भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बीजेपी से आए और पिछला चुनाव हार चुके उम्मीदवारों को भी मौका देगी. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में टिकट वितरण और चुनाव अभियान को लेकर करीब 3 घंटे तक मैराथन बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के अलावा ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव अभिषेक दत्त भी शामिल हुए. वह बैठक में लिए गए निर्णय की पूरी रिपोर्ट आलाकमान को सौंपेंगे. चुनाव समिति की बैठक में टिकट वितरण को लेकर क्राइटेरिया तय किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि स्थानीय कार्यकर्ता की सहमति से बीजेपी से पार्टी में शामिल हुए नेताओं को भी चुनाव मैदान में उतारा जाएगा. साथ ही 5000 से कम वोटो से हारने वाले और रिपोर्ट में बेहतर आने वाले उम्मीदवारों पर पार्टी फिर दांव लगा सकती है.
कमलनाथ बोले टिकट का क्राइटेरिया तय किया गया: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस चुनाव समिति और उसके बाद चुनाव अभियान समिति की बैठक करीब 3 घंटे तक चली. बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि "बैठक में टिकट वितरण के क्राइटेरिया को लेकर चर्चा की गई. इसमें तय किया गया कि उम्मीदवारों को टिकट किस आधार पर दिया जाए. कमलनाथ ने कहा कि बैठक में प्रत्याशियों के नाम को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई, लेकिन प्रत्याशी चयन का क्राइटेरिया क्या होगा, वह कितने बार हारा है, कितने वोटों से हारा है. इसको लेकर चर्चा की गई है."
हारे हुए प्रत्याशियों को भी मिलेगा टिकट: कमलनाथ ने कहा कि "हारे हुए प्रत्याशियों को टिकट नहीं दिया जाएगा. ऐसा कोई निर्णय बैठक में नहीं लिया गया. बैठक में हारी हुई सीटों और मौजूदा सीटों को लेकर चर्चा हुई है. उम्मीदवारों की सूची को लेकर कमलनाथ ने कहा कि सीटों को लेकर चर्चा की जा रही है, लेकिन बीजेपी ने सूची जारी कर दी. इसका मतलब यह नहीं कि कांग्रेस भी जल्दी अपनी सूची जारी कर दे. जब उचित होगा तभी सूची जारी की जाएगी." पार्टी के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि "बैठक में उम्मीदवारों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की चुनाव समिति द्वारा सीटों पर पैनल तैयार कर स्क्रीनिंग कमेटी को भेजे जाएंगे. काफी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं. जल्द ही स्क्रीनिंग कमेटी को यह नाम भेजे जाएंगे. उम्मीद है की पहली सूची जल्द ही आ जाएगी. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी से कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं को भी पार्टी चुनाव मैदान में उतार सकती है, हालांकि इसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी की सहमति ली जाएगी."
युवाओं के लिए अलग मेनिफेस्टो लेकर आएगी कांग्रेस: युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा कि बैठक में हमें निर्देश दिए गए हैं की युवाओं से जुड़े मुद्दे बेरोजगारी भ्रष्टाचार आदि तमाम मुद्दों को लेकर प्रदेश भारत में विधानसभा स्तर पर जोर-जोर से उठाना है. स्थानीय मुद्दों को भी पूरी प्रमुखता के साथ उठाया जाए. साथ ही बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने और वोटर लिस्ट को लेकर मजबूती से कम करने के निर्देश दिए गए हैं. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि युवाओं के लिए एक अलग से मेनिफेस्टो लेकर आया जाए, क्योंकि प्रदेश में युवाओं की एक बड़ी आबादी है, जिसके अपने अलग मुद्दे हैं.