कर रहे हैं. बीजेपी ने अगले माह से जन आशीर्वाद यात्रा निकालने की तैयारी की है. इस यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तंज कसा है. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी अब हारी हुई बाजी लड़ रही है. प्रदेश की जनता ने सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है. इसलिए सीएम शिवराज झूठी घोषणाओं की बौछार कर रहे हैं. हर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की हालत खस्ता है. अब ये सरकार बहुत कम दिनों की मेहमान है.

  • मुख्यमंत्री शिवराज ने महिलाओं को 450 रूपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा तो कर दी लेकिन कहीं भी 450 रूपये में गैस सिलेंडर नहीं मिल रहा है।

    रक्षाबंधन के त्यौहार पर शिवराज का लाड़ली बहनों से यह छल निंदनीय है।

    शिवराज जी,
    सत्ता सेवा के लिये होती है, आपके क्रियाकलापों से लग रहा है…

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमलनाथ ने किया ट्वीट : कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा "मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी काठ की हांडी को बार-बार चढ़ाने की कोशिश कर रही है. 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज जी ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली थी, जिसका स्वागत मध्य प्रदेश की जनता ने पत्थर फेंककर किया था. जनता ने आशीर्वाद की जगह ऐसा अभिशाप दिया कि यात्रा को बीच रास्ते में ही बंद करना पड़ा था. इस बार दिल्ली के शाहों ने खुद ही यात्रा को पांच हिस्सों में बांटकर इसका पंचनामा कर दिया है. इस तरह यह आशीर्वाद यात्रा टुकड़े-टुकड़े यात्रा में बदल गई है और जनता जल्द ही इसे आशीर्वाद की जगह बर्बाद यात्रा में बदल देगी."

ये खबरें भी पढ़ें...

पीएम मोदी आएंगे भोपाल : बता दें कि मध्यप्रदेश में बीजेपी 3 सितंबर से जन आशीर्वाद यात्रा निकालने जा रही है. ये यात्रा 19 दिन तक चलेगी. खास बात ये है कि इस बार सीएम शिवराज सिंह चौहान को मुख्य चेहरा नहीं बनाया गया है. साल 2008 से लेकर 2018 तक जन आशीर्वाद यात्रा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर निकाली गई. इस बार यात्रा को अलग-अलग जोन में बांट दिया गया है. योजना के अनुसार मध्य प्रदेश में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा 210 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी. 10,643 किमी की यात्रा तय करेगी. 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आएंगे और कार्यकर्ताओं के महाकुंभ को संबोधित करेंगे.

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब बहुत कम वक्त बचा है. ऐसे में दोनों प्रमुख दल कांग्रेस व बीजेपी एक-दूसरे पर सियासी वार कर रहे हैं. बीजेपी ने अगले माह से जन आशीर्वाद यात्रा निकालने की तैयारी की है. इस यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तंज कसा है. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी अब हारी हुई बाजी लड़ रही है. प्रदेश की जनता ने सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है. इसलिए सीएम शिवराज झूठी घोषणाओं की बौछार कर रहे हैं. हर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की हालत खस्ता है. अब ये सरकार बहुत कम दिनों की मेहमान है.

  • मुख्यमंत्री शिवराज ने महिलाओं को 450 रूपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा तो कर दी लेकिन कहीं भी 450 रूपये में गैस सिलेंडर नहीं मिल रहा है।

    रक्षाबंधन के त्यौहार पर शिवराज का लाड़ली बहनों से यह छल निंदनीय है।

    शिवराज जी,
    सत्ता सेवा के लिये होती है, आपके क्रियाकलापों से लग रहा है…

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमलनाथ ने किया ट्वीट : कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा "मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी काठ की हांडी को बार-बार चढ़ाने की कोशिश कर रही है. 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज जी ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली थी, जिसका स्वागत मध्य प्रदेश की जनता ने पत्थर फेंककर किया था. जनता ने आशीर्वाद की जगह ऐसा अभिशाप दिया कि यात्रा को बीच रास्ते में ही बंद करना पड़ा था. इस बार दिल्ली के शाहों ने खुद ही यात्रा को पांच हिस्सों में बांटकर इसका पंचनामा कर दिया है. इस तरह यह आशीर्वाद यात्रा टुकड़े-टुकड़े यात्रा में बदल गई है और जनता जल्द ही इसे आशीर्वाद की जगह बर्बाद यात्रा में बदल देगी."

ये खबरें भी पढ़ें...

पीएम मोदी आएंगे भोपाल : बता दें कि मध्यप्रदेश में बीजेपी 3 सितंबर से जन आशीर्वाद यात्रा निकालने जा रही है. ये यात्रा 19 दिन तक चलेगी. खास बात ये है कि इस बार सीएम शिवराज सिंह चौहान को मुख्य चेहरा नहीं बनाया गया है. साल 2008 से लेकर 2018 तक जन आशीर्वाद यात्रा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर निकाली गई. इस बार यात्रा को अलग-अलग जोन में बांट दिया गया है. योजना के अनुसार मध्य प्रदेश में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा 210 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी. 10,643 किमी की यात्रा तय करेगी. 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आएंगे और कार्यकर्ताओं के महाकुंभ को संबोधित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.